मात्र 1 लाख रूपये देकर घर ला सकते है 30 Kmph के दमदार माइलेज वाली Maruti Swift Top Model, इसके फीचर्स जानकार आप भी हैरान हो जायेंगे | आइये जानते है Maruti Swift के बारे में विस्तार से –
भारत में Maruti की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो के अलावा Maruti Swift भी है। Maruti Swift अपने शानदार लुक, दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज की वजह से लोगों के दिलो में राज करती है। ऑल्टो के मुकाबले इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है, ऐसे में लोग स्विफ्ट खरीदने पर ही ज्यादा जोर देते हैं।
आप भी इन दिनों कोई अच्छी कार अगर फाइनैंस करवा कर लेना चाहते हैं तो हम आपको Maruti Swift के बेस मॉडल और टॉप सेलिंग मॉडल मारुति स्विफ्ट एलक्सआई और स्विफ्ट वीएक्सआई पर बड़ी आसानी से मिलने वाले कार लोन, डाउन पेमेंट, EMI और ब्याज दर के बारे में बताएँगे।
Maruti Swift भारत में सबसे ज्यदा लोकप्रिय कारों में से एक है, जुलाई महीने में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है| जिसने बलेनो और वैगनआर जैसी शानदार कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
Maruti Swift का यह स्टाइलिश डिज़ाइन, शानदार माइलेज, और बेहतरीन फीचर्स के लिए ही पसंद किया जाता है, मारुति स्विफ्ट की कीमत लगभग 6 लाख रूपए से लेकर 9.03 लाख रुपये तक है।
Maruti Swift Top Model दमदार इंजन और शानदार माइलेज
Maruti Swift में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन जो 90PS और 113Nm टार्क generate करता है, जिसमे 5-स्पीड manual transmission और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलते है, इस कार का माइलेज भी शानदार है| पेट्रोल मोड में लगभग 22 Kmpl और CNG मोड में 30.90km/kg की दमदार माइलेज देती है।
Maruti Swift के टॉप क्लास फीचर्स
Maruti Swift Top Model में फीचर्स भी शानदार मिलते हैं, इसमें 7 इंच का बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, और LED डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स जैसे अन्य features मिलते है जो इसे शानदार बनाते है |
मारुति स्विफ्ट में अन्य मॉडल के साथ आती है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है, इसलिए आपको EMI और down payment भी इसके अनुसार ही होगी | यदि आप Maruti Swift को खरीदना चाहते हैं, तो आपको निकटतम किसी भी मारुति स्विफ्ट डीलर से संपर्क करके EMI की पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
Maruti Swift के फाइनेंस की जानकारी
Maruti Swift Top Model: अगर आप Maruti Swift के इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसका टॉप मॉडल Swift ZXI Plus DT AMT हैं, इसकी डाउनपेमेंट और EMI के बारे में बात करें तो यह मॉडल दिल्ली में ऑन-रोड 10.20 लाख रुपये तक का मिलेगा|
और आप 1 लाख रुपये तक का डाउनपेमेंट देकर इसे घर ला सकते हैं, इसके लोन प्लान की बात करें तो अगर 5 साल के लिए लेते हैं और बैंक की ब्याज दर 9 फीसदी है तो यह आपको 19,098 रुपये की EMI देनी होगी | हालांकि इसकी लोन अवधि और डाउन पेमेंट की राशि आप अपने हिसाब से खुद चुन सकते हैं।
Maruti Swift Car Loan,डाउनपेमेंट और EMI Details
Maruti Swift के बेस मॉडल Maruti Swift LXI की कीमत लगभग 5.92 लाख रुपये है। आप अगर स्विफ्ट के बेस मॉडल पर 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो 9.8% इंट्रेस्ट रेट में आपको लगभग 5,49,740 रुपये का कार लोन लेना होगा।
और 5 साल तक के लिए हर महीने लगभग 11,626 रुपये की EMI भी देनी होगी। Maruti Swift के बेस मॉडल को अगर आप फाइनैंस करते है तो आपको 5 साल में लगभग 1.48 लाख रुपये तक ब्याज देना होगा। Maruti Swift के टॉप सेलिंग मॉडल Maruti Swift VXI की कीमत लगभग 6.82 लाख रुपये है।
अगर आप स्विफ्ट VXI को 1लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 6,66,264 रुपये तक का कार लोन लेना होगा और फिर उसमे 9.8 % ब्याज दर अगले 5 साल तक देना होगा जिसमे हर महीने 14,091 रुपये EMI जमा करना होगा। स्विफ्ट के इस मॉडल को अगर आप फाइनैंस करवाते है तो आपको 5 साल में करीब 1.80 लाख रुपये तक का ब्याज लग देना होगा।
Maruti Swift की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू
Maruti Swift Top Model: Maruti Swift भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में मिलती है, जिनकी कीमत लगभग 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये तक की है।
इस पॉपुलर कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 88.5 BHP तक की पावर जेनरेट कर सकती है। यह 5 सीटर के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। कंपनी का यह दावा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज लगभग 23.76 kmpl तक की है।
अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं:-
यह भी पढ़ें:
अगले महीने लॉन्च होने जा रही है Tata NEXON Facelift 2023 , मिलने वाले है ये गजब के फीचर्स
Mahindra Scorpio N: Tata की नींदे हराम करने आई Mahindra की यह धाकड़ कार, डैशिंग लुक और अट्रैक्टिव फीचर्स से कर रही दीवाना, देखें कीमत