Pashu Kisan Credit Card: पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान भाई अधिकतम 3 लाख का लोन issue करा सकते हैं। बता दूँ की आपको इस क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.6 लाख तक के लोन के लिए कोई गारंटी नही देनी होगी। सरकार ने 2022 तक किसान भाइयों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य की प्रप्ति के लिए कई तरह की योजनाएं भी लागू की है जिसका किसानों को लाभ भी मिल रहा है।
दोस्तों! इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया है। इस क्रेडिट कार्ड के तहत भारी मात्रा में, किसानों को लाभ पहुचाने के लिए, ऋण देने का प्रावधान किया गया है।
Table of Contents
किस पशु के लिए कितना मिलेगा ऋण?
- जैसा कि यह योजना सिर्फ किसानों के लिए है तो जिनके पास गाय-भैंस या भेड़-बकरी है उन्हें ही ऋण मिलेगा।
- यदि आपके पास गाय है तो आपको 40,783₹ प्रति गाय का ऋण मिलेगा।
- भैंस के लिए 60,249₹ प्रति भैंस का ऋण मिलेगा।
- वही यदि आपके पास भेड़-बकरी है तो आपको 4,063₹ प्रति भेड़-बकरी का ऋण मिलेगा। और अगर मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) है तो इसके लिए आपको 720₹ प्रति मुर्गी का ऋण मिलेगा।
- साथियों! यह ऋण आपको 6 किस्तों में दिया जाएगा जिसका भुगतान आपको 1 साल के अंतराल में 4% व्याज डर के साथ करना पड़ेगा। जिस दिन आपको पहली किस्त मिलेगी उसी दिन से ही यह ब्याज लगना शुरू हो जाएगा।
कौन-कौन ले सकता है लाभ ?
सभी इस Pashu Kisan Credit Card का लाभ नही ले सकते। इसके लिए आपको हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी है।
कितना होगा ब्याज ?
साथियों आपको ऋण लेने के बाद 4% का ब्याज देना होगा। केंद सरकार ने 3% की छूट अपनी तरफ से देने का प्रावधान किया है। आप अधिकतम 3 लाख तक का ऋण पास करा सकते हैं।
कौन से दस्तावेज हैं जरूरी ?
पशुपालक का हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। साथ ही आवेदक का
कैसे करें आवेदन ?
हरियाणा के जो भी पशुपालक भाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण लेना चाहते हैं उन्हें अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना है और वही पे आवेदन भी करना है। इसके लिए कोई Online प्रक्रिया नही है। बैंक जाते समय अपने सभी दस्तावेज, जो कि हमने ऊपर बताया है, को साथ मे लेकर जाएं। बैंक से आपको आवेदन फॉर्म लेकर उसे सावधानी पूर्वक भरना है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी भी करानी होगी। KYC के लिए भी वही दस्तावेज लगेंगे। आपकी KYC और आवेदन फॉर्म सत्यापन होने के बाद बैंक की तरफ से 1 महीने के बाद पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर आदि होना जरूरी है।
और भी जाने:
- UP Free Smartphone Tablet Yojana: क्या सरकार दे रही है विद्यार्थियों को Smartphone/Tablet के बदले बैंक खाते में 12,000? यहां जाने सच्चाई
- UP Free Smartphone-Tablet Yojana: आचार संहिता के कारण नही मिलेगा लाभ
- Kisan Ghar Yojana: बैंक ऑफ इंडिया किसानों को 50 लाख तक का होम लोन दे रही है, देखें
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: फसल के लिए बीमा करवा रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन