Royal Enfield की हालत खराब कर देगी Hero की ये Bike, 400cc के दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से मचाएगी धमाल

Hero new bike: Hero Motocorp और Harley Davidson दोंनो कंपनी एक साथ मिलकर एक्स 440 नाम की एक मोटरसाइकल को  3 जुलाई को बाज़ार में उतरा गया है । यह बाइक मार्केट में आते ही अपने प्रतियोगियों की रातो की नीद हराम कर दी है। यह बाइक Royal Enfield की 350cc और Triumph Speed 400 और Dew Scramble Triumpher 400X जैसी बाइक को भी टक्कर दे रही है  | आइये विस्तार से जानते है इसके बारे में|

हाल ही में, Hero Motocorp और Harley Davidson ने मिलकर अपनी इस नई 400cc की बाइक ‘Hero Nightster 440’ लांच किया  है, इस मॉडल के तगड़े features Royal Enfield की 350cc, Triumph Speed 400 और Dew Scramble Triumpher400X जैसी बाइक को भी टक्कर देने की क्षमता रखती है| आपको बता दे  Hero Nightster 440 में प्लेटफॉर्म और इंजन, Harley Davidson का है और साथ ही कंपनी अपनी इस धमाकेदार बाइक को शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया है।

अगर हम Hero New Bike Nightster 440 में आने वाले  इंजन की बात करे तो इसमें आपको 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन देखने मिलता है| इसका यह मजबूत इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क जनरेट करेगा |

ऑटोसेक्टर की दुनिया में धमाल मचाने आ गयी है , Hero Motocorp की यह 400 सीसी बाइक, बाज़ार में आते ही Royal Enfield जैसी अन्य बाइक को टक्कर देते दिख रही है । इस बाइक को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ ही भारत के बाजारों में भी लॉन्च किया गया है  , इस बाइक के ऑफिशियल लॉन्च 3 जुलाई को किया गया है , और बाज़ार में आते ही इसने धमाल मचाना स्टार्ट कर दिया है |

hero new bike

Hero New Bike Nightster 440 में मिलने वाले इंजन 

अगर हम Hero Motocorp और Harley Davidson की बाइक Nightster 440 के धमाकेदार इंजन की बात करे तो इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा साथ ही इंजन में 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm तक टॉर्क जनरेट होगा। गियरबॉक्स को भी Harley Davidsonके नए बाइक X440 की तरह लगाया गया है जो की इस बाइक को और भी दमदार और बेहतरीन बनाता है।

Hero Nightster 440 के फीचर्स

Hero Nightster 440 बाजार में आने वाली नई हीरो बाइक नाम से बाज़ार में उतरा गया है , इस बाइक के फीचर्स की यदि बात करे तो इसमें रेट्रो-स्टाइल वाले गोल Headlamp और Bar-end Mirror , बड़ा फ्यूल टैंक, चौड़े handlebar, सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |

Hero Nightster 440 की दो अलग-अलग कैटेगरी 

Hero Motocorp और Harley Davidson ने आने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिलें में दो अलग-अलग कैटेगरी जो की कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम होने वाली है | Hero Nightster 440 ने अपर प्रीमियम सेगमेंट केमें ही आएगी, बल्कि यह माना जा रहा है की नई करिज्मा XMR और  नेकेड स्ट्रीटफाइटर कोर प्रीमियमकी तरह होंगी|

यह भी जाने:

Harley Davidson की सबसे सस्ती मोटरसाइकल

Hero Motocorp और Harley Davidson मिलकर ग्लोबल मार्केट के साथ ही इंडियन मार्केट में 03 जुलाई को लांच कर दिया है, एक्स440 भारत में Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक है|  इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलिंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।

ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनी इस मोटरसाइकल में राइंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, राउंड इंडिकेटर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी दिया गया है। देखने में यह बाइक काफी जबरदस्त और मजेदार है।

Hero Harley Nightster 440 की कीमत

Hero Harley Nightster 440 की 400 सीसी वाली बाइक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है , और  यह बाइक Harley Davidson की सबसे सस्ती और दमदार बाइक में से एक है । और इसका सीधा मुकाबला भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी अन्य बाइक से है | इन सभी की एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख रूपए से लेकर 2.21 लाख रुपये तक है।

Leave a Comment