
Rashmika Secret Wedding: रश्मिका ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा से नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस से शादी कर ली है , जैसे ही रश्मिका ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली इनकी पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है | आइये जानते है कौन है यह एक्टर जिससे रश्मिका ने शादी कर ली है |
नेशनल क्रश माने जाने वाली रश्मिका मंदाना अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हर समय अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में रहती हैं। और हम सब उन्हें जानते ही है वह साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा है।
अक्सर मीडिया में इन दोनों की डेटिंग की लेकर खबरें आग की तरह फैलती रहती हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग अच्छी ख़ासी हैं , उनके सभी फैंस उनकी जिंदगी से जुड़ी हर चीज पर बराबर नजर रखते हैं| नेशनल क्रश माने जाने वाली रश्मिका मंदाना अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं|
लेकिन क्या आपको यह पता है की Rashmika Secret Wedding रश्मिका मंदाना ने चुपचाप किसी से शादी कर ली है और वह व्यक्ति विजय देवरकोंडा नहीं हैं, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने जिस व्यक्ति के नाम का खुलासा किया है उसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे| अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो रश्मिका मंदाना इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी है।
हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का प्री-टीजर भी जारी किया था, जिसे ऑडियंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया। यह मूवी 11 अगस्त से सिनेमाघरों में लगेगी। इसी तारीख पर दो बड़ी फिल्म भी रिलीज होने वाली है ,और यह फिल्म ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ से भिड़ेगी।
Contents
Rashmika Secret Wedding: क्या रश्मिका मंदाना ने कर ली शादी
हाल ही में एक रिपोर्टर शरवन शाह द्वारा लिए गए इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका मंदाना से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किया गया , तो एक्ट्रेस ने यह जवाब दिया कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं| रश्मिका के इस जवाब से वहां पर बैठे सभी लोग हैरान रह गए, उनके इस जवाब ने सभी को चौंका दिया|
फिर एक्ट्रेस ने यह जवाब दिया कि उन्होंने गुचुपचाप तरीके से एनीमे कैरेक्टर ‘नरूटो‘ से शादी कर ली है ,एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर वंहा मोजूद हर किसी की हंसी छूट गई|
‘एनीमे’ की फैन हैं रश्मिका मंदाना
“Rashmika Secret Wedding” आपके जानकारी के लिए बता दें की जापानी एनीमे सीरीज के लीड कैरेक्टर ‘नरूटो’ और नारुतो शिपूडेन कई लोगों के लिए बड़े चाहते है और इनकी इस लिस्ट में रश्मिका मंदाना का भी नाम बेसुमार है, यह भी है की रश्मिका एनीमे के कैरेक्टर ‘हिनाता’ की तरह भी बनने की इच्छा रखती है और अपने बालों को पर्पल कलर करवाना चाहती है |
उन्होंने यह कहा, ‘नारुतो के पास में मेरा दिल है, वो मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा कैरेक्टर है और मैं उस किरदार से शादी कर चुकी हूं |’ और इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की एनीमे की कितनी बड़ी फैन है रश्मिका|
यह भी पढ़ें:
Gadar 2 Movie Review: तारा सिंह के डायलॉग्स पर सीटिंयां बजाते दिखे फैंस गदर 2 का दिखा क्रेज
Bigg Boss oTT में पूजा भट्ट ने कह दिया यह बात, जिससे सुन सब हुए Emotional, जाने क्या है वजह