Bigg Boss OTT 2 पूजा भट्ट ने कुछ ऐसी बाते कह दी की सभी घर वाले इमोशनल हो गए , उनकी दर्द भरी बातों को सुनकर घर वालो का दिल पसीज गया | पूजा भट्ट की बात को सुनते सुनते सभी की आँखे नम हो गयी , आइये जानते है ऐसा क्या कहा था पूजा भट्ट ने |

बिग बॉस ओटीटी 2 कुछ दिनों से लगातार काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, यह शो अपने आखिरी हफ्ते पर पहुंच चुका है| इस शो में अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो सभी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए फाइट कर रहे हैं |
मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री पूजा भट्ट अभी कुछ दिनों से बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं। दर्शक भी इस शो में उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। और उन्हें शो में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट भी माना जा रहा है।
अब वहीं पर उनके फैंस इसी शो के जरिए उन्हें और भी करीब से जानने लगे हैं। अक्सर उन्हें शो में अपनी टूटी हुई शादी के बार में बात करते हुए देखा जाता है।
हाल ही में एक एपिसोड में पूजा भट्ट ने उनकी टूटी शादी पर बात करते हुए देखा गया है, पूजा आगे यह बताती हैं कि ‘ शादी टूट जाने के बाद उन्होंने शराब का भी सहारा लिया था लेकिन, जब उन्हें शराब की बहुत ज्यादा लत लग गई तो उन्होंने उससे निकलना ही बेहतर समझा।
Bigg Boss OTT: क्या कहा पूजा भट्ट ने
मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में जिया शंकर के साथ बात करते हुए यह बताती हैं कि ‘जब उनका अपने पति से तलाक हुआ था तो उस वक्त वह उनकी जिदंगी का सबसे ज्यादा बुरा वक्त था।
उन्होंने कहा की तलाक के दर्द से बाहर आना उनके लिए बहुत मुश्किल था। पूजा ने यह भी बताया कि तलाक लेने का यह फैसला उनका ही था। *Bigg Boss OTT
उस शादी को वह आगे नहीं ले जा पा रही थीं और न ही वह उस रिश्ते में खुद से झूठ बोल पा रही थीं।’ एक्ट्रेस ने यह बात भी कही कि वह उनकी उस जिंदगी के साथ या तो कंफर्ट के साथ रह सकती थी याकि वह 11 साल की शादी को भी बचा सकती थी।
उन्होंने कहा कि उनके पति कोई बुरे व्यक्ति नहीं थे। उन्हें ऐसा भी महससू होने लगा था कि शायद उन्होंने खुद को कहीं पर खो दिया है। वह अपने आप को वापस पाना चाहती थीं। और फिर जब अचानक से शादी टूट गई जो किसी मौत से बिलकुलकम नहीं थी।
दरसल क्या है मामला
Bigg Boss OTT : जिया से बात करते हुए पूजा ने यह भी कहा कि तलाक लेने का फैसला पूरी तरह से सिर्फ उन्हीं का था | उन्होंने यह भी माना कि वह कभी शादी को आगे जारी नहीं रखना चाहती थीं, इस कारण उन्होंने फिर अलग होने का यह निर्णय लिया था|
पूजा भट्ट ने कहा की वह हमेशा से अपनी जिंदगी बहुत आराम से जीना पसंद करती थी और यही मुख्य वजह है कि उन्होंने अपने लगभग 10 से 11 साल के रिश्ते को भी नहीं बचाना चाहा था |
वह कहती है की मेरे पति बुरे व्यक्ति नहीं थे ,फिर भी मुझे लगता था कि इस शादी में मैंने खुद को कंही खो दिया है जो कि मुझे बिलकुल मंजूर नहीं था | तब मैं अपने आप को वापस पाना चाहती थी और फिर ये अपने जीवन का कड़ा फैसला भी किया | *Bigg Boss OTT
