Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022-23: उत्तराखंड सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम Uttarakhand Free Tablet Scheme रखा गया है। इस योजना का लाभ कक्षा 10वीं और 12वी कक्षा के उन्ही students को मिलेगा जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इस योजना के तहत छात्रों को मुफ्त में टैबलेट दिए जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 दिसंबर 2022 को एक सार्वजनिक सभा में इस योजना की घोषणा की थी। अब सरकार का लक्ष्य इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने का है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि Uttarakhand Free Tablet Yojana के तहत प्रत्येक छात्र को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में धन हस्तांतरित किया जाना है।
Contents
- 1 Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022
- 1.1 Brief Plan Description
- 1.2 Uttarakhand Free Tablet Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)
- 1.3 उत्तराखंड मुफ्त टैबलेट योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Documents required for Uttarakhand Free Tablet Scheme)
- 1.4 क्यूँ पड़ी इस उत्तराखंड मुफ्त टैबलेट योजना की जरूरत? (Need for Uttarakhand free tablet scheme)
- 1.5 Procedure To Apply Under Uttarakhand Free Tablet Scheme
- 1.6 FAQs: Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022
Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022

The state’s pupils will be able to access instruction through this tablet. Students are not required to go to any government offices in order to take advantage of this program.
Through the official website, students can apply for this program while sitting at home. Time and money will be saved, and the system will be transparent, thanks to the online application process.
The Government of Uttarakhand will pay the costs associated with giving the students tablets. Through this program, all state students who were unable to purchase tablets owing to their financial situation would be able to do so and continue their education.
Brief Plan Description
Scheme name | Uttarakhand Free Tablet Scheme 2022 |
The Gain | Free tablet will be given to poor students |
Application Process | Online |
Uttarakhand Free Tablet Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)
जिस उम्मीदवार को इस योजना का लाभ लेना है उन्हें निम्नलिखित मापदंड को पूरा करना होगा :-
- आवेदक राज्य सरकार के सरकारी स्कूल का छात्र हो।
- Students का Uttarakhand का मूल निवासी होना जरूरी है।
- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
- आवेदक के लिए ये जरूरी है कि वह पिछली सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो means उसके बैकलॉग न लगे हों।
- आवेदक छात्र को अपनी पिछली कक्षा में कम से कम 80% अंक प्राप्त किये होना जरूरी है।
उत्तराखंड मुफ्त टैबलेट योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Documents required for Uttarakhand Free Tablet Scheme)
- अभ्यर्थी का राशन कार्ड (Ration Card)
- आधार कार्ड या वोटर आईडी (Voter ID)
- अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो (Passport size photo)
- 10th व 12th की marksheet (10th and 12th Marksheet)
क्यूँ पड़ी इस उत्तराखंड मुफ्त टैबलेट योजना की जरूरत? (Need for Uttarakhand free tablet scheme)
जैसा कि आप भी जानते हैं कि COVID-19 के कारण सभी सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है और ऐसे में सभी सरकारें online classes को बढ़ावा दे रही है।
ऐसे हालात में जो समृद्ध हैं, जिनके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप पहले से है वो तो online classes लेने में सक्षम हैं लेकिन जो गरीब छात्र हैं या जिनके पास internet, laptop, computer नही है वो online classes लेने में असमर्थ हैं।
Uttarakhand Free Tablet Yojna के तहत इन्ही छात्रों को सुविधा पहुचाना सरकार का लक्ष्य है और इस लिए सरकार ने इस ( उत्तराखंड मुफ्त टैबलेट योजना) की शुरुआत की है।
आपको बताते चलूँ की जो भी Study Material होगा वो टैबलेट में पहले से ही लोड कर दिया जाएगा जिससे छात्रों को तकलीफ न उठानी पड़े और इस Study Material को छात्र बिना internet connection के ही पढ़ सकेगा।
अगर आप के मन मे ये जिज्ञासा हो रही है की जो टैबलेट उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना के तहत दिया जाएगा उसका साइज क्या होगा या किस company का होगा तो मै आपको बता दूँ की प्रत्येक टैबलेट में 10 इंच की High Resolution, या जिसे आप full HD कहते हैं, वाली स्क्रीन होगी।
सरकार ने कहा कि आने वाला समय इन छात्रों का ही है और ऐसे में ये किसी भी क्षेत्र में पीछे रह जाए तो ये इनके साथ गलत होगा। उत्तराखंड सरकार COVID-19 को ध्यान में रखते हुए कहा कि जिन बच्चों ने इस महामारी में अपने माता-पिता को खोया है उनके लिए सरकार वात्सल्य योजना की शुरुआत करने जा रही है। जिसके तहत 21 साल की उम्र तक लाभार्थी को ₹3,000 मासिक भत्ता मिलेगा।
Procedure To Apply Under Uttarakhand Free Tablet Scheme
- You must first visit the Uttarakhand Free Tablet Scheme’s official website.
- Your current screen will now display the home page.
- You must select the Apply Now option on the home page.
- The application form will then appear on your screen.
- You must fill out the application form completely, including the required fields for your name, phone number, email address, etc.
- You must now upload all of the necessary paperwork.
- You then need to select the submit option.
- You will be able to apply for the Uttarakhand tablet program in this manner.
Also read below:
- Bihar Free Coaching Yojana 2022: यहां जानें कब शुरू होने जा रहा है कोचिंग क्लास
- PM Gramin Ujala Yojana: के पूरे हुए 7 साल, सिर्फ 10 रुपए में मिल रहे है एलइडी बल्ब
- Ration Card Address Update: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे बदल सकते हैं राशन कार्ड में अपना एड्रेस
FAQs: Uttarakhand Free Tablet Yojana 2022
Q 1: How Can I Receive A Free Tablet In Uttarakhand?
A 1: This scheme is only for those students of government school who have secured up to 80% marks in their 10th examination. Students can apply for this scheme by visiting the official website.
Q 2: How Will The Scheme’s Application Process Work?
A 2: The scheme’s application process will be conducted entirely online. The applicant must submit their application by going to the program’s official website.
Q 3: Who Started The Uttarakhand Free Tablet Program?
A 3: The Uttarakhand Free Tablet Program was introduced by Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami.
Q 4: How Can You See If Your Name Is Listed Among The Students Receiving Tablets Under This Scheme?
A 4: You must first enter the government website digishakti.up.gov.in, then select the option for the free tablet program. A form will then open, in which you must fill out all the requested information. After that, you can check your name on the list of all the beneficiaries.