7th Pay Commission लागु होने के बाद सभी केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना ज्यादा इजाफ़ा की आप भी जानकर हैरान हो जायेंगे , सभी केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की वेतन अब बढ़ने जा रही है | आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
श्रम विभाग ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) को डेटा जारी करने के बाद से ही अब यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि केंद्र अब जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कुछ बढ़ोतरी करेगा। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया गया है ,कि इस बार DA को 46 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। और यह 1 जुलाई 2023 से 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलना था |
हालांकि, इसका अभी तक ऐलान नहीं हुआ है | हाल ही में AICPI द्वारा जारी किये इंडेक्स के आंकड़ों ने भी साफ कर दिया है , की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार अब आखिरकार खत्म हो जायेगा | और आने वाले समय में केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बढ़ी हुई वेतन मिलेगा| साथ ही AICPI इंडेक्स के आंकड़ों ने यह भी साफ कर दिया है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का शानदार इजाफा हो सकता है |

Contents
7th Pay Commission: 46 फीसदी होगा DA
मीडिया रिपोर्ट्स से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल सकता है। हालांकि, यह तभी साफ होगा जब सितंबर में केंद्र की ओर से कोई विशेष घोषणा की जाएगी।
और अगर इसे बढ़ाया जाता है तो DA बढ़ोतरी जल्द ही वेतन में प्रभावी होगी। लेकिन अभी एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सिर्फ 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। कुछ समय पहले DA को 24 मार्च, 2023 को बढ़ाया गया था और यह फिर 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया था।
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि DA केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती कीमतों की भरपाई करने के लिए दिया जाता है। केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का DA साल में दो बार बढ़ाया जाता है जो की पहला जनवरी से जून तक में और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक में दिया जाता है।
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
7th Pay Commission: DA को कर्मचारियों के बेसिक सैलरी पर ही कैलकुलेट किया जाता है, मान लीजिये की अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 20,000 रुपए है तो उसे 4 फीसदी के हिसाब से हर महीने 800 रुपए बढ़ोतरी होगीलेकिन महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन DA के मौजूदा रेट |
बेसिक सैलरी में गुणा करने के बाद फिर उस आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है, कंफ्यूज मत होइए मान लीजिए आपकी यदि बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है और DA 42 फीसदी मिलता है तो आपका DA फाॅर्मूला (42 x 29200) / 100 यह होगा|
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
7th Pay Commission: फिलहाल अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी DA मिलता है और यह बढ़ोतरी के बाद बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा| जिसमे 18,000 रुपये के मूल वेतन के आधार में वार्षिक DA की वृद्धि 8640 रुपये तक होगी|
अगर बात करें तो 7th pay matrix के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में भरपूर इजाफा होगा क्यूंकि अगर किसी की बेसिक सैलरी यदि 31550 रुपए है तो वह कैलकुलेशन इस तरह होगा –
- आपकी बेसिक सैलरी (Basic Pay) होगी 31550 रुपए
- जिसमे नया महंगाई भत्ता (DA)मिलेगा 46% तो हुआ 14513 रुपए/महीना
- फिर मौजूदा महंगाई भत्ते (DA)है 42%तो यह हुआ 13251 रुपए/महीना
- अगर 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा तो 1262 रुपए हर महीने ज्यादा मिलेंगे
- सालाना महंगाई भत्ता मिलेगा 4 फीसदी तो बढ़ने पर यह 15144 रुपए ज्यादा मिलेंगे
- मतलब कुल सालाना महंगाई भत्ता होगा 1,74,156 रुपए जो 46 फीसदी पर हो जाएगा
कब होगा DA का ऐलान
7th Pay Commission: जुलाई 2023 से अब महंगाई भत्ता मिलना कन्फर्म है, लेकिन, फिलहाल इसका ऐलान होने में अभी थोडा वक्त है| कुछ रिपोर्ट्स बताते हैं कि सितंबर के महीने में इसका ऐलान हो सकता है, क्यूंकि हर साल सितंबर में ही महंगाई भत्ते को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी जाती है|
इसके बाद ही वित्त मंत्रालय इसको नोटिफाई करता है और उसके बाद से ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका भुगतान मिलता है| फिर इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर जो अंतर दो महीने से रहता है जिसको एरियर के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है|
यह भी पढ़ें:
Investment Tips: हर दिन 50 रूपए की बचत आपको बना सकती है करोड़पति, जानिए क्या है तरीका
Share Market: सिर्फ 6 महीने में ही इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!