[rank_math_breadcrumb]

Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी

Maruti’s 5.51 lakh price and 34 mileage: 2023 में अभी तक मारुती सुजुकी की मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है ,5.51 लाख रुपये से लेकर 7.30 लाख रुपये में बिकने वाली मारुति वैगनआर , इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ अपडेट होता रहता है | तो चलिए जानते हैं वैगनआर की खास-

Maruti WagonR : Indian Automobile मार्केट में कुछ ऐसी भी कारे मौजूद हैं इसको टक्कर देने वाली आजतक कोई दूसरी कार अभी तक नहीं आई है | ऐसी ही WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की है. यह वो कार है जो भारतीय बाजार में लगभग 20 साल से लगातार टॉप सेलिंग कारों में से एक है| 

Maruti’s 5.51 lakh price and 34 mileage

फैमिली कार की यदि बात करे तो सबसे पहले कार में वैगनआर का नाम आता है और लोगो की यह पहली पसंद काफी लम्बे समय से है | दरअसल आज हम वैगनआर की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसकी नई मॉडल  पर जबर्दस्त डिस्काउंट मारुती कंपनी ऑफर कर रही है| आपको बता दें की  5.55 लाख रुपये से शुरू होने वाली वैगनआर में दो इंजन ऑप्‍शन और CNG वेरिएंट मिलता है | बात करे सीएनजी इंजन कार की तो कंपनी 34 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज क्लेम करती है|

यह भी देखें:

Maruti WagonR के शानदार फीचर्स

Maruti's 5.51 Lakh Price And 34 Mileage

Maruti Suzuki WagonR में दो इंजन ऑप्शन- 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल में आती है , इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में भी मिलते है साथ ही CNG वेरिएंट में भी आते हैं, लेकिन सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही आपको मिलता है , मारुति सुजुकी वैगनआर में  Android ऑटो, Apple कारप्ले, Touchscreen  इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, Dual front Airbag (स्टैंडर्ड), Rear parking sensor और Hill hold Assistant जैसे अन्य कई फीचर्स मिलते हैं|

कितना है डिस्काउंट

Maruti Suzuki WagonR मात्र जुलाई के लिए वैगनआर पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा , कार के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है वहीं पर बात करे तो  कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कंपनी 15 हजार तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक  का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है| वैगनआर कार में चार वेरिएंट भी कंपनी दे रही है| जिसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ bhi शामिल हैं और कंपनी कार में 1.0 और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी ऑफर करती है|

Maruti WagonR की कीमतें (एक्स शोरूम)—

Maruti's 5.51 Lakh Price And 34 Mileage
ModelsPrice (Ex Showroom)
Maruti Suzuki WagonR Tour H35,51,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR LXI 1.0L5,54,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR VXI 1.0L5,99,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR ZXI 1.2L6,28,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR Tour H3 CNG 6,41,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR LXI CNG  1.0L6,54,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR ZXI+ 1.2L6,75,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonR ZXI AGS 1.2L6,83,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR VXI CNG 1.0L 6,89,500 रुपये
Maruti Suzuki WagonRZXI+ AGS 1.2L  7,30,500 रुपये

Leave a Comment