E-Shram Card Benefits: सरकार दे रही है 2 लाख रुपए, जाने विस्तार से

E-Shram Card Benefits: केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लोगों के लिए E-Shram Card Online Portal की शुरुआत की गई  है। आपको बता दें इस पोर्टल को 26 अगस्त 2021 में लांच किया गया था। E-Shram Card Portal में Registration करके भारतीय मजदूर कई तरह के लाभ उठा सकते हैं, जिसके बारे में हमने आज यहाँ विस्तार से बताया है।

E-Shram Card Benefits

कब और कैसे मिलेगा 2 लाख (When and how to get 2 Lakhs)

भारत सरकार (Indian Government) के अधीन में आने वाली वेबसाइट मैं भारत में रहने वाले सभी मजदूर व श्रमिक रजिस्ट्रेशन (E-Shramik Registration) करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से E-Shram Card Registration Form 2022 भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

देश में करीब 38 करोड़ मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मिस्त्री से लेकर  छोटे विक्रेता, घरेलू कामगार, महिला, ट्रक चालक, मछुआरे, दूध विक्रेता, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, जैसे और कई असंगठित क्षेत्र में हैं | यह पोर्टल उन सभी के लिए बनायीं गयी है जहा सबको अलग अलग बर्ग में बांटा जायेगा उनके काम के आधार पर जिससे करोड़ों असंगठित कामगारों को अपनी नयी पहचान मिलेगी।

आपको बता दें E-Shram Card पोर्टल में देश के विभिन्न जगह से श्रमिकों ने Registration किया है, अब तक 15 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इसमें Registration किया है, ये योजना रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आती है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस पोर्टल पर अब तक 4 महीने में 15 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। आपको बता दें इस पोर्टल के द्वारा भारत में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का डेटाबेस बनाया जा रहा है जिसके मदद से उन लोगों को कई तरह के सहायता मिलेगी सरकार से।

E-Shram Card Benefits

E-Shram card Benifit

असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा कर कई तरह के लाभ उठा सकते हैं, इससे आपको एक्सीडेंटल इंश्योरेंस 200000 का दिया मिलेगा, इसके अलावा रोजगारों को राष्ट्रीय पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और अटल पेंशन योजना सहित कई अन्य योजना का लाभ मिलेगा।

कौन-कौन यह कार्ड अप्लाई कर सकता है (Who can apply for this Card)

आपकी जानकारी के लिए बता दें आपकी उम्र 18 से 59 साल होनी चाहिए, अगर आप टैक्स भरते हो तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते इतना ही नहीं अगर ईपीएफ ईएसआईसी का भी आप अगर सदस्य है तो भी इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।

श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले श्रमिक 

  • छोटे और सीमांत किसान 
  • निर्माण श्रमिक 
  • कृषि मजदूर 
  • पशुपालन श्रमिक 
  • मछुआरे 
  • रोड साइड में स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति 
  • सभी असंगठित क्षेत्र में लगे अन्य श्रमिक 

श्रम कार्ड के लिए पात्रता (E-Shram Card Eligibility)

  • आपको मूल रूप से भारत का नागरिक होना होगा 
  • आप इनकम टैक्स ना भरते हो 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए 
  • आपके पास आधार कार्ड होना होगा 
  • किसी भी सरकारी बैंक के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए 

श्रम कार्ड धारकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिनमें से एक है पेंशन योजना, पेंशन योजना के तहत श्रम कार्ड धारकों को 60 साल के बाद 3000 का पेंशन दिया जाता है और अगर किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके पत्नी को आधा पेंशन दिया जाता है 3000 का।

श्रम पोर्टल बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में सहायता मिलेगी सरकार को, इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से सामाजिक योजनाओं का एकीकरण भी किया जाएगा तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रम कार्ड धारकों का डेटाबेस भी निर्माण होगा। 

E-Shram Card पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

E-Shram Card Registration

Step 1: सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करना है, आपके सामने एक Registration Form ओपन होगा जिसमें आप अपने Aadhar Card से लिंक Mobile No. को देंगे और Verification Code भरेंगे।

Step 3: इसके तुरंत बाद ही आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP Box में भरना होगा।

Step 4: इसके बाद आप E-Shram Card पोर्टल में Register के विकल्प पर Click करेंगे और जरूरी दस्तावेज Upload करेंगे, और Submit बटन पर Click करेंगे।

Step 5: Registration के लिए आपको Aadhar Card, Ration card, Photo, Bank Account डिटेल्स की ज़रूरत पड़ेगी इसके बाद आपको 12 डिजिट का एक Universal Account Number दिया जाएगा, जिसे आपको याद रखना होगा।

E Shram Card के नुकसान – ई-श्रमिक कार्ड से किसे होगा नुकसान?

E Shram Card Nuksan

वैसे तो ये योजना सिर्फ और सिर्फ लाभ पहुचाने के लोए ही लायी गयी है लेकिन जो Students लोग है या जो पहले से नौकरी कर रहे हैं और जिनका EPFO या ESIC कार्ड भी बना है और अगर ऐसे लोग अपना ई- श्रमिक कार्ड बनवाते हैं तो उन्हें जरूर आगे चलकर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

आपको घबराने की जरूरत नही है हम पूरी लिस्ट लेकर आये हैं कि कौन-कौन से नुकसान होने की संभावनाएं रहेंगी।

कौन-कौन से नुकसान होने की संभावना? (What are the chances of Deficit)

आपको निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है :

  • आपको नौकरी मिलने में समस्या हो सकती है
  • नौकरी मिलने के बाद PF का पैसा निकलने में समस्या.
  • EPFO में पहले से पड़े पैसे को निकालने में दिक्कत.
  • ESIC कार्ड का इस्तेमाल करने में भी हो सकती है समस्या

वैसे आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि ये समस्यायें हमेशा की लिए नहीं रहने वाली हैं और इन दिक़्क़तों का आपको सामना करना पड़ेगा ही पड़ेगा ऐसा भी नही है।

लेकिन फिर भी आपको एहतियात बरतना चाहिए और अगर आप Students हैं या किसी Private Sector में नौकरी कर रहे हैं तो आप E-SHRAM CARD न ही बनवाएं तो बेहतर होगा।

और भी जाने:

Avatar

Leave a Comment

close