LIC Jeevan Labh Scheme: हर रोज 246 रुपये की सेविंग देगी 54 लाख रुपये का फंड, मिलेंगे कई फायदे

LIC Jeevan Labh Scheme: भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) के इस पालिसी का नाम जीवन लाभ है अगर आप हर महीने 7572 रुपये जमा करते है तो जैसे ही आपकी पालिसी mature होगी आपको 54 लाख रुपये मिलेगा | इसके लिए प्रतिदिन आपको 246 रुपये जमा करना होगा| आइये जानते है विस्तार में –

LIC Jeevan Labh Scheme

भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) समय समय पर अपने ग्राहकों के जरुरत के हिसाब से नई नई स्कीम लाती रहती है और अगर आपकी उम्र 18 से 59 के बीच हैं तो LIC Jeevan Labh Scheme आपके लिए बहुत ही शानदार हो सकती है , आपको मात्र 246 रुपये रोजाना 25 साल तक जमा करना है और जो की महीने का 7572 रुपये होगा जो साल का 86954 रुपये होगा और जैसे ही मैच्योरिटी का समय होगा आपको बीमा का 54 लाख रुपये मिलेगा।

इसमें आपको Revision Bonus और Additional Bonus भी मिलेगा। आपको हम बता दें कि कंपनी Bonus rate में बदलाव करती रहती है। इसका असर भी आपके मैच्योरिटी पर मिलने वाले बोनस में  भी पड़ेगा।ये योजना बच्चो के लिए भी है अगर आप उनके नाम से पैसा जमा करना चाहते है

LIC जीवन लाभ योजना में 8 से 59 वर्ष तक कि आयु के बच्चें और व्यक्ति भी निवेश कर सकते है। पॉलसी को 10,13,16, 25 साल के पीरियड के लिए भी लिया जा सकता है । 

यह भी जाने:

LIC Jeevan Labh Policy का Premium

LIC Jeevan Labh Scheme:

आपकी जानकारी के लिए बता दें , LIC jeevan labh scheme के अंर्तगत जब आप अपनी पसंद के हिसाब से जमा करने वाले  प्रीमियम का पैसा तय कर सकते है।  पॉलिसी धारक यदि मैच्योरिटी तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी के साथ-साथ Insurance राशि ,Bonus सहित कई और भी लाभ  मिलते है। यदि Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बोनस के साथ मृत्यु लाभ भी मिलता है।

LIC जीवन लाभ के फायदे 

  • LIC जीवन लाभ योजना में आपको इसमें कई तरह के फायदे मिलते हैं|
  • इसमें पॉलिसीधारक अपने हिसाब से पालिसी का प्रीमियम तय कर सकते है |
  •  जैसे ही पालिसी mature होती है तो आपको बहुत से bonus भी मिलते है।
  •  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अगर किसी भी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो Bonus के साथ भी उसके नॉमिनी को Bonus के साथ मृत्यु लाभ भी दिया जाता है। 
  • आप LIC ( Life Insurance Corporation of India ) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी पालिसी खरीद सकते है और साथ ही ऑनलाइन प्रीमियम भी जमा कर सकते है |

Important Links

Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

LIC Jeevan Labh Scheme से जुड़े कुछ सवाल 

1. सालाना कितना जमा करना होगा ?

      उत्तर : आपको 86,954 रुपये जमा करने होगे |

2. ये पालिसी किस वर्ग के लोगो के लिए है ?

उत्तर : अगर आपकी आयु 8 साल से लेकर 59 साल तक के लोगो के लिए है |

3. LIC जीवन लाभ पालिसी कहा से ख़रीदे ?

उत्तर : आप LIC ( Life Insurance Corporation of India ) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी पालिसी खरीद सकते है और अपने नजदीकी LIC के ऑफिस से भी खरीद सकते है |

4. प्रीमियम कितना जमा करना होगा ?

उत्तर : आप रोजाना 246 रुपये जमा कर सकते है लेकिन एक नियम ये भी है की आप अपना प्रीमियम खुद भी तय कर सकते है |

5. Policy को किस पीरियड के लिए लिया जा सकता है?

उत्तर : पॉलसी को 10,13,16, 25 साल के पीरियड के लिए लिया जा सकता है । 

6. क्या इस पालिसी को बच्चो के लिए भी खरीद सकते है ?

उत्तर : जी हां , ये पालिसी बच्चो के लिए भी है क्यूंकि इसमें अगर आपकी आयु 8 साल से लेकर 59 साल तक है तो निवेश कर सकते है |

Leave a Comment