[rank_math_breadcrumb]

Dream Girl 2 Release Date: आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज को तैयार, देखें खास बातचीत

Dream Girl 2 Release Date: आयुष्मान खुराना की Upcoming मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है , बातचीत के दौरान उन्होंने मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ के विषय में कुछ ख़ास बात कही है| तो आइये विस्तार से जानते है इसके बारे में 

Dream Girl 2 Release Date
Dream Girl 2 Release Date

जब से  ‘ड्रीम गर्ल 2’  के मेकर्स ने आयुष्मान खुराना के साथ इस मूवी का ऐलान किया था, तब से उनके फैन्स काफ़ी बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट 2019 में आया था, जो बहुत ही सुपरहिट रहा था।

जिसमे आयुष्मान खुराना को कॉलर पूजा के रोल में देखा गया था और वह काफी पसंद भी किया गया था। अब 1 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, लेकिन पहले मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज किया था। आपको बता दें इस फिल्म से अनन्या पांडे ने भी काम किया है।

Dream Girl 2 के इस टीजर में पूजा बने Ayushmann Khurrana साड़ी का पल्लू लहराते हुए और कातिलाना अदाएं में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार आयुष्मान खुराना, अब ड्रीम गर्ल पूजा बनकर क्या नई खुराफाती करने वाले हैं, और किसकी रातों की नींद और  चैन छिनने वाले हैं, यह देखने के लिए अब कम इंतजार करना होगा।

जैसा की आयुष्मान खुराना कुछ अलग सबेजक्ट की फिल्में के लिए जाने जाते हैं, उनकी यह पिछली फिल्म  ‘ड्रीम गर्ल’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही हिट रही थी| इस फिल्म के मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का नया प्रोमो वीडियो भी जारी किया था जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिये काफ़ी है |

दिलचस्प बात तो यह है कि मेकर्स ने इस बार फिल्म को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ रॉकी को भी कोलैबोरेट किया है| इस वीडियो में आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह के बीच हुई मजेदार बातचीत आपको यकीनन बहुत मजेदार लगेगी क्योंकि सभी लोगो की तरह रॉकिंग रॉकी भी पूजा से मिलने के लिए बहुत बेताब है|

पूजा ने की रॉकी के साथ मजेदार बात

इस फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एक नई वीडियो में पूजा ने एक दिलचस्प फोन कॉल के दौरान रॉकी के साथ कुछ मजेदार बात करती हुए दिख रही है| पूजा अपने कातिलाना अदाएं दिखा रही है और उनकी तारीफ करते हुए रॉकी कहता है की लाल साड़ी में तुम क्या जहर लग रही हो मेरी रानी, जानेमन, इस बात को सुनकर पूजा कहती है की मेरे पास एक ही है मैं नहीं दूंगी|

तो रॉकी कहता है की तुम्हरी साड़ी नहीं चाहिए यार बस तुम चाहिए| उसकी ट्रैफ में रॉकी कहता हुई की तुम चार साल के बाद आ रही हो वर्ल्ड कप हो क्या| इस बात पर पूजा हंसते हुए कहती है की वर्ल्ड कप का तो नहीं पता लेकिन मैं ट्रॉफी तो जरूर हूं|

Dream Girl 2 Release Date

Dream Girl 2  Date and Cast
Dream Girl 2 Release Date & Cast

इसके बाद में रॉकी कहता है की कब आ रही हो, इस पर पूजा कहती है की आज पूजा करती है ये ऐलान , पूजा एक त्योहार है, जो 25 को है इस बार| क्यंकि 25 अगस्त को यह फिल्म release हो रही है |

‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर फैन्स हुए बेसब्र

फिलहाल तो फिल्म के ट्रेलर ने ही फैन्स के बीच उनकी बेसब्री को बढ़ा दी है। वो ट्रेलर को देखने के बाद अब कमेंट कर रहे हैं कि “ अब और इंतजार नहीं हो रहा।

इस फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना लाल रंग की साड़ी पहनकर बलखाते हुए नजर आते हैं और फिर अपने पल्लू को लहराते हुए कंधे पर रखते हैं। हालांकि इस फिल्म में बंकि सभी ड्रीम गर्ल के करैक्टर भी शामिल है लेकिन एक्ट्रेस के लिए अनन्या पाण्डेय नजर आ रही है |

25 अगस्त को रिलीज होगी Dream Girl 2

इस बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है । इस बार फिल्म में आयुष्मान के ऑपोजिट में अनन्या पांडे को रखा गया हैं, जबकि पहले पार्ट में नुसरूत भरूचा नजर आई थीं।

उस फिल्म में आयुष्मान और नुसरत भरूचा की केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। और देखना यह होगा कि अनन्या पांडे के साथ अब आयुष्मान की जोड़ी कितना रंग दिखा पाती है।

यह भी पढ़ें:

Gadar 2 Movie Review: तारा सिंह के डायलॉग्स पर सीटिंयां बजाते दिखे फैंस गदर 2 का दिखा क्रेज

Rashmika Secret Wedding: नेशनल क्रश रश्मिका ने दिया फैंस को झटका, गुपचुप शादी का खोला राज़

Leave a Comment