Sahara India Refund Portal: लोगों का पैसा अब वापस मिलना हुआ शुरू, अमित शाह लांच करेंगे रिफंड पोर्टल

Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में फसे लाखो नहीं बल्कि करोडो निवेशको के लिए अच्छी खबर है , जल्द ही आपको मिल सकती है आपकी सहारा इंडिया में  जमा राशी | आज ( मंगलवार 18 जुलाई ) को गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करने वाले है ‘ Sahara Refund Portal  आइये जानते है विस्तार में , कैसे आपको मिलेगा अपना पैसा ?

Sahara India Refund Portal : जब से सहारा इंडिया पर केस हुआ है तो सहारा निवेशको की जमा पूंजी फस सी गयी है |  उस पैसे का अब तक कोई हिसाब नहीं था लेकिन उन सभी निवेशको के लिए भारत सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है , जिसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जायेगा , इस पोर्टल के जारी करने के बाद सहारा निवेशको के लिए पैसा वापसी का नया रास्ता खुल जायेगा |

पोर्टल के माध्यम से निवेशक अपना पैसा क्लेम कर सकेंगे | इस पोर्टल के माध्यम से उन निवेशकों को पैसा वापस किया  जायेगा जिनकी निवेश अवधि समाप्त हो गई है। निवेशकों को अपना पैसा कैसे वापस मिलेगा? इसकी जानकारी हम आपको बताएँगे |

यह भी पढ़े:

Sahara India: क्या है पूरा मामला 

Sahara India Refund Portal

करीबन 10 करोड़ से भी ज्यादा निवेशको ने सहारा में अपना पैसा निवेश किया था लेकिन सहारा इंडिया में केस होने के बाद सभी निवेशको का पैसा फस गया था| अभी तक सभी सरकार की ओर आस लगाये बैठे थी की सभी निवेशको के फसे पैसो के बारे में सरकार कुछ न कुछ करेगी |

उन सभी निवेशको के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है क्यूंकि आज गृह मंत्री अमित शाह “ सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन करने जा रहे है, जिसके माध्यम से सभी निवेशक अपने पैसो को पोर्टल की मदद से क्लेम कर सकेंगे और अपनी जमा पूंजी को वापस पा सकते है लेकिन यह उन निवेशको के लिए होगा जिनकी निवेश की अवधि समाप्त हो चुकी है| 

Sahara India Refund Portal: कब मिलेगा पैसा 

अमित शाह ने कहा की तक़रीबन 10 करोड़ निवेशको का पैसा पोर्टल के माध्यम से क्लेम करने के 45 दिनों  के भीतर आपको रिफंड कर दिया जायेगा | बता दें गृह  मंत्री अमित शाह ने  सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के निवेशको  का Valid claim करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (CRC) लॉन्च किया है।

इन  सभी सहकारी समितियों के नाम Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Hamara India Credit Cooperative Society Limited and Stars Multipurpose Cooperative Society Limited हैं। सहारा समूह की इन सभी सहकारी समितियों के पास पैसे जमा करने वाले निवेशकों को राहत दिलाने के लिए इस पोर्टल की सुरुआत की गयी है|

Sahara India कैसे मिलेगा पैसा

आपको  CRC में सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा ,वंहा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए मागी गयी सभी जानकारी को सही सही आपको भरना होगा , मांगे गए सभी दस्तावेजो को Upload करना होगा और आपको दिए गए मोबाइल नंबर को भी दर्ज करना होगा | सफलतापूर्वक सभी जानकारी देने के 45 दिनों के भीतर आपके खाते में आपकी संपूर्ण राशी को जमा कर दिया जायेगा | 

Important Links

Sahara India Refund PortalClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment