Xiaomi Electric Car: Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बनाई, Tata की हालत ख़राब!

Xiaomi Electric Car
Xiaomi Electric Car
Xiaomi Electric Car

Xiaomi Electric Car: Xiaomi जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही , जो टाटा जैसी बड़ी कंपनियो को टक्कर देगी | यह इलेक्ट्रिक कार भारत में भी लांच होगी जिसकी क़ीमत बहुत ही किफ़ायती होगी तो आइये बिस्तार से जानते है, Xiaomi Electric Car के बारे में –

Xiaomi Electric Car: जैसा की हम जानते है Xiaomi अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक सामानों के लिए काफी प्रचलित है, साथ ही इसके कंज्यूमर्स गुड्स के लिए भी हम सब जानते हैं| भारत के साथ -साथ चीनी बाजार में भी कंपनी ने कई होम अप्लायंस और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती और बेचती है|

हाल ही में एक खबर के अनुसार अब कंपनी मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तैयारी में है| Xiaomi ने इस कार के लिए कंपनी एक दुसरे कार  मैन्युफैक्चर्र से बातचीत कर रही है | और यह अनुमान लगाया जा रहा है की साल 2024 तक कार बाज़ार में उपलब्ध हो सकती है |

स्मार्टफोन और कंज्यूमर्स मार्केट में हाथ आजमा चुकी Xiaomi ने अब कार मार्केट में आने की पूरी तयारी में दिख रही है | ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार  Xiaomi Corp इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है| जिसके लिए Xiaomi Beijing Automotive Group से Partnership करने की बातचीत कर रही है|  

क्या हो सकता है इस Xiaomi Electric Car में 

अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक आइटम्स के लिए मशहूर Xiaomi फिर से लोगों के दिलो में कब्ज़ा करने के लिए तैयार है । इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती तेजी को देखकर इस चर्चा में, Xiaomi की अपनी खुद की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में ला रही है| इन सभी Xiaomi Electric Cars में हमें Ai का भी जलवा देखने मिलेगा |

Xiaomi ने लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है। साथ ही हाल ही में Xiaomi की आने वाली इस कार से संबंधित कई ऑनलाइन डाटा लीक हुए हैं| एक लीक के मुताबिक,आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक से सम्बंधित कुछ जानकारी मिली है।

Xiaomi Electric Car फीचर और कीमत
Xiaomi Electric Car फीचर और कीमत

Xiaomi की नई कार के बारे में 

Xiaomi का यह बड़ा कदम है, क्योंकि Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने ev सेक्टर में करीबन 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की बात कही है। यह भी माना जा रहा है की Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की रेंज 1,000 km तक की है , इस कार में Ai का भी जलवा देखने मिलेगा |

Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को चीन में सबसे पहले लॉन्च करेगी । भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फ़िलहाल कोई खबर नहीं है लेकिन उम्मीद यही लगाया जा रहा है की यह भारत में भी लांच होगा। 

Xiaomi की इस कार का नाम क्या होगा ?

Xiaomi के इस कार का नाम “MS11” हो सकता है और 1000km तक की रेंज मिलेगी| इस कार का नाम MS11 है लेकिन इसकी पुष्टि करना अभी जल्दबाजी हो सकती है | इसमें यह माना जा रहा है की इसका बड़ा और प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही लंबी बैटरी दी जा सकती है, जिससे इसकी रेंज 1000km तक मिलेगी |

क्या होगी इसकी कीमत ?

अभी फिलहाल इस Xiaomi Electric Car की कीमत से जुडी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्टों और लीक खबरों की अगर माने तो इस कार के Base मॉडल की कीमत 15 लाख से लेकर  20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। माना यह जा रहा है की ये मिड-साइज़ की इलेक्ट्रिक कार हो सकती है |

कार में कई अन्य टेक्नालॉजी सुविधाएँ भी हो सकती है जो की ADAS सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, Ai सिस्टम और साथ ही एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है |

कब तक आएगी Xiaomi की कार? 

अभी तो फिलहाल बस अनुमानित ही है, लेकिन माना यह जा रहा है की साल 2024 तक Xiaomi अपनी यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में ला सकती है|  चीन ने इलेक्ट्रिक गाडियों के लिए कई सख्त नियमों को जारी किया है| लेकिन फिर भी इस मार्केट में बहुत  सारी कंपनियों आ चुकी है, जिसके कारण चीनी सरकार इसकी स्क्रूटनी में लगी है |

Xiaomi के अलावा कई और दूसरी टेक कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुटी है और इस रेस में है | जिसमे से सबसे बड़ी कंपनी ऐपल भी पीछे नहीं है | वहीं अगर माने तो Oppo और कुछ दूसरे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वीइकल्स के ट्रेड मार्क को भी देखा गया है| लेकिन , फिर भी ऐपल और Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार की चर्चा सबसे ज्यादा तेज है. 

ऐसे ही और इन्फोर्मटिवे न्यूज़ पढ़े:

माइलेज में हर किसी को कर देगी पीछे Hyundai की ये कार मात्र 1 लाख रूपए में

Royal Enfield की हालत खराब कर देगी Hero की ये Bike, 400cc के दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से मचाएगी धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *