UP Primary Teacher Recruitment: की अहम बैठक में अध्यापक भर्ती को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला किया गया है। जिसमे 1,37,000 रिक्त पदों पर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों के रिक्तियों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाना है। मा० सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश में दो चरणों (68500 एवं 69000) में चयन प्रक्रिया कराई जानी है।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश चंद्र ने अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया है कि प्राइमरी टीचर के लिए वेकेंसी निकालनी है और इसका विज्ञापन नए साल की शुरुआत में ही आ जायेगा। जो कैंडिडेट अध्यापक बनने की चाह रखते हैं वो अपनी तैयारी और कड़ी कर ले क्योंकि इस बार कंपटीशन और परीक्षा दोनो ही बढ़कर हैं।
UP Assistant Teacher Recruitment 2022-23 Details (यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2022 विवरण)
Department Name | Uttar Pradesh Elementary Education Department |
Notification About | UP Assistant Teacher Jobs 2022 |
Post Name | Primary Assistant Teacher |
Total Posts | 17000 |
Job Location | Uttar Pradesh |
Category | Recruitment |
Apply Mode | Online |
Official Website | upbasiceduparishad.gov.in |
Age Limit (आयु सीमा)
प्राथमिक विद्यालय के लिए सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा तय कर दी गई है जिसके अनुसार अभ्यार्थी की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु दोनो को ही बहुत ही बारीकी से परखा जाएगा। यूपी प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आयु से संबंधित निम्नलिखित रूप रेखा तैयार की गई है –
प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट 2022 में सहायक अध्यापक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
यूपी प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक भर्ती में अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है।
जो अभ्यार्थी Ex-Serviceman (भूतपूर्व सैनिक) हैं तो उनकी आयु में मात्र 03 वर्ष की छूट ही संभव है।
प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2022 में विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष छूट रखी गई है। विकलांग अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट सम्मिलित है।
चयन प्रक्रिया:-
यूपी सहायक प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 यूपी प्राथमिक शिक्षक नई रिक्ति 202 का चयन ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक यूपी सहायक प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 देखें।
वेतन विवरण (कितना वेतन मिलेगा):-
इस यूपी 51112 सहायक शिक्षक नौकरी के लिए वेतनमान 9,300 रुपये से 34,800 रुपये + 4,200 रुपये ग्रेड पे / – है। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक यूपी प्राथमिक शिक्षक नई रिक्ति 2022 उत्तर प्रदेश शिक्षक भारती 2022 अधिसूचना देखें।
UP Primary Teacher Recruitment 2022-23 Education Qualifications
यूपी सरकार ने प्राइमरी सहायक अध्यापकों के लिए TET पास करना अनिवार्य कर दिया है। यदि आप प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त होना चाहते हैं तो UPTET या केंद्र सरकार की CTET पास करना आवश्यक है। सहायक अध्यापक पद के ऑनलाइन आवेदन में TET ko अनिवार्य कर दिया है।
उम्मीदवार ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो / अपनी स्नातकोत्तर डिग्री पूरी की हो / पीएच.डी. पूरी की हो। आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएड की डिग्री के साथ भारत में कहीं से भी यूपी टीचर जॉब्स 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में आगामी शिक्षक रिक्तियों के बारे में अपडेट रखेंगे।
UP Primary Teacher Recruitment 2022-23 Application Fee
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद ने शिक्षक भर्ती 2022 (Teacher Recruitment 2022) में फीस का स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार बनाया है। आवेदन फीस में PH (विकलांग अभ्यार्थी) को छूट दी गई है –
- सामान्य/EWS/अन्य पिछड़ा वर्ग – 600 रुपए
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति -400 रुपए
- PH विकलांग अभ्यार्थी – 0 (शून्य)
UP Primary Teacher Recruitment 2022-23 Important Documents
UP प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में सहायक अध्यापक (Helper Teacher) की रिक्तियों पर भर्ती के लिए कुछ ऐसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसे आप पहले से ही बनवा कर रख ले या फिर भर्ती के समय जल्द से जल्द बनवा लें। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न हैं –
- Age Proof ( आधार कार्ड/ Pan कार्ड/ ड्राइवरी लाइसेंस)
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- और भी अन्य आवश्यक दस्तावेज
UP Primary Teacher Recruitment 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यूपी सहायक अध्यापक भर्ती (UP Primary Teacher Recruitment) की सभी शर्तों एवं नियमों को ध्यान से पढ़ने एवं योग्य अभ्यर्थियों (Students) के लिए जरूरी है कि वो ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी गलती न करें क्योंकि यदि आपने गलती की तो उसमे सुधारने का कोई उपाय नहीं है इसलिए ध्यानपूर्वक आवेदन भरे या अन्य किसी ग्राहक सेवा केंद्र / कंप्यूटर कैफे पर जाकर किसी एक्सपर्ट्स से अपना ऑनलाइन आवेदन करवाएं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Process से होकर गुजरना पड़ता है –
Step 1: अभ्यर्थी सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें ।
Step 2: अध्यापक भर्ती (Teacher Recruitment) संबंधित सभी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझ कर ही आगे का कदम बढ़ाएं।
Step 3: सावधानी पूर्वक Notification पढ़ने के बाद अध्यापक भर्ती (Teacher Recruitment) की लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: वेबसाइट में सबसे नीचे Apply online की लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
Step 5: इसके बाद Personal Information साझा करें , ध्यान रखें फार्म भरते समय आपका पूरा ध्यान सिर्फ आवेदन पत्र पर ही हो।
Step 6: अपनी नवीनतम फोटो (Photo) एवं हस्ताक्षर (Signature) को साइज के हिसाब से Upload कर save and next पर क्लिक करें।
Step 7: आपका फार्म सफलतापूर्वक भरने के बाद view पर क्लिक कर अपने आवेदन को फिर से एक बार tally कर ले।
Step 8: आवेदन की फीस आप Credit card/Debit card/Net Banking /UPI के थ्रू भी फीस भर सकते हैं । Fee भरने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक कर आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
Step 9: यूपी सहायक अध्यापक भर्ती (UP Primary Teacher Recruitment) के लिए आपका फार्म सफलतापूर्वक भर जाएगा ।
यूपी पीआरटी प्राथमिक सहायक शिक्षक नौकरियों के लिए प्रतिशत की गणना कैसे करें?
- Marks in 10th class * 10/100
- Marks in 12th class * 10/100
- Marks in Graduation * 10/100
- Marks in BTC – DElEd/ BEd * 10/100
- Marks of UP Assistant Teacher Eligibility Exam *60/100
10+10+10+10+60=100%
नीचे और पढ़ें:
- MSBTE Summer Diploma Result 2022
- Calicut University 1st Allotment Result
- Kerala Polytechnic 1st Allotment Result
- TS EAMCET Seat Allotment Result
- CU 6th Semester Result 2022
FAQs – यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती
उप प्राथमिक शिक्षक के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
मैं यूपी में सरकारी शिक्षक की नौकरी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
कर सकते हैं बी.एड. यूपी में प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन करें?
यूपी में सरकारी शिक्षकों का वेतन क्या है?