Honda New Sports Bike: Honda की यह दमदार स्पोर्टी बाइक, लुक ऐसा की आज ही लेने का दिल करेगा | और इसके दमदार Features आपके मन मोह लेने के लिए काफ़ी है| Honda इस 160 सीसी इंजन वाली बाइक जल्द ही लॉन्च करेगी ,आइये जानते है इस दमदार बाइक के बारे में
देश के टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर की होती है।इसके बाद दुसरे नंबरपर आता है होंडा कंपनी की बाइक Honda Shine और Bajaj Pulsar, है। अब यह भी खबर आ रही है होंडा मोटर्स ने 160 सीसी इंजन वाली बाइक जल्द ही लॉन्च करेगी। हौंडा कंपनी जल्द ही देश के बाजार में अपनी नई बाइक Honda SP 160 बाइक को लांच करने जा रही है। अगर रिपोर्ट की माने तो कंपनी आने वाले इन त्योहारी सीजन में इसे लॉन्च कर सकती है।
Contents
Honda New Sports Bike

कंपनी ने इस आने वाली बाइक में यूनिकॉर्न के समान इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। अगर इसके लुक की बात करे तो यह काफी स्पोर्टी बनाया जायेगा। यह बाइक नए युवा राइडर्स को टारगेट करेगी। कम्पनी की यह धाकड़ बाइक नए युवा राइडर्स को आकर्षित करेगी।
हौंडा कंपनी ने कहा था कि वो एक नई बाइक को लांच करेगी। जो जल्द ही बाजार में आयेगी| यह भी उम्मीद की जा रही है कि Honda SP 160 कंपनी की वही बाइक है, जिसके बारे में कंपनी ने बात किया था।
Honda New Sports Bike SP 160 में कैसा मिलेगा इंजन ?
Honda SP 160 के दमदार इंजन की बात करे तो इसमे air-cooled तकनीक पर आधारित 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। हौंडा के इंजन में 12.9hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथआ सकती है।
Honda SP 160 के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
अगर इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन उपयोग करेगी। जिसकी क्षमता 12.9hp पावर और 14Nm का टॉर्क बनाने की होगी। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
Honda SP 160 बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा। जिससे आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। इस बाइक का वजन कंपनी 141 किलोग्राम तक रख सकती है और इसमें 17-इंच के व्हील्स भी मिलेंगे।
ब्रेकिंग सिस्टम को और भी बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलेगा। माना यह भी जा रहा है कि कंपनी Honda SP 160 बाइक को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतार सकती है। अगर होंडा SP160 कीमत की बात करे तो यह 1,09,800 रुपये तक हो सकती है।
यह भी जाने:
- अब सभी को चौकाने आ रहा है Nano का इलेक्ट्रिक अवतार, एक चार्ज में चलेगा 300km
- अब Bajaj Pulsar आ रही है Electric में, Features जानकर रह जायेंगे हैरान
- एक चार्ज में 120 KM तक चलने वाली ये बाइक मात्र 20,000 रूपए में घर ले जाए
Honda SP 160 के लाजवाब फीचर्स
कम्पनी अपनी इस दमदार बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 17 इंच के पहियों दे सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिल सकता है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की कंपनी Honda SP 160 बाइक को दो वेरिएंट के साथ बाजार में ला सकती है।
Honda New Sports Bike SP 160 की कीमत
Honda SP 160 की अगर कीमत की बात करे तो इसे लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये के करीब हो सकती हैं। हालांकि इसका डिजाइन की बात करे तो यह पूरी तरह से नया होगा, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी कंपनी दे सकती है|