Oben Rorr Electrice Bike: अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का सोच रहे है तो यह कंपनी समार्टफ़ोन से भी कम की कीमत में बेच रही है और एक बार चार्ज करने पर 187 किलो मीटर तक की रेंज देगी| कैसे आप भी इसे सस्ते दामो में ले सकते है , आइये जानते है |
आजकल भारत में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की होड़ लगी हुई है , छोटे स्टार्टअप से लेकर बड़ी नामचिन कंपनिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर फोकस कर रहे हैं। जहां एक तरफ अच्छे बड़े ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक अभी भी ज्यादा कीमत में बिक रही है, वहीं पर कुछ स्टार्टअप लोगों को बहुत ही कम कीमत में अच्छे विकल्प दे रहे हैं।
Oben Rorr Electrice Bike
हाल ही में बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Oben ने एक ऐसी बाइक को लॉन्च किया है| जो बेहद कम दामों में दे रही है और यह कम समय में फुल चार्ज भी हो जाती है| साथ ही आपको बेहतरीन रेंज भी ऑफर करती है|
इसकी यह दमदार बैटरी और एक बार चार्ज करने पर 187 किमी तक की रेंज के साथ मात्र आपको 30 हजार रुपये के डाउनपेमेंट मिल जाएगी ,यह बाइक का नाम Oben Rorr है| इस बाइक की कीमत लगभग 1.49 लाख रुपये है| उम्मीद यह है की कंपनी इस बाइक की डिलीवरी जल्द सुरु करेगी|
Oben Rorr Electrice Bike के फीचर्स
Oben Rorr electric Bike के फीचर्स की अगर बात करे तो, इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं| साथ ही बाइक को आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं और जियो फेसिंग और Driver Alert System, इमरजेंसी अलर्ट भी मिलेगा| इसके साथ ही, आप अपने बाइक का एक्सेस कभी भी किसी समय बंद कर सकते हैं, जिससे यह बाइक पूरी तरह से लॉक हो जाती है और सुरक्षित हो जाएगी | Oben Rorr में दोनों पहियों पर Disc brakes दिए गए हैं जो सेफ्टी के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं.
Oben Rorr Electrice Bike कि दमदार बैटरी और 187 किमी रेंज
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 187 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है| इसकी बैटरी को 80% चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का ही समय लगता है और मात्र एक मिनट के चार्ज में यह बाइक 1 किलोमीटर तक चलेगी | इस बाइक में लिथियम फास्फेट बैटरी का उपयोग किया गया है जो ip67 वॉटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ मिलती है.
यह भी जानें:
- Honda की ये sports Bike देखकर उड़ जाएगी Apache-Pulsar की रातो की नींद, दिल को छू जायेगा इसका लुक
- अब सभी को चौकाने आ रहा है Nano का इलेक्ट्रिक अवतार, एक चार्ज में चलेगा 300km
- अब Bajaj Pulsar आ रही है Electric में, Features जानकर रह जायेंगे हैरान
Oben Rorr Electrice Bike कि पावर और टॉप स्पीड
अगर बात करे तो बाइक में 12.3bhp की पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है और इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा है | 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ लेती है|
कैसे मिलेगी स्मार्टफ़ोन के क़ीमत में
अगर आपके पास भी बजट कम है उसके बाबजूद आप इस बाइक को लेना चाहते है तो यह आप मात्र 30 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देकर अपने घर लेकर आ सकते है , और अगर आप 30 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देते है तो आपको 5500 रुपये की माशिक EMI देनी होगी| साथ ही इस बाइक के दमदार फीचर आपको सुरक्षित और सुगम सफ़र देंगे|
Oben Rorr Electrice Bike कि कीमत
Oben Rorr बाइक की कीमत लगभग 1.49 लाख रुपये हो सकती है| अगर आप इसे 30 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देकर खरीदते हैं, तो आपको करीब 5500 रुपये की माशिक EMI चुकानी होगी|