Actors Who Went to Jail: बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस है जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा था, इन लिस्ट में सलमान खान, संजय दत्त से लेकर सैफ अली खान जैसे मशहूर चहरे सामिल है | इन बॉलीवुड एक्टर्स ने निजी लाइफ में कुछ ऐसी गलतियां की हैं, जिसके लिए इन्हें न जेल में रहना पड़ा बल्कि सबके सामने शर्मसार होना पड़ा था |
बॉलीवुड विवादों और गुनाहों जैसी सुर्खियों से हरदम ताज़ा रहता है, इन सभी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों पर ड्रग्स और खतरनाक हथियारों को रखने जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं।वैसे फिल्मो के साथ ही कुछ ऐसे मशहूर एक्टर के नाम समय समय पर आते रहते है| लेकिन सुर्खियों का बाज़ार तब गरम होता है ,जब जाने माने एक्टर के नाम सामने आते है जो उनके प्रशंसको को सोचने पर मजबूर कर देते है, ये कोई छोटी मोटे जुर्म में नहीं बल्कि संगीन अपराध के भी मामले होते है |
किसी को अवैध हथियारों को रखने के जुर्म में जेल की हवा खानी पड़ी है, तो कोई ऐसे भी है जिन्हें नियम तोड़ने के मामले में। हालांकि, यदि कहे तो इन सभी स्टार्स को जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था| फिर भी यह बड़ी चर्चा का विषय रहा | तो चलिए इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स के नाम शुमार हैं, जिनके बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं।
Contents
5 Actors जिन्हे जाना पड़ा था जेल (5 Actors Who Went To Jail)

1. अक्षय कुमार(Akshay Kumar)
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को भी एक बार सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। साल 2009 में हुए लैक्मे फैशन वीक के दौरान अक्षय कुमार जब रैम्प पर वॉक कर रहे थे तब उन्होंने स्टेज के पास बैठीं उनकी पत्नी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से अपनी जींस पैंट का बटन और चेन खुलवा दी थी। इस बात को लेकर कई लोग नाराज भी हो गए थे। जिसकी वजह से अक्षय कुमार को एक दिन के लिए जेल तक जाना पड़ा था।
2. सलमान खान (Salman Khan)
सलमान खान पर काफी अपराधिक मामले दर्ज है उन्होंने कई बार ऐसी गलतियां की हैं, जिनके कारण वह आपराधिक मामलों में फंसने के साथ काफी बार जेल का चक्कर काटना पड़ा हैं। चाहे वो मामला सलमान खान के फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान एक काले हिरण को मारने का हो या फूटपाथ में सो रहे लोगो के ऊपर कार चढाने का हो | काले हिरण को मारने के केस में इन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी | लेकिन , सलमान खान मात्र एक ही दिन जेल में रहे और फिर जमानत पर रिहा हो गए थे।
यह भी जाने:
- पल्सर और यामाहा को डुबो देगी ये बाइक, देखिये फीचर्स और कीमत
- हर रोज 246 रुपये की सेविंग देगी 54 लाख रुपये का फंड, मिलेंगे कई फायदे
3. संजय दत्त (Sanjay Dutt)
ये सब जानते है की अगर कोई अभिनेता सबसे ज्यादा विवादों में घिरा रहा है, तो वो हैं संजय दत्त। संजू बाबा के नाम से भी जाने जाने वाले संजय दत्त को एक बार अवैध हथियार रखने के मामले में सजा हुयी थी जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था ।
उनके पास 9mm पिस्तौल और AK -56 असॉल्ट राइफल जैसे हथियार उनके पास से मिले थे जिसके चलते उन्हें अवैध हथियार रखने के लिए और साथ ही आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियों अधिनियम के तहत दोषी पाया गया था और इसी मामले में पांच साल की सजा सुनाई गयी थी परन्तु उनके अच्छे व्यवहार के चलते उनकी वह सजा को आधी कर दिया गया था और आधी जेल काटने के बाद जेल से रिहा कर दिए गए थे और फिर वो जेल से बाहर आ गए।
4. जॉन अब्राहम (John Abraham)
जैसा की हम सब जानते है की एक्टर जॉन अब्राहम को गाड़ियों का तो काफी शौक हैं। इस बात से लगभग उनका हर एक फैन वाकिफ है। जॉन अब्राहम अपने सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते ही रहते हैं। इसी के चलते एक बार जॉन अब्राहम को भी जेल जाना पड़ गया था।
ये हुआ की एक बार मुंबई की सड़कों पर जॉन अब्राहम बाइक चला रहे थे और इस दौरान उनकी गाड़ी से दो लोग टकरा गए थे। हालांकि, उसके बाद जॉन ने दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल भी पहुंचाया था। लेकिन इस मामले में जॉन अब्राहम को 15 दिन की कड़ी सजा सुनाई गयी थी । लेकिन एक दिन के भीतर उन्हें भी जमानत मिल गयी थी |
5. सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
इन सभी के अलावा इस लिस्ट में अभिनेता सैफ अली खान का भी नाम शुमार है। जैसा की हम सब जानते है की सैफ अली खान को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और इसी गुस्से के चलते एक बार उन्होंने एक व्यक्ति के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारकर उसकी नाक को तोड़ दिया था ।
बात ये थी की , सैफ अली खान एक बार अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ एक RESTAURANT में डिनर करने गए थे। इसी दौरान वह पर मौजूद एक लड़के से उनकी बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गयी की लड़ाई में सैफ अली खान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने वंहा उस लड़के को मुक्का मार दिया था । फिर मौके पर मौजूद पुलिस ने सैफ अली खान को सिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था। फिर कुछ समय के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी।