PM SVANIDHI YOJANA: सरकार देगी खाते में 10 हजार रुपये, करना होगा यह काम

PM SVANIDHI YOJANA: सरकार देगी खाते में 10 हजार रुपये, करना होगा यह काम

PM SVANIDHI YOJANA: भारत में बेरोजगारी (Unemployment) की समस्या बहुत है इसलिए आम आदमी रोजगार की तलाश में कोई न कोई छोटा व्यवसाय (Business) पकड़ लेता हूं जिससे उसकी आमदनी (Income) का स्त्रोत बन जाता है। देश मे कई लोग ऐसे हैं जो रेहड़ी पटरी, स्ट्रीट वेंडिंग व्यवसाय से जुड़े हैं। तथा गली-गली फेरी लगाते हैं तथा फुटपाथ पर अपना सामान बेचते हैं।

ऐसे लोगों को आर्थिक मदद तथा अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए सरकार सहायता दे रही है। सरकार ने PM Svanidhi Yojana की शुरुआत की है जिसके तहत रेहड़ी पट्टी, फेरी वाले आदि जो छोटे व्यवसायों से जुड़े हैं उन्हें लोन मुहैया कराई जा सके। आगे इस लेख में हम PM Svanidhi Yojana के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही इस योजना (Scheme) के तहत कैसे आवेदन करें कि पूरी जानकारी आपको देंगे।

PM SVANIDHI YOJANA

पीएम स्वनिधि योजना क्या है? (What is PM Svanidhi Yojana)

भारत सरकार (Indian Government) द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें आम नागरिकों गरीबों को आर्थिक मदद मिले। इसी क्रम में भारत सरकार (Indian Government) द्वारा PM Svanidhi Yojana की शुरुआत की है जिसके तहत रेहड़ी पटरी, फेरी वाले, फुटपाथ पर सब्जी, ठेला लगाने वाले लोगों को सरकार 10 हजार की आर्थिक मदद देती है।

ऋण लेने के बाद लाभार्थी 7 प्रतिशत की ब्याज दर से हर तिमाही में किश्त जमा कर सकते हैं। समय से किश्त भरने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। आपको बता दें कि यह लोन कोल्ट्रोल फ्री यानी कि आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी।

PM Street Vendor’s AtmaNirbharNidhi (PM SVANidhi) Scheme

Sl.NoParameterDetails
1.Name of the FacilityMinistry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) has launched PM Street Vendor’s AtmaNirbharNidhi (PM SVANidhi), a Special Micro-Credit Facility Scheme for providing affordable loans to street vendors to resume their livelihoods that have been adversely affected due to Covid-19 lockdown.
2.Eligible Borrowersi. Street Vendors knew as vendors, hawkers, thelewala, rehriwala, theliphadwala, etc. in different areas/ contexts.ii. The Scheme will be available to all street vendors engaged in vending in Urban areas on or before 24th March 2020.
3.Due-Diligencea. The selection of the borrower shall be strictly based on the eligibility criteria stipulated in the scheme.b. e-KYC is mandatory for all direct loan applicants.c. Credit information report to be verified to ensure that the borrower’s existing loan account(s) are not classified as NPA/ Fraud/ Wilful default.
4.Loan AmountUrban street vendors will be eligible to avail Working Capital (WC) loan of up to Rs10,000.
5.Loan Period (Maximum)The tenure of the loan shall be 1 year.The loan shall be paid in 12 Equated Monthly Instalments(EMI).
6.SecurityNo Collateral security shall be obtained for loans under the scheme.
7.Processing charges/Documentation Charges etcNIL
8.Interest SubsidyThe vendors, availing of loans under the scheme are eligible to get an interest subsidy of 7%. The interest subsidy amount will be credited into the borrower’s account quarterly.
9.Pre-payment PenaltyNIL
10.Promotion of Digital Transactions by Street VendorsThe scheme will incentivize digital transactions by vendors through cash back facility.

