Maharashtra Swadhar Yojana 2022: सरकार ने छात्रों को 51,000 रुपये प्रति वर्ष देने का फैसला लिया , जल्दी करें आवेदन

Maharashtra Swadhar Yojana 2022: साथियों महाराष्ट्र राज्य के अनुसूचित जाति (SC) और नव बौद्ध जाति के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। महाराष्ट्र सरकार SC और नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों के लिए Maharashtra Swadhar Yojana 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने छात्रों को 51,000 रुपये प्रति वर्ष देने का फैसला लिया है।

इस स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana 2022) का लाभ उन्ही छात्रों को मिलेगा जो कक्षा 10वी, 12वी या किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत है।

Maharashtra Swadhar Yojana 2022

Maharashtra Swadhar Yojana

ऐसे छात्रों के लिए महाराष्ट्र सरकार उनकी बोर्डिंग की व्यवस्था या होस्टल की व्यवस्था, और जो छात्र मेडिकल या इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में अध्ययनरत है उनके लिए 5,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाने की व्यवस्था है। इस तरह से कुल मिलाकर 51,000 रुपये दिया जाएगा।

जिन छात्रों को पात्र होते हुए भी होस्टल की सुविधा नही मिल पाई है उन छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है। महाराष्ट्र की स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana 2022) के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्राप्त कराना है जिससे वे शिक्षा की दौड़ में पीछे न रह जाएँ। इससे उन्हें भी प्रोत्साहन मिलेगा और उनका भविष्य बी उज्ज्वल होगा।

Maharashtra Swadhar Yojana 2022 – Overview

योजना का नाममहाराष्ट्र स्वाधार योजना 2022
विभाग का नाममहाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग
शुरआत की गईराज्य सरकार , महाराष्ट्र
योजना का लाभआर्थिक सहायता
लाभार्थीमहाराष्ट्र प्रदेश के छात्र
योजना का प्रकारसरकारी योजना
आधिकारिक लिंकhttps://sjsa.maharashtra.gov.in/

Maharashtra Swadhar Yojna की पात्रता के मानदंड क्या-क्या हैं?

इस योजना (Maharashtra Swadhar Yojana 2022) का लाभ उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगा जो महाराष्ट्र के स्थायी निवासी हैं। और भी कई मानदंड हैं जो कि निम्नलिखित हैं :-

  • छात्र के परिवार की सालाना इनकम 2,50,000 / से अधिक नही होनी चाहिए
  • 10वी या 12वी के बाद छात्र द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
  • बैंक खाता जो कि आधार से लिंक होना चाहिए
  • छात्र का पिछली कक्षा में 60% अंक होना अनिवार्य है
  • शारिरिक रूप से असमर्थ छात्र को उसकी पिछली कक्षा में 40% अंक होना अनिवार्य है
सुविधा (Facility)व्यय (Expenses)
बोर्डिंग सुविधा (Boarding Facility)28,000/-
लॉजिंग सुविधाएं (Lodging Facilities)15,000/-
विविध व्यय (Miscellaneous Expenses)8,000/-
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र5,000/- (अतिरिक्त)
अन्य शाखाएं (Other Branches)2,000/- (अतिरिक्त)
कुल (Total)51,000/-

Maharashtra Swadhar Yojana – Scholarship Amount

खर्चाचा तपशीलमुंबई शहर, नवी मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, पुणे, पिंपरी-चिंचव, नागपूर या ठिकाणी शिकणाऱ्या विद्यार्थ्यांसाठीमहसूल विभागीय शहर व  ‘क’ वर्ग मनपा शहरात शिकणाऱ्या विद्यार्थ्यांसाठीउर्वरित शहरात उच्च शिक्षण घेणाऱ्या  विद्यार्थ्यांसाठी
भोजन भत्ता32000/- रु.28000/- रु.25000/- रु.
निवास भत्ता20000/- रुपये15000/- रुपये12000/- रुपये
निर्वाह भत्ता 8000 रु.8000/- रु.6000/- रु.
एकूण वार्षिक अनुदान स्वाधार योजना60000/- रुपये51000/-रुपये43000/- रुपये

Eligibility for Maharashtra Swadhar Yojana

महाराष्ट्र स्वाधार योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आपको भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आपकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यदि यह एक स्नातक डिग्री कार्यक्रम है या महाराष्ट्रीय सीमाओं के भीतर स्थित राज्य विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में किसी भी विषय में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए 500 हजार के विपरीत 1 मिलियन रुपये है।
  • केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र ही पात्र हैं।
  • महाराष्ट्र स्वाधार योजना केवल उन छात्रों के लिए है जिनके पिछले पाठ्यक्रम में 60% या अधिक अंक हैं।
  • वर्तमान समय में आवेदकों के पास सफल परीक्षा ग्रेड का 40 प्रतिशत होना चाहिए।

Maharashtra Swadhar Yojana में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस Maharashtra Swadhar Yojana में आवेदन करने के लिए छात्र के पास निम्न दस्तावेज पहले से ही तैयार होने चाहिए :-

  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अंकपत्र ( 10वी, 12वी या डिप्लोमा आदि)
  • निवाश प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक पासबुक

Maharashtra Swadhar Yojna के लिए आवेदन की प्रक्रिया

जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस Maharashtra Swadhar Yojana का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें आगे बताये गए अनुसार प्रक्रिया को फॉलो करना है।

इसके लिए सबसे पहले आपको स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana) की official website पर जाना होगा। वह आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर ही आपको Swadhar Yojana PDF का विकल्प मिलेगा जिसपे क्लिक करने पर आपको फॉर्म का PDF मिल जाएगा। नजदीकी साइबर कैफे से आपको इस Form का प्रिंटआउट निकलवा लेना है।

फॉर्म को सतर्कता से भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर देना है। उसके बाद इस फॉर्म को समाज कल्याण कार्यालय में जाकर जमा कर देना है। इस तरह से आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब आप महाराष्ट्र सरकार की स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana) का लाभ उठाने के दावेदार हो गए हैं।

Official portalClick here
UPPSC HomeClick here

और भी जाने:

Laxmi Kant

Laxmi Kant is a highly respected name in Indian government circles. He is related to several teachers and has privileged access to government results and updates on exams and recruitments Read More

Leave a Comment

close