Superhit Web Series: फिल्मो से ज्यादा web series का क्रेज आज के दौर में दर्शको में है , कुछ ऐसी web सीरीज है जो की सभी दर्शको के दिल में छाप छोड़ गयी जिन्होंने threatre को भी मात दे दी है|
सिनेमाघरों के साथ-साथ दर्शकों का OTT प्लेटफार्म के लिए भी काफी क्रेज रहता है, दर्शक फिल्मों से ज्यादा इन वेब सीरीज का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार करते है। आज के दौर में OTT एक ऐसा platform बन चूका है की लोग theatre में जाने की वजह घर पर बैठ कर मूवी का आनंद उठाना ज्यादा पसंद करते है| डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कुछ बीते सालों में बहुत तेजी से देश में प्रचलित हुई है।
कोरोना काल के दौरान मानो चार चाँद ही लग गए हो , OTT के web सीरीज का इतना चस्का लगा है की लोग theatre में भी जाने से अब कतराने लगे है| सबकी पहली पसंद अब OTT हो गयी है , क्यूंकि जाहिर सी बात है जब डबल मजा घर पर ही मिल रहा हो तो फिर कौन बाहर निकलने का कष्ट करेगा | अब लोगों की पहली पसंद बन चुकी है घर बैठकर OTT के मजे उठाना | OTT पर हर दिन कुछ न कुछ नया आता ही रहता है , जिससे दर्शकों के भी मनोरंजन में कोई रूकावट नहीं आती है |
तो अगर आप भी घर बैठे बोर हो रहे हैं तो आपकी बोरियत मिटाने का इन्तेजाम हम करेंगे , आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो आपकी बोरियत दूर करने के लिए बिलकुल ही कारगर है | तो चलिए जानते है ऐसी मजेदार Web Series के बारे में |
Contents
7 Superhit Web Series जिससे चमकी OTT की किस्मत
1. गुल्लक (Gullak)

मिडिल क्लास परिवार के रोजमर्रा की परेशानिया और खुशियों की झलक को दिखाती यह web सीरीज खुद को इसके हर एक दृश्य को जोड़ने पर मजबूर कर देगी , Sony Liv इसीज़न आ चुके है और हर एक सीज़न एक से बढ़कर एक है | गुल्लक web सीरिज मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और इसमें 90 के दशक के नायाब किस्सों से सहेजा गया है, पांच एपिसोड की इस सीरिज में ऐसी छोटी छोटी कहानियां हैं, जो आपने भी अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में घटित होतेब देखी होंगी|
2. मिर्जापुर (Mirzapur)

अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे सुपरहिट वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर है , इस web सीरीज में बोले गए हर एक डायलाग सोशल मीडिया में लोगो के बीच बहुत ही प्रचलित है | जिसके पहले सीजन से ही मिर्जापुर ने लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है , दुसरे सीजन के लिए सोशल मीडिया में एक सैलाब आ गया था हर जगह एक ही नाम था मिर्जापुर कब आयेगी लेकिन फिर धमाकेदार दूसरे सीजन के बाद अब तीसरे सीजन का लोगो को इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है|
3. दा फॅमिली मैन (The Family Man)

अमेज़न प्राइम की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक द फैमिली मैन भी कोई कम नहीं है| इसमें मनोज बाजपेयी के अभिनय ने लोगो के दिलों में अलग छाप छोड़ी है| ये वेब सीरीज आज भी OTT की टॉप सीरीज में बेसुमार है| OTT के क्षेत्र में एक पायदान और ऊपर पहुचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा|
4. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

सेक्रेड गेम्स OTT platform Netflix की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज रही है , इसने इतना धमाका मचाया की लोगो इस सीरीज के लिए पागल हो गए थे , सेक्रेड गेम को काफी पसंद किया गया है, इसके अभी तक 2 सीजन आ चुके है | इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया था और आज भी खूब सराहा जाता है |
5. मनी हाइस्ट (Money Heist)

यदि आप भी क्राइम थ्रिलर जैसी web सीरीज को देखना पसंद करते है तो नेटफ्लिक्स की यह सुपरहिट स्पेनिश क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट काफी पसंद आने वाली है , इसके अभी तक जितने भी सीजन आये है सभी ने धमाकेदार लोगो के दिलो में जगह बनाई है , अभी भी रिलीज होने के कई दिनों बाद तक यह सीरीज ट्रेंडिंग में अबतक बनी हुई थी। इसके सभी करैक्टर ने लोगो को एक अलग ही रोमांच देते है |
6. मुंबई डायरिज (Mumbai Diaries)

अमेजन प्राइम वीडियो पर आई यह मुंबई डायरिज भी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, इस web सीरीज को भी काफी पसंद किया जा रहा है| और इसके हर एक एपिसोड में अलग ही मजा आ रहा है तो अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो देख लीजिए।
7. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

कोटा फैक्ट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो में जीतू भैया की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। कोटा में रह रहे बच्चों के स्ट्रगल को नाट्य रूपांतर लोगों को खूहै ब पसंद आ रहा है।इसमें कोचिंग हब में कैसे छात्रों के दबाव , परिश्रम और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से दर्शाया गया है। इसके अभी तक 2 सीजन आ चुके है , यदि कभी भी आपने किसी भी एग्जाम की तयारी की है और पढाई में संघर्ष किया है तो इस web सीरीज से जरुर आप खुद को जोड़ पाएंगे|
यह भी जाने: