Apple iPhone 15 series का डेटा हुआ लीक, डिस्प्ले और लुक का हुआ खुलासा

Apple iPhone 15 series: आने वाले कुछ ही दिनों में बाज़ार में हमें iPhone 15 की सीरीज देखने मिल सकती है  , लेकिन लांच होने से पहले ही iPhone 15 की specification का डेटा लीक हो गया है, तो आइये जानते है विस्तार से इसके बारे में| 

सायद ही ऐसा कोई होगा जो Apple के iPhone को लेने का सपना न देखता हो , भारत में ही नहीं बल्कि हर देशो के लोगो में  iPhone की दीवानगी देखने मिलती है | इसका इतना क्रेज है की महंगा होने के वाबजूद भी लांच होते ही आउट ऑफ़ स्टॉक चला जाता है| और एपल हर साल की तरह इस साल भी आने वाले कुछ दिनों में अपने नए iPhone 15 series को लॉन्च करने जा रहा है। 

iPhone के दीवाने हर साल की तरह इस बार नई  iPhone सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है और इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की उम्मीद कर रहे हैं।अभी तक  iPhone बाज़ार में आया नहीं और उससे पहले ही इसकी specification का डेटा लीक हो गया है| iPhone 15 Series को आने वाले कुछ ही दिनों में ग्लोबली लांच किया जाने वाला है। 

Apple iPhone 15 series

Apple iPhone 15 Series के फीचर्स

कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली iPhone 15 की Series में iPhone 14 series के मुकाबले इसमें  ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी मिलेगी। इसकी बॉडी की बात करे तो वह टाइटेनियम की मिल सकती है। iPhone 15 सीरीज Dynamic आइलैंड और Satellite connectivity जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। इस सीरीज के टॉप मॉडल्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में  कैमरा सेंसर भी होंगे। लेकिन दोनों ही डिवाइसेज के डिस्प्ले और बैटरी साइज अलग हो सकते है। 

आने वाली  iPhone 15 pro  सीरीज में हमें A17 Bionic चिपसेट भी मिलेगा, परन्तु  iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पिछले साल में आया  A16 Bionic चिपसेट लगा होगा। इन सभी के अलावा iPhone 15 Series में जो सबसे बड़ा बदलाव होगा , वो है की इसमें USB Type C पोर्ट देखने मिल सकता है जिसके बाद iphone यूजर को थोडा राहत मिल सकता है। इसका सीधा -सीधा यह मतलब होगा की  Apple iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग वाला फीचर मिलेगा। डेटा लीक में यह पता चला है कि iPhone 15 प्रो में बेहद पतले बेजल्स देखने मिल सकते है।

 ये भी दावा किया जा रहा है की डिस्प्ले पर बेजल्स सिर्फ 1.55mm होंगे , जो कि कुछ smartphone जैसे  Xiaomi 13, Galaxy S23 और iPhone 14 Pro के बेजल्स से भी कम हो सकता है , वहीं iPhone 15 सीरीज के साथ कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव हो सकता है। Apple इस सीरीज में  कैमरे के साथ सेंसर साइज में बड़ा अपग्रेडेशन कर सकती है। और ये भी है की वहीं iPhone 15 सीरीज के साथ बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी वाला रेशियो मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो दावा यह किया जा रहा है कि ,Apple iPhone 15 series को कई देशों में केवल ई-सिम जैसे features के साथ लॉन्च करने की संभावना है।

 Apple iPhone 15 Series के Variant

Apple की यह आने वाली  iPhone Series पिछले साल के iPhone 14 Series के बाद नई सीरीज होगी। इसमें भी 4 variant  की डिवाइसेज मिलेगी जो की है – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हो सकते हैं।

माना यह जा रहा है की सितंबर 2023 में Apple की यह  Apple iPhone 15 Series आ सकती है, जिसके कि अभी तक कई लीक डेटा सामने आ चुके हैं। Apple की अपकमिंग सीरीज के जो नई लीक सामने आई है, जिसमे फोन के डिस्प्ले के साथ उसके अन्य जानकारी का भी पता चला है

यह भी जाने:

 Apple iPhone 15 series नहीं मिलेगा सिम कार्ड स्लॉट 

यदि हम बात करे , कई लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार यह भी दावा किया जा रहा है कि आने वाली  iPhone 15 सीरीज में केवल ई-सिम ही दिया जायेगा । कहने की बात यह है की एक भी स्लॉट फिजिकल सिम का नहीं मिलेगा। यानी की Apple iPhone 15 सीरीज में  सिर्फ और सिर्फ ई-सिम का ही option होगा।

आप सभी को बता दें कि iPhone 14 series में अभी भी अमेरिकी बाजार में केवल ई-सिम का ही option मिलता है, लेकिन यदि भारतीय बाजार की बात करे तो यहाँ iphone 14 सीरीज में  ई-सिम और फिजिकल सिम दोनों ही स्लॉट दिए गए है । 

प्रोटेक्शन स्क्रीन हुई लीक

iPhone 15 के नई लीक में यह दावा किया जा रहा है की इसमें Apple ने अपने अपकमिंग सीरीज में  प्रोटेक्टिव पैनल लगाया है । इन सभी सीरीज में मिलने वाले डिवाइसेज का रेंडर, कलर ऑप्शन सभी के बारे में भी जानकारी मिली है। Ice Universe नामक एक ब्रांड ने एप्पल के आने वाले आईफोन सीरीज के लिए  ग्लास डिस्प्ले वाला प्रोटेक्टिव कवर बनाया है।यह देखने मिला है की इनमें अलग-अलग साइज के स्क्रीन गार्ड्स भी दिए गए हैं।

हर स्क्रीन गार्ड पर अलग-अलग मॉडल्स के लेबल भी है । और यह भी दावा है की इनमें iPhone 15 और iPhone 15 Pro के स्क्रीन कवर की साइज को  6.1 इंच तक बताया जा रहा है। वहीं, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max की बात करे तो उसकी साइज को 6.7 इंच कहा जा रहा है।

Leave a Comment