Murder Mystery Web Series: ये है 5 सबसे धमाकेदार Webseries जिसमे महिला जासूसों की एक अलग ही भूमिका दिखी है , सायद ही कभी पहले आपने ऐसे Webseries देखे होंगे | ये दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली Web Series है तो आइये जानते इनके बारे में और जानकार काफी मजा आने वाला है |
OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की बिलकुल भी कमी नहीं है। दर्शकों के लिए दुनिया भर से भरपूर मसाले यहां मौजूद हैं। भले ही वह नेटफ्लिक्स हो, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो, JioCinema, G5 या फिर वह MX प्लेयर है। इन सभी OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के मजेदार और बेहतरीन शो देखने को मिलते हैं। लेकिन फिर भी OTT के साथ सभी स्क्रीन पर महिला किरदारों से जुड़े काफी पुराने मिथ भी टूटे हैं।
ओटीटी पर ऐसी कई वेब सीरीज की भरमार है जिसमें महिला जासूस और पुलिस अधिकारी होते हैं जो की सीरियल किलर या खतरनाक अपराधियों का पीछा करते हैं। अभी फिलहाल ओटीटी पर मौजूद महिला जासूसों और पुलिस अफसरों पर वेब सीरीज की काफी डिमांड हैं और कई वेब सीरीज तो ऐसी भी हैं जिन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा जा सकता है।
बल्कि ये सीरीज़ न केवल दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, साथ ही उन्हें रहस्यमयी दुनिया की तरफ खिंच लेती हैं। यहाँ पांच ऐसी महिला जासूसों की धमाकेदार वेब सीरीज़ के बारे में बात कर रहे हैं जिनके हैरतअंगेज कारनामों से इन वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया |
Top 5 Murder Mystery Web Series
1. द ब्रिज:
Murder Mystery Web Series: Amazon Prime Videos पर उपलब्ध द ब्रिज , इस सीरीज़ को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया है । यह कहानी एक जासूस सागा नोरेन के बारे में है जो अपने जुनून का बिलकुल पक्का है और जिसके लिए भावनाएं बिलकुल भी मायने नहीं रखतीं है। किसी काम को एक बार शुरू करने के बाद फिर वह इसे खत्म किए बिना नहीं रहता है।
इस सीरीज के चार सीज़न जिसमे 38 एपिसोड हैं। अभिनेत्री सोफिया हेलिन इसमें मुख्य किरदार में हैं। बताया यह जा रहा है कि इस शो का इंडियन वर्जन भी आयेगा जिसमे मुख्य भूमिका अभिनेता सैफ अली खान निभाएंगे।
2. द चेस्टनट मैन:
Murder Mystery Web Series: यह वेब सीरीज द चेस्टनट मैन को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इस सीरीज की कहानी पुलिस अधिकारी नाया के बारे में है जिसमे वह चेस्टनट मैन नाम के एक सीरियल किलर का पीछा करती है। इस वेब सीरीज की रोमांचक कहानी आपको दूर नहीं होने देती है।
इसमें कुल छह एपिसोड हैं। इसका ट्विस्ट प्लॉट आपको अपनी जगह पर बांध देगा और आप इसके छह एपिसोडों के जादू में इस तरह खो जाएंगे की बिना ख़त्म किये आप नहीं रह पाएंगे।
3. मेर ऑफ ईस्टटाउन:
Murder Mystery Web Series: इस वेब सीरीज को आप JioCinema पर देख सकते है। इसमें अभिनेत्री केट विंसलेट एक पुलिस जासूस के किरदार में नजर आती हैं जो की फिलाडेल्फिया नमक शहर में होने वाली रहस्यमय हत्याओं के रहस्य को सुलझाती है।
इस वेब सीरीज का अंत बहुत ही चौंकाने वाला है और केट विंसलेट की दमदार एक्टिंग देखने मिलती है। इसमें सात एपिसोड हैं।
4. नैंसी ड्रू:
Murder Mystery Web Series: इस जासूसी वेब सीरीज नैंसी डू को आप JioCinema पर देख सकते है। जिसमें नैन्सी नामक महिला अपने आस-पास होने वाले सभी अपराधों को सुलझाती है और यह फैंस की सबसे ज्यादा पसंदीदा जासूस भी है।
इस web सीरीज के किरदार आपको अपने पास जरुर खीच लेंगे , इसकी शानदार और रोमांचक कहानी आपको भी दिमाग लगाने पर मजबूर कर देगी | हर एक एपिसोड आपको अलग ही मजा देने वाले है , इस वेब सीरीज को देखना एक अलग ही आनंद देता है |
5. होमलैंड:
Murder Mystery Web Series: इस Web Series के कुल आठ सीजन हैं जिन्हें Disney + hotstar पर देख सकते है। इसके लगभग 96 एपिसोड हैं। इसकी कहानी सीआईए अधिकारी कैरी मथाइसन और उनके द्वारा किये गए ऑपरेशन के बारे में है।
इस धमाकेदार सीरीज में अभिनेत्री क्लेयर डेन्स की एक्टिंग को काफी सराहा गया है। इसकी कहानी भी आपको एक अलग रोमाचंक अहसास देगी जिसे देखना सबसे ज्यादा मजेदार होगा |
Conclusion
इसमें बताई गयी Murder Mystery Web Series सभी वेब सीरीज एक से बढ़कर एक धमाकेदार और रोमांच से भरपूर है , सभी किरदार के द्वारा किये गए अभिनय की सराहना करने पर आप जरुर मजबूर हो जायेंगे |
ये वेब सीरीज अलग आलग प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिल जाएगी |यहाँ पांच ऐसी महिला जासूसों की धमाकेदार वेब सीरीज़ के बारे में बात कर रहे हैं जिनके हैरतअंगेज कारनामों से इन वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया |
यह भी पढ़ें:
Gadar 2 Movie Review: तारा सिंह के डायलॉग्स पर सीटिंयां बजाते दिखे फैंस गदर 2 का दिखा क्रेज
Rashmika Secret Wedding: नेशनल क्रश रश्मिका ने दिया फैंस को झटका, गुपचुप शादी का खोला राज़