भारतीय बाजार में भी हो सकती है Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग, जानें फीचर्स

Google Pixel Watch 2
Google Pixel Watch 2

Google Pixel Watch 2 के बारे में कुछ दमदार लीक रिपोर्ट सामने आई है। गूगल का यह मज़ेदार प्रीमियम स्मार्टवॉच Pixel सीरीज के साथ लांच होगी , जिसमें कई बड़े और शानदार अपग्रेड्स देखने को मिल सकता है।आइए, जानते हैं गूगल के इस स्मार्टवॉच के बारे में,

Google पिछले कुछ समय से ही अपने Pixel Watch के सेकेंड जेनरेशन को लांच करने पर काम कर रहा है। इस स्मार्टवॉच को आने वाले कुछ ही महीनों में बाजार में लांच किया जा सकता है। उम्मीद यह है की अगले सप्ताह आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में  गूगल फोल्डेबल फोन को लांच कर रहा है, जिसका एक वीडियो टीजर भी आ गया है।

वहीं पर कंपनी Pixel watch 2 Series पर काम कर रही है, उम्मीद यह है की इसे जल्द ही लांच किया जायेगा। Google Pixel Watch 2 कंपनी के पहले स्मार्टवॉच का अपग्रेडेड नया वर्जन होगा। गूगल ने पिछले ही साल अपनी पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को लांच किया था, हालांकि Google Pixel Watch को ग्लोबली लांच किया गया था।

लेकिन भारत में Google Pixel Watch को लांच नहीं किया गया था। लेकिन अब यह खबर है कि Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग भारत में भी होने वाली है|

क्या होगा Google Pixel Watch 2 में 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही इस स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगा। पिछले साल Pixel Watch को लॉन्च किया गया है और यह उसका अपग्रेडेड मॉडल है।

इस अपकमिंग वॉच के प्रोसेसर में भी गूगल बदलाव करने वाला है। इस वाच में सैमसंग का Exynos 9110 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ और ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी बढाया जाएगा।

क्या बड़े अपग्रेड्स होंगे 

गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टवॉच के हार्डवेयर के साथ ही इसके सॉफ्टवेयर फीचर को अपग्रेड करेगा। इसमें न्यू डिजाइन लैंग्वेज भी देखने मिल सकता है। इस वाच में गूगल अपने WearOS को भी अपग्रेड करेगा। इस वाच में  ओवरनाइट स्किन टेम्परेचर और ऑक्सीजन सेचुरेशन स्टेट्स कैप्चर जैसे दमदार features मिलेंगे।

हालांकि, गूगल ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टवॉच के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं करेगा। स्मार्टवॉच के लुक और डिजाइन Pixel Watch की तरह ही हो सकता है। Pixel Watch 2 में भी मोटे बेजल्स मिलेंगे। बैंड कनेक्टर इसका पिछले मॉडल की तरह ही होगा यानी की यूजर्स अपने पिछले स्मार्टवॉच वाले स्ट्रैप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Google के Pixel 8, Pixel 8 Pro smartphone के साथ ही Pixel Watch 2 को भी लॉन्च किया जायेगा। गूगल की इस वॉच का सीधा मुकाबला Apple और Samsung जैसे प्रीमियम स्मार्टवॉच से होगा।

यह भी देखें :

लोग इस स्टाइलिश नई CrossFit Smartwatch को पाने के लिए क्यों दौड़ रहे हैं जाने खुबिया

Pixel Watch 2 के फीचर्स

Google Pixel Watch 2  में सर्कुलर डूम्ड डिजाइन मिलता है। इस वॉच की स्क्रीन 41mm है और यह स्लीप, हार्ट रेट रिदम मॉनिटरिंग जैसे कई मजेदार हेल्थ फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा यह गूगल का वॉच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, मैप्स और कैलेंडर के नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर भी उपलब्ध है। इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और स्क्रेच रेसिस्टेंस  वाला फीचर मिलता है। यह वाच 5 ATM यानी 50 मीटर गहरे पानी पर भी खराब नहीं होगी। Google Pixel Watch 2 का नाम  ‘Eos’ और ‘Aurora’ है। Google Pixel Watch 2 को LTE और Wi-Fi दोनों वेरियंट के साथ लांच किया जायेगा।

Pixel Watch 2 के डिस्प्ले 

गूगल Pixel Watch 2  में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है। वॉच के साथ Exynos 9110 का प्रोसेसर मिलता है और बैटरी लाइफ लगभग 24 घंटे की है।

अब हालांकि इसके पैनल राउंड स्टाइल में OLED की तरह होगा। कहा यह भी जा रहा है कि पिक्सल वॉच में सैमसंग का दमदार डिस्प्ले को इस्तेमाल किया जायेगा।

Pixel Watch 2 के प्रोसेसर 

Google Pixel Watch 2 के तीन मॉडल में लॉन्च किया जायेगा , जो कि G4TSL, GC3G8 और GD2WG के होंगे। Pixel Watch 2 को स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जायेगा। इसके साथ ही गूगल पिक्सल वॉच 2 की बैटरी भी पहले के मुकाबले दमदार मिल सकती है।

कनेक्टिविटी के लिए इस Watch में Wi-Fi, ब्लूटूथ और NFC के अलावा UWB का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसमें फाइंड माय डिवाइस का भी आप्शन मिलेगा।  गूगल की इस Pixel Watch 2 के साथ 306 mAh की शानदार बैटरी मिल सकती है।

Pixel Watch 2 की कीमत  

गूगल की तरफ से अभी तक इसकी कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक सुचना नहीं दिया गया है , लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है की गूगल के इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 27,990 रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना बहुत ही जल्दबाजी होगी , फिर भी इसकी किमत लगभग इसके ही आस पास हो सकती है|

वॉच के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो अवश्य देखें:-

यह भी पढ़ें :

घरेलू कंपनी URBAN ने पेश की लग्जरी स्मार्टवॉच, मेटल स्ट्रैप के साथ मिलेगी एलॉय बॉडीकम – “Urban Smartwatch”

Leave a Comment