पूजा आगे कहती हैं कि उनके लिए यह 11 से 12 साल पुराना रिश्ता एक पल में ख़त्म करना बिल्कुल भी आसान नहीं था क्यूंकि सब कुछ इतना अचानक से हुआ, रिश्ता टूटने के बाद फिर मुझे मौत जैसा भी महसूस होने लगा था |
उन्होंने आगे यह कहा की लोग अक्सर आकर मेरे से पूछते थे कि क्या आप ठीक हैं? तो मैं हरदम सभी को हां में जवाब देती थी, लेकिन बाद में दर्द को छिपाने के लिए अकेले में छिपकर शराब पीती और धीरे-धीरे मुझे शराब की बहुत लत लग गई थी|
पूजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह कहा, ‘मैं अपने जीवन में तलाक के बाद खुद को आजाद करना चाहती थी, खो चुके खुद को ढूंढना चाहती थी, लेकिन जीवन का सच ये है कि इस चक्कर में मैंने खुद को एक बुरे दलदल में धकेल दिया था| वह पल मेरे जीवन का सबसे बुरा समय था| *Bigg Boss OTT
फिर उन्हें जब अपनी इस गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने खुद से ही इस समस्या से बाहर निकलने का एक रास्ता खोजा और कभी हार न मानने का फैसला किया|
पूजा ने अपनी बात को खत्म करते हुए आगे कहा की वह मेरी लाइफ का सबसे लोएस्ट फेज था फिर मैंने अपने आप को पूल के निचले हिस्से में धकेल दिया और अलग रास्ता बना लिया , खुद से कहा, ‘जी नहीं बॉस, मैं खुद को कभी नहीं छोड़ रही हूं और यह बहुत जरूरी भी है|
कब हुआ था तलाक
Bigg Boss OTT: आपको यह बता दें अभिनेत्री पूजा भट्ट ने 24 अगस्त 2003 में उन्होंने वीडियो जॉकी मनीष मखीजा संग शादी की थी। वह एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। हालांकि लगभग 11 साल समय साथ में बिताने के बाद फिर दोनों ने अलग होने का यह फैसला लिया। पूजा भट्ट और मनीष मखीजा की शादी लगभग 11 साल तक चली थी|
फिर 11 साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली , पूजा भट्ट ने तलाक के 9 साल बाद अपनी इस बात को काबूल किया था कि ये बड़ा फैसला भी उन्हीं का था और फिर जब रिश्ता टूटा तो पूजा बिखर सी गईं फिर वह खुद को समेटने के बजाय, दुख भुलाने के लिए शराब का सहारा ले लिया था | दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था और फिर दोनों अलग हो गए|
दरअसल, वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से उनकी जिंदगी के सबसे खराब पलों के बारे में सवाल किया. जवाब में कई लोगों ने करियर में अपने स्ट्रगल को सबसे बुरा वक्त बताया. सलमान के सामने किसी ने भी वहां अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस नहीं की. हालांकि, सवाल-जवाब के बाद पूजा ने जिया शंकर को बताया कि तलाक लेना उनकी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त में से एक था. *Bigg Boss OTT
दरअसल, वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से उनकी जिंदगी के सबसे खराब पलों के बारे में सवाल किया. जवाब में कई लोगों ने करियर में अपने स्ट्रगल को सबसे बुरा वक्त बताया. सलमान के सामने किसी ने भी वहां अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस नहीं की. हालांकि, सवाल-जवाब के बाद पूजा ने जिया शंकर को बताया कि तलाक लेना उनकी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त में से एक था.
यह भी पढ़ें:
Gadar 2 Movie Review: तारा सिंह के डायलॉग्स पर सीटिंयां बजाते दिखे फैंस गदर 2 का दिखा क्रेज
Murder Mystery Web Series: इन 5 महिला जासूसों की वेब सीरीज ने दुनियाभर में मचा डाली धूम, जाने नाम