Gadar 2 Movie Review: तारा सिंह के डायलॉग्स पर सीटिंयां बजाते दिखे फैंस गदर 2 का दिखा क्रेज

Gadar 2 Movie Review

Gadar 2 Movie Review: 24 साल बाद जब ग़दर 2 दर्शकों के बीच आई तो इसका रिएक्शन बहुत ही अलग था , इस फिल्म को देखकर लोगो की यह प्रतिक्रिया देखने मिली| और सिनेमा घरो में आते ही इस फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई की जानकार आप भी हैरान हो जायेंगे तो , आइये जानते है की कितनी सीटिंयां और तालिया जीती है इस फिल्म ने 

Gadar 2 Movie Review
Gadar 2 Movie Review

बहुत लम्बे समय के इन्तेजार के बाद आखिरकार ग़दर 2 सिनेमाघरों में आ ही गई ,बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 आज देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है| इस फिल्म का इंतेजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे, गदर 2 अनिल शर्मा के द्वारा निर्देशित 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है|

इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का तो अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका को फिर से  दोहराया है | ग़दर एक प्रेम कथा में जो हुआ था उसके 24 साल बाद से इसकी कहानी को दिखाया गया है। इसके गाने पहले ही काफी ब्लॉकबस्टर साबित हो चुके हैं , फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इसका क्रेज सिनेमाघरों के बाहर देखने को मिला है|

‘गदर 2’ फिल्म में दिखाया गया है की तारा सिंह और उनका बेटा जीते पिछले 22 सालों से भारत में बहुत खुशी से रह रहे हैं, लेकिन फिर तारा सिंह अपने अगवा हुए बेटे को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है|

सनी ने इस फिल्म में काफी दमदार भाषा और एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर तगड़ा अभिनय किया है , अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और पहले ही दिन लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की है| अधिकांश रिपोर्टों के अनुसार अभी तक 2.7 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है|

Gadar 2 Movie Review

Gadar 2 Movie Review:गदर 2‘ फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, 2001 में जहां निर्माताओं ने छोड़ा था|  22 साल बाद बनी इस कहानी की अगली कड़ी थोडा खुद को कठिन स्थिति से जूझती है , क्यूंकि अगर जीते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता और वह अपने माता-पिता से निरंतर बात करता रहता , तो वह इतनी बड़ी मुश्किल में कभी नहीं फंसता|

तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना के साथ रहते है, दोनों में आज भी उतना ही प्यार हैं और ‘गदर 2’ के निर्माताओं ने वही शुरू से ही पुरानी यादों से जोड़ कर रखा है|  तारा सिंह गदर एक प्रेम कथा में बड़े देशभक्त थे और अब वे ग़दर 2 में भी देशभक्त हैं|

इस फिल्म में वह अब भारत में रहते है, लेकिन पाकिस्तान में अभी भी उनका एक दुश्मन है जिसका नाम हामिद इकबाल है | सनी देओल अब 65 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन ‘गदर 2’ फिल्म में उनका अभिनय काफी सराहनीय है|

उनमें अभी भी वही ऊर्जा, स्वैग देखने को मिलता है और उनकी प्रसिद्ध ‘ऐई’ वाली चीख है जो पूरी सेना को भी रोक देती है| तारा सिंह एक आइकन करेक्टर हैं और सनी देओल ने अपनी अभिनय क्षमता से एक बार फिर इसे साबित कर दिया है|

Gadar 2 Online Leak फिल्म हुई ऑनलाइन लीक 

Gadar 2 Movie Review: गदर 2 को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए और देखने के लिए रिलीज के दिन ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गयी है| इस फिल्म को मुफ्त में देखने और डाउनलोड करने के लिए एचडी वर्जन में ऑनलाइन लीक हुई है |

गदर 2 कई टोरेंट वेब साइट्स जैसे की तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ अन्य कई प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है| लीक होने के कारण से गदर 2 के पहले दिन और ओपनिंग वीकेंड बॉक्स के ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है|

यह कोई पहली बार नहीं है कि बड़ी फिल्म रिलीज होने से पहले या उसी दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई हो| क्यूंकि जेलर रिलीज के एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और ऐसा ही कुछ शाहरुख़ खान की फिल्म पठान जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के साथ भी होता रहता है| *Gadar 2 Movie Review

लेकिन हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि वे इन पायरेसी साइटों से फिल्म या किसी भी प्रकार की सामग्री न देखें, न किसी को देखने की सलाह दें| आप केवल सिनेमाघरों या उस फिल्म के अधिकृत ओटीटी प्लेटफार्मों पर ही नई फिल्म को देखें, क्यूंकि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक दंडनीय कार्य और अपराध है वरना इसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है |

Conclusion

Gadar 2 Movie Review: ‘गदर 2’ की रिलीज होने के बाद से फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया है, 11 अगस्त से यह फिल्म सभी सिनेमाघरों में लगी है| फिल्म ने बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की है , मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो ये बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है|

साल 2001 में विशाल सफलता के बाद, ‘गदर 2’ बहुत उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में दर्शको के बीच आई है| अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे अभिनेता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं| ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनी इस फिल्म में सफल परिणाम के लिए आवश्यक सभी किरदार मौजूद है|

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss oTT में पूजा भट्ट ने कह दिया यह बात, जिससे सुन सब हुए Emotional, जाने क्या है वजह

Murder Mystery Web Series: इन 5 महिला जासूसों की वेब सीरीज ने दुनियाभर में मचा डाली धूम, जाने नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *