UP Free Smartphone-Tablet Yojana: दोस्तों! उत्तर प्रदेश के साथ-साथ चार और राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राज्यों के भीतर आचार संहिता लगा दी गयी है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश के 49 जिलों के लगभग 25 लाख छात्र-छात्राओं का टैबलेट-स्मार्टफोन (tablet-smartphone) फंस गया है और अब चुनाव के बाद मिलने की उम्मीद है।
Contents
UP Free Smartphone-Tablet Yojana

जैसा कि आप सबको मलोम होगा कि UP Government ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों/कॉलेजो में पड़ने वाले छात्रों के लिए मुफ्त में टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से उन छात्रों को, जो कि कोरोना काल मे online classes नही ले पा रहे थे, टैबलेट मुहैया कराया जाता है।
कोरोना महामारी, जो कि अभी तक खत्म महि हुई है, के कारण स्कूलों के बंद हो जाने से सभी कक्षाओं के संचालन online किया जा रहा है। ऐसे में जिनके पास tablet या smartphone मौजूद है उन्हें कोई दिक्कत नही हो रही है लेकिन जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें टैबलेट प्रदान करके उनकी शिक्षा को रुकने नही दिया जाना है।
Short Scheme Details:
Name of Scheme | Uttar Pradesh Free Smartphone/ Tablet Yojana |
Application Status | Active |
Scheme Benefit | To provide free Tablets/Smartphones to Students/ Youth |
Name of Scheme | Uttar Pradesh Free Smartphone/ Tablet Yojana |
Language | UP Free Tablet / Smartphone Scheme |
Launched by | Government of Uttar Pradesh |
Beneficiaries | Students studying in Graduation, Polarization, Technical and Diploma |
Number of Beneficiaries | 1 crore |
Major Benefit | Providing free tablet and smartphone |
Scheme Objective | Online Education for Students/ Youth |
Year | 2022 |
Budget | 3000 crores |
Application Type | online/offline |
Scheme under | State Government |
Name of State | Uttar Pradesh |
Post Category | Scheme/ Yojana/ Scheme |
Official Website | up.gov.in |
Objectives Of Uttar Pradesh Free Smartphone/ Tablet Yojana
Free Smartphone in Uttar Pradesh Vitran Yojana is designed to keep students’ online education on track. In addition, the government would provide a stipend to ease the financial burden on young people taking three competitive exams.
The government will implement this program by providing digital access as well. Students no longer have to consider their financial situation while purchasing a tablet or smartphone.
Key Features of UP Free Tablet / Smartphone Scheme
- The UP Free Tablet / Smart Phone Program was introduced on August 19, 2022, by Shri Yogi Adityanath, the Chief Minister of Uttar Pradesh.
- The Chief Minister declared that this facility will be available to graduate, postgraduate, and diploma students.
- A 3,000 crore special fund would be created by the state government for the youth.
- Universities, corporate organizations, and numerous financial institutions will all contribute to this fund.
- Through the use of tablets and smartphones provided under this program, students will be able to obtain an education.
Required Document For Uttar Pradesh Free Smartphone/ Tablet Yojana
- Aadhar Card
- Address Proof
- Mark Sheet
- Income Certificate
- Proof Of Age
- Bank Account Statement
- Passport Size Photograph
- Mobile Number
अचार संहिता: एक नजर में (Code of Conduct: Overview)
साथीयों! जब कहीं भी चुनाव का समय आता है सरकारें जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं निकलती हैं और अनेकों वादे करती हैं। लेकिन ये सब तभी तक चलता है जब तक चुनाव की तारीख चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा निर्धारित नही कर दी जाती।
जिस दिन चुनाव की तारीख़ पक्की हो जाती है उसी दिन से आचार संहिता लगा दी जाती है। इसका मतलब अब आगे जब तक चुनाव खत्म नही हो जाते तब तक कोई भी सरकार किसी भी तरह की नई योजना नही निकल सकती और न ही कोई वादा कर सकती है। इसी को आचार संहिता कहा जाता है।
साथियों! इसी अचार संहिता का प्रभाव UP की Free tablet yojana पर भी पड़ रहा है। जैसा कि विदित है 49 जिलों में लगभग 2477008 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमे से पहले चरण के अंतर्गत 38140 छात्रों को tablet-smartphone वितरित किया जा चुका है।
UP Free Tablet / Smartphone Scheme Benefits
- Starting at the state level is a fund with a 3000 crore budget.
- Every student who competes will also receive an allowance for at least three exams.
- which would see the distribution of tablets and smartphones to 1 crore young people.
- Through this program, smartphones, and tablets will be given to the state’s youngsters.
- The youth will also be given free digital access under this program.
Uttar Pradesh Free Smartphone/ Tablet Yojana Eligibility Criteria
- The applicant must reside in Uttar Pradesh permanently.
- The applicant must be enrolled in a graduate, postgraduate, technical, or diploma program.
- He or she must be enrolled in a government- or government-aided school.
- The applicant’s family’s total annual income from all sources cannot be more than Rs. 2 lakh.
- The candidate must have passed all of the previous exams he or she has taken, meaning there can be no backlogs.
