OnePlus 12: DSLR और Iphone भी फीके पड़ जायेंगे OnePlus के इस 5g फ़ोन के कैमरे क्वालिटी के आगे

OnePlus 12: Iphone को कड़ी टक्कर देने के लिए oneplus एक तगड़ा 5G स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतरने जा रहा है , जिसकी कैमरा quality DSLR जैसे कैमेरों को भी टक्कर देगा| तो चलिए विस्तार से जानते है इस स्मार्टफ़ोन के बारे में 

OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन आजकल भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। Oneplus कम दामों में प्रीमियम और बढ़िया फीचर वाले स्मार्टफोन बनाती है। Oneplus के पास बजट, फ्लैगशिप और प्रीमियम जैसे तीनों ही वैरायटी में एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्मार्टफोन बेचता है।

अब Oneplus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन अभी OnePlus 12 के लॉन्च होने के  लिए कुछ समय का अभी इन्तेजार करना पड़ेगा, लेकिन बाज़ार में आने से पहले अभी से ही चर्चाओ का बाज़ार गर्म है| OnePlus यह 5G स्मार्टफोन, बहुत से शानदार फीचर्स और बेहतरीन कैमरा के आगे DSLR भी फ़ैल है, लॉन्च से कुछ महीने पहले से ही इसका का डेटा लीक हो गया है।

Oneplus 12 में  OnePlus 11 का सक्सेसर हो मिलने की सम्भावना है।यह भी माना जा रहा है कि बेहतरीन कैमरा होने के कारण  Oneplus 12 आने वाले समय में कैमरा smartphone के नाम से ही जाना जायेगा |

OnePlus 12 फोन फीचर्स

oneplus 12 new phone

OnePlus 12 चार्जिंग सिस्टम

OnePlus को लेकर पिछले दिनों में बहुत से डिटेल्स लीक हुए है और उन सभी डेटा के मुताबिक इस में 150W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसके साथ ही इसकी Device में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलने की पूरी सम्भावना है। इसके अगर डिस्प्ले की बात करे तो उसमे 2K Resolution के साथ OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। OnePlus new phone में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही इसमें  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर सपोर्ट भी मिल सकता है।

यह भी जाने:

OnePlus 12 का शानदार लुक और डिजाइन

OnePlus 12 का लुक और डिज़ाइन के लीक हुए डेटा से यह पता चला है की, इस स्मार्टफोन  के लुक को कुछ हद तक OnePlus 11 की तरह ही दिया गया है। इस smartphone में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन  को दाई तरफ में देखने मिलेगा। और इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम कम ज्यादा करने वाले बटन मिलेंगे। पीछे की तरफ में बैक पैनल में  कांच दिया गया है। OnePlus में  पतले बेजेल्स देखने मिलेगे जो इसकी लुक में चार चाँद लगा देगा| 

OnePlus 12 कैमरा सेटअप

यह भी माना जा रहा है कि बेहतरीन कैमरा होने के कारण  Oneplus 12 आने वाले समय में कैमरा smartphone के नाम से भी  जाना जायेगा | Oneplus के कैमरा में दो रेगुलर सेंसर होंगे जबकि एक पेरीस्कोप सेंसर मिलेगा। और साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। साथ ही 64MP का पेरीस्कोप सेंसर भी लगा होगा। 

OnePlus 12 जानिए इसकी कीमत

इसकी कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह उम्मीद लगाई जाती है, की Oneplus 12  के इस तगड़े स्मार्टफोन के कीमत की यदि बात करे तो ,यह आपको 8GB RAM और 128GB में 56,999 रूपये तक की कीमत में मिल सकता है। साथ ही अगर आपको इसमें EMI का ऑप्शन रखना है तो वो भी उपलब्ध है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन नए फीचर्स दखने को मिलेगे|

OnePlus 12 की शानदार डिस्प्ले 

यदि हम बात करे तो  Oneplus के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले तो इसमें आपको 6.74 इंच का 451 PPI, Super Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलेगा , जिसमे रेजॉलूशन 3216 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। जो इस फ़ोन के लुक और अन्य फीचर  को और भी ज्यादा धासु बनता है |

Leave a Comment