Tata Motors की TATA NEXON Facelift कार में सबसे दमदार फीचर दिए गए है , इसकी कम कीमत सभी ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित कर रही है | इस कार के डिजाईन को लेकर यह बड़ा दावा किया जा रहा है जो भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है | तो आइये जानते है इस शानदार कार के बारे में विस्तार से ,

टाटा मोटर्स वाहनों के बाजार में अपनी गाड़ियों को लेकर लगातार बड़े अपग्रेड कर रही है। साथ ही टाटा मोटर्स समय-समय पर खास एडिशन के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च भी करते रहती है और भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहती है।
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली एसयूवी में से एक है। और अब कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च करने जा रही है । टाटा मोटर्स कई बड़े और दमदार अपडेट के साथ, अपनी इस एसयूवी की एक नई रेंज को मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, कंपनी की बेस्ट सेलिंग नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी भी इसमें शामिल है|
उम्मीद यह है की नई नेक्सन अगस्त या सितंबर महीने के लास्ट में लॉन्च हो सकती है| और इसे पूरी तरह से एक नए अवतार में भारतीय मार्केट में लाया जायेगा , टाटा नेक्सन की अगर बात करें तो इस कार ने पिछले महीने अप्रैल 2023 में 15000 से भी अधिक गाड़ियों की बिक्री करी थी| टाटा मोटर्स अपनी इसी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए Tata Nexon facelift कार ला रही है।
Contents
TATA NEXON Facelift की डिजाइन
Nexon Facelift कई बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ बाजार में आने वाली है, इसमें नया डिजाइन एलॉय व्हील्स, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, नया एलइडी डीआरएल, फोग लैंप के लिए स्पेस , और इसके पीछे की तरफ भी नया डिजाइन दिया गया है , टेल लैंप और बंपर में भी थोडा बदलाव मिलने वाला है। ले
किन nexon फेसलिफ्ट के आकार में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। टाटा की नई नेक्सॉन में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा| साथ ही नयी हैरियर और नेक्सन कार की तरह ही नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया जा सकता है|
सेंटर कंसोल टच बेस्ड कंट्रोल्स के साथ होने की उम्मीद है , इसमें एक टॉगल स्विच भी होगा| इसके अलावा कुछ और फीचर जैसे 360 डिग्री कैमरा , कुछ तगड़े सेफ्टी फीचर्स के साथ और भी फीचर्स देखने को मिलेंगे| यह नई नेक्सन टाटा मोटर्स के लिए एक बहुत ही इम्पोर्टेंट प्रोडक्ट है जो इस बड़े अपडेट के बाद टाटा मोटर्स के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा|
TATA NEXON Facelift के फीचर्स
सुविधाओं की अगर बात करें तो इसमें कई नई बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है। गाड़ी के केबिन में भी कई बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं, जैसे कि इसका नया डिजाइन सेंट्रल कंसोल, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए एसी वेंट्स डिजाइन, प्रीमियम लेदर सीट्स जैसे कई मजेदार फीचर मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें:
Mahindra Scorpio N: Tata की नींदे हराम करने आई Mahindra की यह धाकड़ कार, डैशिंग लुक और अट्रैक्टिव फीचर्स से कर रही दीवाना, देखें कीमत
TATA NEXON Facelift इंजन स्पेसिफिकेशन
TATA NEXON Facelift में बोनट के नीचे दिए इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाने वाला है, इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो की 123 Bhp का पॉवर और 225 nm का टॉर्क जनरेट करती है। 1.5 लीटर वाला 4 सिलेंडर डीजल इंजन है जो कि 115 Bhp की पॉवर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करती है।
दोनों इंजन की अगर बात करे तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलता है। इसके अलावा अन्य कोई बड़े बदलाव इंजन में देखने को नहीं मिलेंगे।
TATA NEXON Facelift का बिल्कुल नया स्टाइल
फिलहाल इसके बेसिक डिजाइन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है , फिर भी इसे मौजूदा नेक्सॉन की तरह ही रखा जा सकता है |
इस नई नेक्सन में स्लिम एलईडी हेडलैंप और एक नई ग्रिल के साथ कर्व कॉन्सेप्ट से ज्यादा आकर्षक डिजाइन दिया जा सकता है| इस Nexon में टेल-लैंप और नए अलॉय भी होंगे, टाटा की नेक्सन ईवी वेरिएंट स्टाइल में भी बिलकुलअलग होगा, जिसे कुछ समय के बाद दिखाया जाएगा|
Tata NEXON Facelift लॉन्च और कीमत
अभी तक इसके कीमत को लेकत टाटा कंपनी की तरफ से कोई भी अधिकारिक सुचना नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद यह है की टाटा मोटर्स इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम रखने वाली है।
अगर इसके लांच की बात करें तो यह अगले महीने तक लॉन्च करनेकी जा सकती है और अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीद यह है की नई नेक्सन अगस्त या सितंबर महीने के लास्ट में लॉन्च हो सकती है| और इसे पूरी तरह से एक नए अवतार में भारतीय मार्केट में लाया जायेगा|
यह भी पढ़ें:
Maruti Swift Top Model: महज 1 लाख रूपये देकर घर लाये, 30Km के शानदार माइलेज के साथ, जानिए फीचर्स
Maruti की 5.51 लाख कीमत और 34 माइलेज वाली इस कार ने रचा इतिहास, इसके आगे Nexon और Creta भी पड़ी फीकी