योगी-मोदी की फ़ोटो नही हटा सकते छात्र (Can’t remove Yogi-Modi’s Wallpaper)
साथियों! जैसा कि IT Expert बता रहे हैं कि जो tablet आपको मिलेगा उनको onn करते समय wallpaper पर योगी और मोदी जी की photos रहेंगीं औऱ आप उसे चाहकर भी हटा नही सकते है। तो जिन छात्रों की चाह थी कि वो अपना या अपने किसी favorite की फ़ोटो wallpaper पर लगायेंगे तो उनकी इस उम्मीद पर फिलहाल पानी फिर गया है।
ऐसा ही पिछली बार भी हुआ था जब सपा सरकार में मिलने वाले लैपटॉप पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की photos लगी थीं। तब भी छात्रों को यह बात पसंद नही आयी थी।
UP Free Laptop & Smartphone Yojana List 2022

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कर रही है। आपको बता दें साल 2021-22 के प्रथम चरण की वितरण चल रही है और लाभार्थियों को इसका संदेश भी मोबाइल पर भेज दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के युवाओं को फ्री में टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करवा कर राज्य सरकार उनको तकनीकी मामले में सशक्तिकरण (Empowerment) और आत्मनिर्भर (Self dependent) बना रही है, जैसा कि आपको पता है आजकल के जमाने में लैपटॉप और टेबलेट होना कितना जरूरी हो गया है।
ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ लैपटॉप का उपयोग करके हम और ज्यादा ज्ञान हासिल कर सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से और इस बात को सरकार भी समझती है। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी राज्य है और यहां छात्रों की संख्या भी ज्यादा है, इस योजना के माध्यम से गरीब से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी स्मार्टफोन और टेबलेट चला पाएंगे।
राज्य सरकार का कहना है कि यह उपकरण युवाओं को इसलिए उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि युवा पढ़ाई तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुनिश्चित हो सके, जिससे उन्हें बाहर जाकर ज्ञान हासिल ना करना पड़े और वह घर बैठे ही जब चाहे तब ज्ञान हासिल कर सके इंटरनेट के माध्यम से।
इस योजना के तहत जिन छात्रों ने आवेदन किया है वह सरकारी वेबसाइट Click here पर जाकर सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना में छात्रों ने ऑफलाइन आवेदन किया था।
किन आधार पर किया गया था चयन (Eligibility for Selection)
स्टूडेंट्स को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर चुना जाएगा, यूपी फ्री लैपटॉप योजना सूची 2022 तैयार किया गया है, आवेदन करते वक्त आपने जिस मोबाइल नंबर को दिया है उस मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS भी आ जाएगा इसके बारे में की आप फ्री लैपटॉप स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन/टैबलेट प्राप्त करेंगे।
आप पहले चरण का लिस्ट पीडीएफ यहां क्लिक कर Click here देख सकते है। अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट Visit Official Website पर विजिट कर सकते है तथा लाभार्थियों की पूरी सूची भी आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।
अफवाह है स्मार्टफोन और टेबलेट के बदले 12,000 रुपए
हम आपको बता दें यह खबर पूरी तरह से एक अफवाह (Rumor) है की सरकार स्मार्टफोन और टैबलेट के बदले नकद राशि प्रदान करेगी बैंक खाते में।
बता दे की सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करेगी उनके डाटा को प्राप्त करके, जिसे (University, College, Institute) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट (Digishakti Portal) पर दर्ज किया जाएगा। बता दे स्मार्टफोन और टैबलेट के फ्री योजना को लेकर सरकार ने कई बड़े कंपनियों से भी बात कर ली है।
विद्यार्थियों में यह चर्चा हो रही है कि ₹12,000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे जिससे वह स्मार्टफोन और टैबलेट खरीद सकेंगे, मगर ऐसा कुछ नहीं होगा, ये सरासर अफवाह (Rumor) है जिसपर आपको बिस्वास नहीं करना है।
12,000 बैंक में आने की बात सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हम आपको बता दें बैंक के अकाउंट में सीधे पैसे भेजने की कोई भी घोषणा सरकार की ओर से नहीं किया गया है। 12,000 रुपए की बात से लोगों में बस भ्रम फैलाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश फ्री स्माटफोन टेबलेट योजना (UP Free Smartphone/tablet Yojana) के अगर आप का पंजीकरण हो चुका है तो आपको बस इंतजार करना होगा।
आपको सही समय पर आपका स्मार्टफोन या टैबलेट ज़रूर मिल जाएगा। आपको बता दे जब तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं होती है, तब तक आप ऐसी गलत खबर और अफवाओं (Rumor) से बचे रहें।
और भी जाने:
- Kisan Ghar Yojana: बैंक ऑफ इंडिया किसानों को 50 लाख तक का होम लोन दे रही है, देखें
- Namo Tablet Yojana 2022: मात्र 1000 में टेबलेट, चल रहे पंजीकरण, ऐसे करें आवेदन
- Free Laptop Yojana: 10वीं और 12वीं कक्षा पास होने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन
FAQs: UP Free Smartphone-Tablet Yojana
Q 1: Who Can Get A Smartphone In Uttar Pradesh?
A 1: The UP government will provide 68 lakh young people in the state with free cellphones and tablets as part of the UP Free Smartphone and Tablet Yojana program. The overall budget for the UP Free Smartphone Yojana 2021 is 3000 billion rupees. which all young people from both urban and rural places can benefit from.
Q 2: Which Tablet Brand Is Provided By The UP Government?
A 2: Young pupils in India’s Uttar Pradesh (UP) state are receiving Samsung cellphones and tablets from the state government. Eligible students received a Samsung Galaxy A03s or Galaxy Tab A7 Lite over the weekend.
Q 3: What Laptop Does The UP Government Provide?
A 3: As part of the UP government’s laptop program, Akhilesh Yadav, the chief minister of Uttar Pradesh, today distributed free HP laptops to nearly 10,000 schoolchildren. As part of the UP government’s laptop distribution program, Akhilesh Yadav, the chief minister of Uttar Pradesh, today distributed free HP computers to nearly 10,000 students.