PM SvaNidhi Yojana से जुड़ी खास बातें:

  • लोन (Loan) का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर और आधार लिंक होना चाहिए।
  • 24 मार्च 2020 से पहले कार्य कर रहे लोगों को यह लोन (Loan) दिया जाएगा।
  • मार्च 2022 तक यह योजना (Scheme) संचालित की जाएगी। इसीलिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
  • शहरी या ग्रामीण किसी भी स्ट्रीट वेंडर्स को इस योजना (Scheme) का लाभ मिल सकता है।
  • लोन के ब्याज पर सब्सिडी (Subsidy) मिलती है जिसकी सब्सिडी (Subsidy) हर तिमाही आपके खाते में पहुंच जायेगी।

Eligibility Criteria

  • स्ट्रीट वेंडर जिनके पास शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) द्वारा जारी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र है।
  • उन विक्रेताओं के लिए अनंतिम वेंडिंग प्रमाण पत्र तैयार किए जाएंगे जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई थी, लेकिन जिन्होंने अभी तक अपना वेंडिंग प्रमाणपत्र या पहचान पत्र प्राप्त नहीं किया था। ऐसे विक्रेताओं को यूएलबी द्वारा एक महीने के भीतर तत्काल और सकारात्मक रूप से वेंडिंग और पहचान पत्र का स्थायी प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए।
  • स्ट्रीट वेंडर जो यूएलबीड पहचान सर्वेक्षण में शामिल नहीं थे या जिन्होंने सर्वेक्षण समाप्त होने के बाद बिक्री शुरू की थी और उन्हें यूएलबी/टाउन वेंडिंग कमेटी से उस प्रभाव (टीवीसी) के लिए सिफारिश पत्र (एलओआर) प्राप्त हुआ था।
  • यूएलबी/टीवीसी ने आसपास के विकास, पेरी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को सिफारिश पत्र (एलओआर) प्रदान किए हैं, जिन्हें यूएलबी की सीमाओं के भीतर बेचने की अनुमति है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लक्ष्य (Target of Prime Minister’s Svanidhi Yojana)

प्रधानमंत्री Pradhan Mantri द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri Svanidhi Yojana) को कोरोना काल के दौरान शुरू किया गया था इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को लाभ दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि भारत मे 50 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी, हॉकर्स आदि को इस योजना के तहत जोड़ा जाए और लाभान्वित किया जाये।

PM Svanidhi Yojana apply online

यदि आप स्ट्रीट वेंडर्स या ऐसे ही किसी काम से जुड़े हैं तो आपको PM Svanidhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया निम्न है।

  1. पहले पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Apply loan 10K पर क्लिक करें
  3. अब मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं Request OTP पर क्लिक कर दें।
  4. प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें एवं पूछी गयी सारी जानकारी को भरकर SUBMIT कर दें।
अधिक पढ़ें:

FAQs – PM SVANIDHI YOJANA

Q 1: What Is PM SVANidhi Scheme?

A 1: The Ministry of Housing and Urban Affairs introduced the PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) on June 1, 2020, to offer street vendors an affordable working capital loan so they can resume their businesses after being negatively impacted by the Covid-19 lockdown.

Q 2: What Does PM SVANidhi’s Entire name mean?

A 2: The facility’s name is PM Street Vendor’s AtmaNirbharNidhi (PM SVANidhi) which is a Special Micro-Credit Facility Scheme that the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) has introduced to help street sellers who have been negatively impacted by the Covid-19 lockout continue their businesses.

Q 3: For Whom Is The PM SVANidhi Loan Available?

A 3: On or before March 24, 2020, any urban vendors as well as those operating in the surrounding rural and semi-urban areas, will be allowed to apply for the loans. Working capital of Rs. 10,000 will be offered at first.

Q 4: Is PM SVANidhi’s Program A Central One?

A 4: Prime Minister Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi is referred to as PM SVANidhi. In June 2020, a central sector program was introduced.

Laxmi Kant

Laxmi Kant is a highly respected name in Indian government circles. He is related to several teachers and has privileged access to government results and updates on exams and recruitments Read More

Leave a Comment

close