Indian Army Canteen Recruitment: सेना में कैंटीन भर्ती, 10वी पास भी कर सकते हैं आवेदन

Indian Army Canteen Recruitment 2022: भारतीय सेना में कैंटीन भर्ती को लेकर युवाओं में एक नए जोश की लहर आ गई है। 2022 की इस सेना भर्ती में देश के सभी प्रदेशों के युवा आवेदन कर सकते हैं। आर्मी कैंटीन भर्ती में लड़के और लड़कियां दोनो ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक मात्र 10वी पास होना चाहिए। सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंडियन आर्मी कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ कर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Indian Army Canteen Recruitment 2022

Indian Army Canteen Recruitment

भारतीय सेना की कैंटीन भर्ती 2022 हेतु सेना जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी। सभी योग्य आवेदक ( महिला एवं पुरुष) जो इंडियन आर्मी कैंटीन भर्ती 2022 में शामिल होना चाहता है वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

भारतीय सेना कैंटीन भर्ती 2022 शिक्षा योग्यता (Indian Army Canteen Recruitment 2022 Education Qualifications)

जो भी अभ्यार्थी भारतीय सेना (Indian Army) की कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Canteen Recruitment 2022) में भर्ती होने के इच्छुक हैं वे पहले अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Education Qualification) निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान से पढ़कर चेक कर सकते हैं –

  • भारतीय सेना कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Indian Army Canteen Recruitment 2022) के उम्मीदवारों को 10वी पास होना अनिवार्य है।
  • किसी सरकारी संस्थान/बोर्ड या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

भारतीय सेना कैंटीन भर्ती 2022 आयु सीमा (Indian Army Canteen Recruitment 2022 Age Limit)

भारतीय थल सेना की कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Indian Army Canteen Recruitment 2022) में कुछ आयु निर्धारण की शर्तें रखी गई हैं। जिसके अंतर्गत जो उम्मीदवार इस आयु सीमा की शर्तों को पूरा करता होगा उसी को इंडियन आर्मी कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 में भाग दिया जायेगा । इंडियन आर्मी कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 की आयु सीमा की शर्तें निम्नलिखित हैं –

  • सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष तक हो मान्य है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
  • विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को 8 वर्ष की छूट है।
  • Ex Serviceman के लिए 3 वर्ष की छूट है।

भारतीय सेना कैंटीन भर्ती 2022 शारीरिक योग्यता (Indian Army Canteen Recruitment 2022 Physical Eligibility)

भारतीय सेना में कैंटीन भर्ती प्रक्रिया 2022 (Indian Army Canteen Bharti 2022) की शारीरिक दक्षता एवं दौड़, चिन अप्स, उठक बैठक आदि प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक बिंदु निम्न हैं –

  • लम्बाई – 166 सेमी
  • सीना (साधारण) – 83 सेमी
  • सीना (फूलने पर) -87 सेमी
  • चिन अप्स – 08
  • दौड़ – 5 किलोमीटर ( 24 मिनट में )

Exam Center Army Canteen Vacancy 2022

Job Location & Exam Center:-

  • All over in India

Canteen Salary (Pay Scale):-

  • Salary: 9,300- to 44,900/- Per Month

Application Form Fee:-

  • General/OBC/EWS Candidate Application Fee: 100/-
  • SC/ ST Female Candidate Application Fee: FREE

Army Canteen Age Limit:-

  • Candidates age limit should be 18 years to 25 years.
  • Age on Date: 01 May 2022
  • Age Relaxation:- SC/ST/OBC Candidate Relaxation as per government rule regulation
  • SC/ST-05 Year, OBC- 03 Year.

Indian ARMY Canteen Recruitment 2022 Selection Process 

  1. Written Exam
  2. Physical Test
  3. Medical Examination
  4. Document Verification
  5. Merit List

भारतीय सेना कैंटीन भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया (Indian Army Canteen Recruitment 2022 Apply Process)

भारतीय थल सेना में ऑनलाइन आवेदन प्रणाली को शुरू कर दिया गया है। भारतीय सेना कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Indian Army Canteen Recruitment) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण हैं :

Step 1: सर्वप्रथम भारतीय सेना को ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) को ओपन करें।

Step 2: पेज पर इंडियन आर्मी कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Indian Army Canteen Recruitment 2022) पर क्लिक करे।

Step 3: इंडियन आर्मी कैंटीन रिक्रूटमेंट 2022 (Indian Army Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन खुल जायेगा इस नोटिफिकेशन को पढ़कर नीचे Continue पर क्लिक कर दे।

Step 4: अपनी पर्सनल information को fill करके Next पर क्लिक करें।

Step 5: अब इसमें अपनी एजुकेशन (Education) क्विलिफिकेशन (Qualification) को ध्यान से भरने के बाद Save and Next पर क्लिक करें।

Step 6: इस पेज में अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर (Photo and Signature) को उचित साइज KB में सेट करके अपलोड कर दें।

Step 7: इसके बाद Continue to Payment पर क्लिक करें और अपना भुगतान Net banking, UPI, Debit Card आदि के माध्यम से कर दे।

Step 8: पेमेंट होने के बाद आपका फार्म फाइनल सबमिट हो जायेगा और इसका प्रिंट आउट जरूर निकल लें।

Syllabus & Exam Pattern Army Canteen

The written test’s question papers will have both English and Hindi on them.

Exam time limit is 90 minutes.

SubjectsNo. of Ques.Max Marks
General Intelligence & Reasoning2525
General Awareness2525
General English/Hindi2525
Numerical Aptitude2525

Also check:

FAQs – Indian Army Canteen Recruitment 2022

Q 1: Who May Enter The Army Canteen?

A 1: According to Army Order AO 32/84, former service members and their families as well as former members of the armed forces with at least five years of service are eligible to use the CSD (I) Canteen facilities present in units and establishments. The CSD facilities are also available to Cadets and Recruits who were boarded out due to medical reasons.

Q 2: What Is The Discount For The Army Canteen?

A 2: All products are offered for less money—at least 15% less than the going rate. So, the CSD military canteen will give priority to whatever is needed.

Q 3: What Advantages Does The Army Canteen Offer?

A 3: Army Canteen or CSD (Canteen Stores Department) sells discounted products to military troops. These goods include groceries, alcohol, medicines, and other things. In reality, the Army Canteen offers discounted prices for buying an automobile.

Q 4: Can NCC Cadets Use The Army Canteen?

A 4: In accordance with Army HQ Letter No. 70846/Q/CAN/Vol – III dated June 27, 1966, as amended, and Army HQ Letter No. A/66622/111/Q/CAN dated April 3, 1973, ANOS and NCC Cadets are permitted to use the Canteen (only grocery) while they are on the strength of NCC.

2 thoughts on “Indian Army Canteen Recruitment: सेना में कैंटीन भर्ती, 10वी पास भी कर सकते हैं आवेदन”

Leave a Comment