Elvish Yadav Biography: फ़िल्मी सितारों की तरह जीते हैं रॉयल लाइफ, लग्जरी कारों है शौकीन, जाने इनकी नेटवर्थ

Elvish Yadav Biography
Elvish Yadav Biography
Elvish Yadav Biography

Elvish Yadav Biography: एल्विश यादव फ़िल्मी सितारों से भी शानदार जिंदगी जीते है , उनके पास है ढेर सारी लक्ज़री कारे जिनकी कीमत करोड़ो रुपये है | उनकी नेटवर्थ जानकर आप हैरान हो जायेंगे , वह ऐसी रॉयल लाइफ जीते है जिसका सपना बड़े से बड़े लोगो का होता है| आइये जानते है एल्विश यादव के बारे में ,

आज के समय में एल्विश यादव सायद ही किसी परिचय के मोहताज है , हर बच्चा -बच्चा उन्हें अब जानने लगा है |  सलमान खान के  शो बिग-बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में जब से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तभी से वह लगातार काफी चर्चा में बना हुआ हैं।

लेकिन एल्विश यादव “Elvish Yadav Biography” किसी फ़िल्मी स्टार से कम नहीं है उनकी नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल ही बताती है की कितना ज्यादा लोग उन्हें पसंद करते है। साल 2016 में एल्विश यादव ने यूट्यूब अकाउंट बनाया था लेकिन ये कभी youtuber नहीं बनाना चाहते थे ,यूट्यूबर एल्विश यादव गुरूग्राम, हरियाणा के रहने वाले हैं।

उनका जन्म 14 सितम्बर 1997 में हुआ था , पढ़ाई को लेकर बचपन से वह खास रुचि रखते थे। उनका हमेशा से सरकारी नौकरी करने का सपना था। लेकिन सायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

उन्होंने भी फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और भूवम बम की तरह ही साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया और देखते ही देखते उनके वीडियोस को लोग काफी पसंद करने लगे और वह फेमस हो गए। आज हम आप सभी को एल्विस यादव की निजी जिंदगी के बारे में बताएँगे।

Elvish Yadav Biography: सोशल मीडिया पर हैं करोड़ो फॉलोअर्स 

आज एल्विश यादव की भी गिनती मशूहर यूट्यूबर्स में है। इसके साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर 11.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी इस पॉपुलैरिटी के बारे में बताती है। वहीं पर उनके यूट्यूब चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ पर लगभग 6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

उनकी हर वीडियो पर अलग-अलग मुद्दों पर वो खुलकर राय रखते हैं। आपके जानकारी के लिए हम बता दे की एलविश यादव किसी बड़े सुपर स्टार से बिलकुल कम नहीं है ,आज भी करोड़ो की संख्या में उनके फैंस फोल्ल्वर्स है, एल्विश यादव के लिए उनके फैंस ने इतने भर भरकर ट्वीट किए है  जो उससे पहले कभी किसी भी स्टार के लिए कभी नहीं किए गए थे। उनके फैंस ने मात्र 6 घंटे के भीतर1 मिलियन ट्वीट कर दिए। 

एल्विश यादव की लग्जरी लाइफस्टाइल 

Elvish Yadav Biography: कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव की नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ हैं। यूट्यूब और फेसबुक से एक महीने में लगभग 8-10 लाख रुपए की कमाई हो जाती है। इसके साथ ही वह कई सारे ब्रांड्स प्रमोशन के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। आपको बता दें की एल्विश यादव के पास करोड़ों की संपत्ति भी है।

अभी हाल ही में कुछ समय पहले उन्होंने मस्सोरी के एक होटल में 7 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट किया था , उनके पास लक्ज़री कार जैसे Fortuner , porsche , G -wagon जैसी अन्य शानदार कारे है |

और करोड़ो की लागत से गुरुग्राम में वो आलीशान घर भी बना रहे है जिसकी देखभाल उनके पिता रामावतार यादव जी कर रहे है | एल्विश यादव जब बाहर निकलते है तो उनके काफ़िले को देख लोगों के होश उड़ जाते है | 

एल्विश यादव का आलीशान घर 

Elvish Yadav Biography: मीडिया के एक रिपोर्ट में एल्विश यादव के मैनेजर ने कहा की, कुछ समय पहले एल्विश यादव ने गुरूग्राम में शानदार 4 मंजिला वाला आलीशान फ्लैट खरीदा था जिसमें फिलहाल अभी उनके माता-पिता रहते हैं। जिसकी कीमत  लगभग 14 करोड़ की है। साथ ही एल्विश के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है।

एल्विश यादव के पास लगभग 1.75 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्सस्टर कार है। इसके अलावा भी 12 से 19 लाख की हुंडई वर्ना और 50 से 54 लाख रूपए तक की टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी लक्ज़री गाड़ी है।

और उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है। आपको बता दें कि एक्‍टिंग के लिए भी काफी जाने जाते हैं और वह कई वेब स्‍टोरिज और शॉर्ट फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। अब बिग-बॉस में एंट्री के बाद से ही एल्विश यादव की लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है।

Elvish Yadav Biography

यह भी पढ़ें:

Bhuvan Bam Net Worth 2023 – Biography, Girlfriend, Age, Family, and Lifestyle

Kapil Sharma Net Worth 2023, Biography, Wife, Age, child, And Cars, Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *