Honda New Bike: Honda कर रहा है अपनी न्यू बाइक को लांच, एक बड़े इवेंट में लांच होगी ये बाइक, जानिए डिटेल्स

Honda New Bike: Honda लाने जा रहा है सबसे दमदार बाइक जिसकी कम कीमत और शानदार फीचर आपको भी सोचने के लिए मजबूर कर देंगे , होंडा अपनी इस दमदार मोटरसाइकिल को लांच करने के लिए बड़े इवेंट को भी organize कर रहा है | यह होंडा की नयी बाइक बाजार में सभी मौजूदा कंपनियों को बड़ी टक्कर देगी | आइये जानते है इस दमदार बाइक के बारे में और कब यह लांच होने जा रही है |

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई 160cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप का भी विस्तार कर सकती है| उम्मीद यह भी है की इस बाइक को 2 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा| साथ ही कंपनी ने बाइक लॉन्च से पहले एक दमदार टीज़र भी लॉन्च किया है, इस टीज़र में “टू लीव बिहाइंड” और “ए ट्रेल ऑफ़ ऑव” जैसे शब्दों से भरे स्लोगन का इस्तेमाल किया गया है|

Honda New Bike Launch

Honda New Bike में होंडा यूनिकॉर्न जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और इंजन होने की उम्मीद है ,होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में 2 अगस्त को इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। जैसा हमने बताया की यह बात कंपनी ने अपने टीजर को सोशल मीडिया में अपलोड करके बताया है।

माना यह भी जा रहा है कि यह 160-180 सीसी की प्रीमियम कम्यूटर बाइक हो सकती है। होंडा अपनी इस बाइक को मौजूदा ब्रांड के नाम से ही लांच कर सकता है और माना यह भी जा रहा है कि इसका नाम SP160 हो सकता है। 

यह भी जानें:

Honda ने Teaser में यह बताया है 

जारी किये टीज़र में Honda की इस बाइक में 162सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा , जो कि 13.27 बीएचपी का पॉवर व 14.59 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्य करेगा। अनुमान यह भी है कि होंडा इस बाइक में भी समान इंजन और समान पॉवर के साथ हो सकती है।

होंडा 2 अगस्त को इस बाइक को लॉन्च करने वाली है  वहीं हार्डवेयर को भी पहले जैसा जाएगा। उम्मीद यह भी है की इस बाइक के सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे मोनोशॉक दिया जाएगा। इस नए बाइक में डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा , वहीं इसके फीचर्स भी मौजूदा 160सीसी बाइक्स की तरह हो सकते है।

फिलहाल अभी तक इसके अलावा कोई भी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, बंकि जानकारी बाइक के लांच होते ही सामने आयेगी|

Honda का दमदार इंजन

होंडा यूनिकॉर्न फिलहाल अभी 162cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 12.92PS और 14Nm का टॉर्क पैदा करता है। लेकिन इस नई होंडा बाइक की पावर में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। उम्मीदें यह हैं कि बाइक टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ हो सकती है। अगर ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें रियर ड्रम ब्रेक मिलेगा , साथ ही आगे और पीछे डिस्क ब्रेक द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है। जिसका आप्शन आपको मिलेगा|

Honda की इस बाइक में नया यह है 

होंडा की इस नई मोटरसाइकिल में दमदार इंजन के अलावा पुर्जे भी बाकी बाइक्स की तरह ही सकते हैं। नई होंडा बाइक के अगले और पिछले हिस्से में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन देखने मिलेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद है की अगला पहिया में डिस्क ब्रेक हो सकता है।

यह भी उम्मीद है कि इस नए होंडा मोटरसाइकिल के फीचर्स भी बाकी बाइक्स की तरह ही मिलने वाले है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नए Generation की डिज़ाइन को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया जाएगा |

Honda New Bike की क्या हो सकती है कीमत 

अगर इसके कीमत की बात करे तो अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं है, फिर भी होंडा की पिछली बाइक्स के कीमत को अगर देखे तो उम्मीद यह भी लगाई जा रही है की होंडा की इस नई बाइक को कंपनी के लाइनअप में यूनिकॉर्न के ऊपर होगी| और यूनिकॉर्न की शोरूम कीमत लगभग 1.09 लाख रुपये तक है तो यह कहा जा सकता है की होंडा की इस नए बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है| 

किससे होगा Honda का मुकाबला

ऑटो मार्केट में मौजूद बाइक्स बजाज पल्सर NS160 जैसी अन्य दमदार बाइक जो 160cc की है उन सभी बाइक से होंडा की इस नई बाइक का जोरदार मुकाबला हो सकता है | क्यूंकि इसमें भी 160cc का बीएस 6 इंजन मिलेगा ,और इसकी शोरूम कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये तक से शुरू हो सकती है |.

Leave a Comment