Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana: इस योजना के तहत मिलेंगे 10 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana: बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन ‌योजना की शुरुआत की है जिसका नाम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है, इस योजना के तहत बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को अपना स्वरोजगार खोलने के लिए राज्य सरकार सहायता करती है।

इस योजना से जुड़कर युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं सरकार की मदद से। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार (CM Nitish Kumar) जी ने शुरू किया था। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से और आपको कैसे करना होगा इसमें आवेदन। 

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana:

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana) के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार खोलने के लिए बिहार सरकार 10 लाख तक का लोन देती है, अगर आपने इस योजना के तहत लोन लिया तो सरकार आपको इसमें सब्सिडी भी देती है।

इस लोन के मदद से आप छोटा या फिर कोई बड़ा कारोबार शुरू कर सकते हैं इस योजना के तहत दिए जाने वाले लोन की राशि में सरकार 50% सब्सिडी (Subsidy) देती है तथा आपको बाकी बचे 50% का भुगतान बैंक को करना होगा, बाकी बचे लोन का भुगतान आप 84 किश्तों में कर सकते है। 

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वह अपना खुद का उद्योग शुरू कर सकेंगे। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सरकार ने इस पर 102 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बिहार सरकार की इस सहायता से आप यह कर सकते हैं, और एक अच्छा खासा मुनाफा सालाना कमा सकते हैं। 

Bihar Chief Minister Udyami Yojana 2022

StateA state in Eastern India
PlanChief Minister Udyami Yojana
ThroughBihar government
Profit takersSC/ST/Youth/Women category citizens of the state
PurposeEncourage the setting up of industries
GradeState government scheme
Year2022
Incentives10 lakh rupees
Official websitehttp://www.startup.bihar.gov.in
https://udyami.bihar.gov.in

Objective Of Starting The Scheme

By addressing the issue of unemployment in the state, the scheme’s goal is to stimulate new industry. In addition, they must help SC / ST unemployed kids become self-sufficient by finding their own employment in order to get financial aid. 

Through the financial aid that the government offers, women in the state can launch their own small businesses alongside the young. Through the Mukhyamantri Udyami Yojana, more companies would be built in the state, creating job opportunities and lowering unemployment.

Pradhan Mantri Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री रोजगार योजना में ऐसे करें आवेदन

PMSYMY: 1.80 रुपये के निवेश पर 36 हजार की फायदा, सरकार ने लांच की बेहतरीन स्कीम

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस महीने आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपए

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Applying Bihar Mukhyamantri Udyami Scheme)

  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिला तथा युवा उद्यमी आवेदन कर सकते हैं 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको बिहार का स्थाई निवासी होना होगा 
  • आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए 
  • इस योजना में केवल प्रोपराइटरशिप फर्म (Proprietorship firm), पार्टनरशिप फर्म (Partnership firm), एलएलपी (LLP), प्राइवेट कंपनी (Private Limited company) योजना का लाभ उठा सकती है
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या फिर इंटरमीडिएट, आईटीआई पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा होना अनिवार्य है 

Documents Required For Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Aadhar cardBasic address proofIntermediate and equivalent qualification certificate
Passport size photoRegistered mobile numberSignature sample
Caste certificate (in father’s name)Age certificateBank account number
Institution Registered Certificate

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है (How to Register for Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022)

  1. बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Click here पर विजिट करना होगा 
  2. वेबसाइट विजिट करने के बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा 
  3. इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है
  4. न्यू रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म आ जाएगा
  5. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना है 
  6. सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको गेट ओटीपी (Get OTP) के लिंक पर क्लिक करना है 
  7. अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स पर दर्ज करना है
  8. अगले स्टेप में आप अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज को अपलोड कर देंगे 
  9. इन सब स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन कर पाएंगे

Projects Under The Scheme

  • Bakery Products (Bread, Biscuit, Rusk)
  • Animal Feed Production
  • Spice Production
  • Oil Mill
  • Poultry Feed Manufacturing
  • Papad And Bulk Production
  • Marmalade Production
  • Pickle
  • Fruit Juice Unit
  • Carpentry & Wood Furniture
  • Plastic Material / Box / Bottles
  • Cement Concrete Pole
  • Jewelry Manufacturing Workshop
  • Beauty Parlor
  • Construction Of Aluminum Furniture
  • Diesel Engine & Pump Repairing
  • Cement Mesh
  • Door And Window
  • Marble Cutting & Polishing
  • Wood-based Industry
  • Farm Machinery Manufacturing
  • Jute Based Craft
  • Lacquer Bangle Manufacturing
  • Honey Processing
  • Desktop Publishing & Screen Printing
  • Domestic Electrical Wiring & Repairing
  • Computer Hardware Assembling & Networking

Institutes Associated With Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Bihar State Financial CorporationChandragupta Institute of Management PatnaDevelopment Management Institute Patna
department of industriesBihar Startup Fund TrustBihar State Khadi and Village Industries Board
LN Mishra Institute Patna

FAQs: Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Q 1: What Is The Udyami Yojana Of Bihar’s Chief Minister?

A 1: The Bihar government launched the Chief Minister Udyami Yojana for the benefit of the state’s youth. Through the program, the government will give young people financial support so they can start their own businesses.

Q 2: Can Young People From Other States Benefit From This Program As Well?

A 2: No, only the youth of the state of Bihar will receive the benefits of this program; the youth of other states in the state are not eligible to use it.

Q 3: Which Program Is Currently Active In Bihar?

A 3: All young people in the state who are unemployed and whose studies have been completed but who have not yet found employment will be given the benefit of the unemployment allowance scheme. Through the program, the state government will give such youths monthly financial rewards.

Laxmi Kant

Laxmi Kant is a highly respected name in Indian government circles. He is related to several teachers and has privileged access to government results and updates on exams and recruitments Read More

Leave a Comment

close