Indian Railway Update: भारतीय रेलवे द्वारा आम जनता के लिए बड़ा तोहफा, जनरल डिब्बे में भी मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आम जनता के साथ कुछ खास वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है| अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो आपका भी सफर मजेदार होने वला है | भारतीय रेल ने अपने ट्रेन के सभी डिब्बों  में यह निर्णय लागु करने का फैसला किया है , तो चलिए देखते है क्या है आपके लिए अच्छी खबर है|

भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बों में सफ़र करना बहुत ही कष्ट दायक होता है , ख़ासकर जब सफ़र बहुत लम्बा होता है | यात्री अच्छे खाने और पीने के साफ़ पानी के लिए पूरी रास्ता तरस जाते है| भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यत्रियो को बड़ा तोहफा दिया है, सभी जनरल डिब्बे पर भी यात्रा करने वालो को यह सुविधा दी जाएगी,

भारतीय रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने यह निर्णय लिया है की अब ट्रेन में सफर कर रहे आम जनता को यह बड़ी सुविधा मिलने वाली है। रेलवे के द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार अब जनरल डिब्बे में भी सफर कर रहे यात्रिओं को बहुत ही आसानी से सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।

भारतीय रेलवे बोर्ड ने जनरल सिटिंग के सभी कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर ही खाने के काउंटर को लगाने का फैसला किया है|  इन काउंटरों पर किफायती दामों में भोजन और पानी उपलब्ध हो सकेगा , साथ ही खाने की आपूर्ति IRCTC की रसोइयों से ही किया जायेगा |

भारतीय रेल्वे का यात्रियों के लिए नया नियम 

Indian Railway Update

भारतीय रेलवे में यदि आप जनरल डिब्बों में सफ़र करते है तो यह खबर आपके लिए है| भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है , उन्होंने कहा की अब से भारतीय रेलवे (Indian Railways) में जनरल की टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को खाना और पीने का साफ़ पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है| भारतीय रेलवे के इतिहास में आजतक ऐसा फैसला किसी भी रेलमंत्री ने नहीं लिया  है| इस बारे में मीडिया को बताया गया है| 

यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना और पानी

आपको बता दें भारतीय रेलवे ने यात्रियों के यात्रा को और भी बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है|  रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना और साफ़ पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है| रेलवे बोर्ड ये जानकारी को साझा किया है ,रेलवे बोर्ड ने कहा कि खाने के इन काउंटरों को प्लेटफॉर्म के उस जगह पर लगाया जाएगा जहां पर सभी जनरल डिब्बे लगते हैं, जिससे जनरल डिब्बे वाले यात्रियों को खाना और पानी खरीदने में आसानी हो सकें|

खाने की है 2 श्रेणिया 

भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गयी जानकारी के मुताबिक खाने को 2 श्रेणियों में बांटा जायेगा | जिसमे की  पहली श्रेणी में खाने की कीमत को 20 रुपये तक रखी गई है और उसमे यात्रियो को सूखे आलू और अचार के साथ ही 7 पूरी मिलेंगी | जो दूसरी श्रेणी है उसमे यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी कुलचे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे कई तरह के खाने के option लोगों को मिलने वाले है|  जिसका मूल्य खाने के हिसाब से होगा जो की सभी रेल्वे स्टेशनों में एक जैसा होगा |

बोतलबंद साफ़ पानी भी मिलेगा


भारतीय रेलवे बोर्ड ने आगे यह भी कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह अहम् फैसला लिया गया है | और रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर ही लगाए जाने वाले काउंटर में  किफायती खाना के साथ ही बोतलबंद पानी देने के निर्देश जारी किये है |

51 स्टेशनों पर होगा ये लागू 

भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि इस सुविधा को अभी मात्र 6 महीने की अवधि के लिए ही उपलब्ध कराया जायेगा , इसको अभी एक प्रयोग के जैसे ही किया जा रहा है| यदि सफल होता है तो आगे इस व्यवस्था को 51 स्टेशनों पर लागू कर दिया जायेगा| 

लेकिन अभी फिलहाल में यह प्रोयोग में किया जा रहा है| भारतीय रेलवे के इस नियम को 20 जुलाई से 13 स्टेशनों पर यह सेवा जारी कर दी गयी है| साथ ही इन सभी स्टेशनों के काउंटर पर 200 ml पेयजल के गिलास भी उपलब्ध किया जायेगा |

Leave a Comment