[rank_math_breadcrumb]

UPSRLM Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

UPSRLM Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission) की ओर से राज्य स्तर, जिला स्तर, और ब्लॉक स्तर में पदो की सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है।

उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी पाने वाले सभी इच्छुक युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जॉब नोटिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 तक है, यूपीएसआरएलएम UPSRLM एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भर कर अप्लाई कर सकते हैं। 

UPSRLM Recruitment 2023

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से 1736 खाली पदो की घोषणा की गई है, सरकारी नौकरी पाने वाले इच्छुक उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसकी ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एप्लीकेशन की लास्ट डेट 25 फरवरी 2022 है।

उम्मीदवार दिए गए समय से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता/ क्वालिफिकेशन और शुल्क कितनी चाहिए। 

UPSRLM Block Supervisor 2023 Vacancy Details

Every year, recruitment announcements are released by the Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UP Govt) to fill open posts. In 2023, a vacancy for a Block Supervisor will be filled in order to maintain organization operations.

Post typeTotal
Block Supervisor99
Total Posts99+

State Level: 14 Post

District Level: 290 POst

Block Level: 1432 Post

Total: 1736 Post

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility for Applying)

  • ग्रेजुएशन
  • पोस्ट ग्रेजुएशन
  • पीजी डिप्लोमा, एमबीए, सीए, आई सी डब्ल्यू ए, BE/B.tech किसी भी गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 
  • सभी पदों के लिए एक्सपीरियंस भी होना चाहिए 
  • नोटिफिकेशन के अनुसार आपको मिनिमम 55% परसेंट मार्क्स से पास करना है 
  • पदो के हिसाब से कम से कम 7 वर्ष की कार्य अनुभव होना चाहिए, समुदाय की प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में उचित समझ होना चाहिए 
  • इसके अलावा उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी भाषा ठीक से आनी चाहिए तथा उम्मीदवारों को कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए 
  • पात्रता को लेकर पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं 

UPSRLM Age Relaxation (As Central Govt Rules)

  • OBC – 3 years
  • SC / ST 5 years
PostAge limit
Block Supervisor18-45

UKSSSC Recruitment: इन पदों पर हो रही है बंपर भर्तियां, जाने विस्तार से

CISF Constable Recruitment 2023: सीआईएसएफ में फायरमैन कॉन्स्टेबल की निकली बंपर भर्ती, घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

RCF Railway Recruitment 2023: रेल कोच फैक्ट्री में 10वीं पास के लिए अपरेंटिस की नौकरी, ऐसे करें आवेदन

कुल पद (Total Post Block/district/state Wise)

  • स्टेट लेवल – 14 पद
  • डिस्ट्रिक लेवल – 290 पद
  • ब्लॉक लेवल – 1432 पद

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं Click to Visit Official Website आपको बता दें कि इन पौधों पर सिलेक्शन प्रक्रिया के लिए रिटन एग्जाम (Written Exam ) लिया जाएगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Verification) और मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) भी होगा। आपको बता दें नोटिस के अनुसार इन पदो पर अप्लाई करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देना पड़ेगा। 

UPSRLM के पदों पर चयन प्रक्रिया (UPSRLM Recruitment Selection Procedure)

  • ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार यह बताया गया है कि इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और रिक्तियों की संख्या बिना किसी पूर्व नोटिस के बढ़ाई या घटाई जा सकती है, राज्य स्तर के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष एवं जनपद एवं विकास खंड के प्रोफेशनल्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होगी।

आयु सीमा के छुट दिया जाएगा राज्य स्तर के नियमों को ध्यान में रखकर। महिलाएं और दिव्यांगों के लिए आरक्षण का पालन किया जाएगा, इन पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट पूर्ण रूप से सेवा प्रदाता के कर्मचारि होंगे।

The Exam will be held to recruit candidates for three levels, namely District Level, Block Level, and State Level, with the same selection criteria being applied at each level. Below is a description of the selection procedure. 

First Phase: A written test is required of all candidates. The second phase will be opened up to those who meet the minimum threshold.

Second Phase: Candidates who passed the written test must now appear for a skill test.

Third Phase: The candidate who successfully completes both stages will be invited to a document verification session, after which they will be offered the position for which they applied.

कैसे करें आवेदन (How to Apply for UPSRLM) 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें 
  3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके अपनी जानकारी दर्ज करे
  4. दस्तावेज, फोटो, और सिग्नेचर के साथ आवेदन पत्र को सबमिट करें 
  5. आवेदन पत्र को प्रिंट आउट करके निकाल कर रख सकते है

UPSRLM Block Supervisor Salary / Pay Scale 2023

Name of the PostSalary Range
State Mission Manager MF & FI₹ 75,000 – 100,000
Mission Manager Micro Finance₹ 45,000 – 75,000
Mission Manager Human Resource₹ 45,000 – 75,000
Mission Manager Admin & FM₹ 45,000 – 75,000
Mission Manager Farm Livelihood₹ 45,000 – 75,000
Mission Manager Research & Studies₹ 45,000 – 75,000
Mission Executive (M&E)₹ 30,000 – 45,000
Sr. Technical Expert/ SPM- Value chain and Forward linkages₹ 75,000 – 100,000
Sr. Technical Expert/ SPM- Enterprise Promotion₹ 75,000 – 100,000
Sr. Technical Expert/ SPM- Digital Finance₹ 75,000 – 100,000
Technical Expert/ PM- Forward Linkage₹ 45,000 – 75,000
Technical Expert/ PM- Organic Village Cluster₹ 45,000 – 75,000
Technical Expert/ PM- Enterprise Promotion₹ 45,000 – 75,000
Young Professional/ Project Executive-Non Farm₹ 25,000 – 40,000
Young Professional/ Project Executive-Farm Livelihood₹ 25,000 – 40,000
Young Professional/ Project Executive-Social Management Framework & Gender₹ 25,000 – 40,000
Young Professional/ Project Executive-Capacity Building of Community Institution₹ 25,000 – 40,000

Leave a Comment