Royal Enfield New Look: Royal Enfield ने इस साल अपनी सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल बुलेट 350 का एक नया मॉडल New Royal Enfield Bullet 350 लॉन्च करने जा रही है, जिसमें की बेहतर पावरफुल इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स भी आपको देखने मिलेगा|
यदि हम रॉयल लुक के साथ दमदार इंजन वाली बाइक की बात करें तो सबसे पहले दिमाग में हमें रॉयल Enfield की Bullet का नाम आता है जो आज से नहीं बल्कि कई दशकों से लोगो की पहली पसंद बनी हुई है | आज दे समय युवाओ में Bullet का सबसे ज्यादा क्रेज है|
Royal Enfield ने अभी तक बहुत सी दमदार Bullet की अच्छी से अच्छी सीरीज को मार्केट में उतार चुका है, लेकिन फिर से Royal Enfield ने 30 अगस्त को भारतीय बाजार में Bullet 350 को रोड में उतारने के लिए पुरीं तरह से तैयार है | देश की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस देने वाली बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने Bullet को नया और बेहतरीन अपडेट देने जा रहा है|
कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित बाइक Bullet 350 को अब बिल्कुल नए ही अंदाज में पेश करने जा रही है, Royal Enfield New Look को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र भी जारी करके बताया है| उसी टीज़र के अनुसार रॉयल Enfield ने नई Bullet 350 को 30 अगस्त को बिक्री करने के लिए लॉन्च करेगी|
सबसे ख़ास बात यह है कि Royal Enfield ने इस बाइक को नए Generation के हिसाब से बनाया गया है , जिसके चलते Royal Enfield Bullet 350 में कई अन्य बड़े बदलाव देखने को हमें मिलेंगे |
Contents
Royal Enfield New Look इंजन और परफॉरमेंस
Royal Enfield की आने वाली बुलेट 350 को पावर देने के लिए उसमे 349ccका single cylinder इंजन दिए जाने की पूरी संभावना है। और ये लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन भी होगा जो की एयर-ऑयल कूल्ड सिस्टम भी है। इसका पावर और टॉर्क 19.9 bhp और 27 Nm हो सकता है| ये भी माना जा रहा है कि, नए अपडेट आने के बाद इस बाइक का इंजन और भी ज्यादा रिफाइंड होगा |
जिससे Bullet की परफॉर्मेंस को और भी स्मूथ होगा | जैसा की आप जानते है की इसका इस्तेमाल पहले भी Classic 350 और Meteor 350 में होता है | उम्मीद ये भी लगाया जा रहा है की Royal Enfield Bullet 350 को अब Kick start और Electric start के तौर पर भी मिलने वाला है |
इसके अलावा यदि Features की बात करे तो इस बाइक में Single piece seat, Halogen headlamp है , नए डिज़ाइन में Switch Gear के साथ और अन्य बदलाव दिखेंगे| साथ ही इस बाइक में फ्यूल गेज भी मिलने की उम्मीद है, जो कि पुराने मॉडल में नहीं मिलता है|
यह भी जाने:
- Mahindra Thar: केवल 25000 रूपये में घर लाएं चमचमाती Mahindra Thar
- Hero Xtreme 200S 4V Launched: पल्सर और यामाहा को डुबो देगी ये बाइक
- Mahindra Bolero Neo: टॉप-क्लास फीचर्स और Signature लुक जानिए क्या क्या है खासियत
Royal Enfield New Look डिजाइन और फीचर्स

आने वाली न्यू जेनरेशन की Royal Enfield Bullet 350 के लुक और फीचर्स की बात करे तो इसमें नए डिजाइन का Circular Headlamp और नए Tail Lamp के साथ अलग से डिजाइन के Turn Indication देखने को हमें मिलेंगे।
इस बाइक को Single seat, साथ ही ज्यादा लंबा Handlebar, राउंड Rear view mirror, ट्वीन शॉक observer और नए फ्रंट disk break और रियर ड्रम ब्रेक के साथ ही सिंगल चैनल ABS जैसी डिजाईन और फीचर्स मिलने वाले है | साथ ही Royal Enfield Bullet 350 में ट्रिपर नैविगेशन सपोर्ट वाला रीडिजाइन्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा|
Bullet 350 की विशेषताएं
Royal Enfield Bullet 350 सिंगल-पीस सीट और स्पोक रिम्स के साथ देखने मिलेगी । वहीं, लाइट एलीमेंट्स को क्लासिक 350 के जैसे दिया गया है । इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटे डिजिटल रीडआउट के साथ काफी मजेदार मिलने वाला है।
Royal Enfield Bullet 350 चेसिस को क्लासिक 350 के जैसे ही बनाया गया है। सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इसके पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है| ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और पीछे में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। लेकिन ये बात है की , Royal Enfield ने अपनी Bullet 350 के रियर डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट भी देखने मिलेगी|
क्या हो सकती है Royal Enfield New Look की कीमत
Royal Enfield Bullet 350 में नए अपडेट के बाद बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी देखने मिलेगी|लेकिन ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसकी कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं किया जायेगा| क्योंकि जैसा की हम देख रहे है की बाज़ार में कम्पटीशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है , यदि Royal Enfield के कम्पटीशन Harley Davidson और Triumph ने अपनी सस्ती बाइक बाज़ार में उतार कर के रॉयल एनफील्ड के लिए काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं|
तो मौजूदा Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच है लेकिन बाइक के लांच होने के बाद ही इसकी कीमत के बारे में सही जानकारी मिलेगी | लेकिन Royal Enfield ने अपनी बाइक Hunter 350 को 1.50 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच में बेचती है।
वहीं पर Royal Enfield Classic 350 को 1.93 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच में बेच है । ऐसे में यह भी उम्मीद कि जा रही है की Royal Enfield Bullet 350 की कीमतें इन दोनो के जैसे या बीच में रखी जा सकती हैं।