UP Bijli Sakhi Yojana 2022-23: इस योजना से जुड़ कमाए हर महीना 10,000 रुपए, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

UP Bijli Sakhi Yojana: उत्तर प्रदेश राज्य के सभी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना की शुरुआत कर दी है।

इस योजना की शुरुआत महिलाओं को ध्यान में रखकर किया गया है, राज्य सरकार यूपी बिजली सखी योजना के सहायता से महिलाओं को रोजगार प्रदान करना चाहती है जिससे वह घर बैठे 8 से ₹10000 कमा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से और इसमें आपको कैसे आवेदन करना है।

UP Bijli Sakhi Yojana 2022 

उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना राज्य आजीविका मिशन के तहत शुरू किया गया है, इस योजना से जोड़ने वाले महिलाएं ग्रामीण इलाकों के घर घर में जाकर बिजली का बिल संग्रह करती है, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें प्रशिक्षण करके बिजली का बेल लेना और मीटर रीडिंग लेना भी सिखाया जाएगा, इस तरह उन्हें महीने में 8 से ₹10000 का मुनाफा प्रदान किया जाएगा। राज्य के महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने कार्य के अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

UP Bijli Sakhi Yojana 2022 Highlights

Scheme NameUP Bijli Sakhi Yojana
Initiated ByChief Minister Yogi Adityanath
BeneficiaryWomen associated with self-help and state livelihood mission
PurposeTo make women financially self-reliant by providing
StateUttar Pradesh
Year2022
Total districts in the plan75 districts
Application ProcessOnline/Offline

Objective Of Uttar Pradesh Bijli Sakhi Yojana 2022

The state government’s primary goal in launching this program is to give women jobs. Under this program, 15310 female members of State Self-Help Groups were chosen. Through the Uttar Pradesh Bijli Sakhi Yojana 2022, people were assigned the duty of visiting rural homes and settling debts. 

Women are able to make between 8000 and 10,000 through this work. The rural districts of the state can now submit their electricity bills online thanks to the UP Bijli Sakhi Yojana. As a result, the locals won’t have to wait around for very long to gather electricity.

Eligibility For Applying Under Bijli Sakhi Yojana

  • This program only accepts applications from women.
  • The applicant woman must dwell in Uttar Pradesh on a long-term basis.
  • You will receive the benefits of this scheme in accordance with the conditions established by the state government.

Required Documents

  • Aadhar Card
  • I-Certificate
  • Pan Card
  • Caste Certificate
  • Address Proof
  • Mobile Number
  • Bank Account Statement
  • Passport Size Photograph

उत्तर प्रदेश में बिजली सखी योजना (UP Bijli Sakhi Yojana 2022) 

उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना से महिलाओं को मदद मिलेगी जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगे और अपने परिवार की स्थिति को सुधार पाएंगे, आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 5395 महिलाओं ने अब तक 60 करोड़ से भी ज्यादा का बिजली का बिल संग्रह किया है राज्य से।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है तो आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना से रोजगार कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अब तक बिजली बिल संग्रहण हेतु कुल 73 कलेक्टर स्तरीय संघों की पंजीकरण कोई है, इसके लिए 15310 महिलाओं को चयन किया गया है। अब तक स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 90.74 लाख का कमीशन मिल चुका है।  

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया, इस योजना के तहत काम करने वाले महिलाओं को किसी गैर से 2,000 से अधिक बिल प्राप्त करने पर एक पर्सेंट कमीशन दिया जाता है तथा हर बिल पर ₹20 भी प्रदान किया जाता है।

इस तरह उत्तर प्रदेश के महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है। 

कैसे करें इस योजना में आवेदन (How to Apply for UP Bijli Sakhi Yojana)

  1. अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से उत्तर प्रदेश बिजली सखी (UP Bijli Sakhi Application) एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले 
  2. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, आपको फ्रंट पेज में मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा 
  3. आप जैसे ही इसे लॉगिन करेंगे आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई देंगी, जिन्हें आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और समझना है 
  4. इसके बाद एप्लीकेशन आपकी लोकेशन की परमिशन मंगेंगा, आपको इसे अलो कर देना है 
  5. अब अगले स्टेप में आपको बेसिक प्रोफाइल, पारिवारिक प्रोफाइल इत्यादि की जानकारी देनी होगी 
  6. अंत में आप एप्लिकेशन से सबमिट कर देंगे अपने सभी जानकारी को भर कर, इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा इस योजना में 

Progress Report Of UP Bijli Sakhi Yojana 2022

15310 women from the state’s self-help group have been chosen to participate in this program. In order to collect bill payments, UP Corporation Limited (UPPCL) struck an agreement allowing self-help organizations of Rural Livelihood Mission members to do so in 75 districts across the state. 

In order to collect electricity in 75 districts of K under the Bijli Sakhi Yojana UP 2022, 73 cluster level unions have been registered as one on the official website of Uttar Power Corporation Limited.

5395 active members have so far collected electricity bills totaling Rs. 625 crores from the 15310 women who have traveled to the state, which is a significant accomplishment for this program. Which leads you to believe that this plan will be extremely well received by the public.

Read more:

FAQs: UP Bijli Sakhi Yojana 2022

Q 1: What Is Bijli Sakhi’s Salary?

A 1: Volunteers have been trained and assigned to door-to-door meter reading and bill collection tasks as part of the Bijli Sakhi Yojana. These women receive a direct monthly salary of between 8,000 and 10,000 rupees.

Q 2: What Credentials Are Needed To Be Hired Under The UP Bijli Sakhi Yojana?

A 2: A woman applying for this program must have completed at least the 10th grade. In this program, women who can read and write and have a working knowledge of banking operations will be chosen.

Q 3: What Is The UP BC Sakhi Yojana?

A 3: One lady will represent the bank as the Bank Sakhi in each rural area of the state of Uttar Pradesh so that residents of those areas can conduct banking business while at home. where she will address all bank-related issues at the local level.

Laxmi Kant

Laxmi Kant is a highly respected name in Indian government circles. He is related to several teachers and has privileged access to government results and updates on exams and recruitments Read More

Leave a Comment

close