Royal Enfield GT 650: मात्र 35000 हजार में घर ले आये ये बाइक, जानिए क्या है तरीका

Royal Enfield GT 650 आपको मात्र 35 हजार रूपए में मिल जाएगी , इस दमदार बाइक के Features और specification जानकार आप हैरान हो जायेंगे| दरसल में  Royal Enfield GT 650 बाइक बेहद कम कीमत के साथ खरीदी जा सकती है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,   

भारत में Royal Enfield की बाइक्स का अपना एक अलग ही क्रेज है। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण सभी लोग इस बाइक को खरीद नहीं सकते हैं। इस बाइक को खरीदने सपना बहुत से लोगो का है। लेकिन अगर आप भी Royal Enfield की बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं।    

आपके पास Royal Enfield की बाइक खरीदनी के लिए यही बहुत अच्छा मौका है। बात यह है की  Royal Enfield GT 650 बाइक बेहद ही कम कीमत में  खरीदी जा सकती है। अगर Enfield GT 650 बाइक की बात करें तो यह आकर्षक लुक और पावरफुल दमदार इंजन के साथ आती है। अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसी अभी खरीद सकते है| इसके ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है साथ ही डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

Royal Enfield GT 650 Specification

Royal Enfield GT 650

Royal Enfield कंपनी ने GT 650 में 2 सिलेंडर वाला 648 cc इंजन दिया है और यह इंजन 47.65 ps की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक का कॉन्बिनेशन मिलेगा। बाइक के इंजन और पावर की अगर बात करें तो इसमें 648 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।

साथ ही इस ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Royal Enfield GT 650 का Finance Plan

अगर आप भी Royal Enfield GT 650 बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक से लगभग 3,12,189 रुपये का बाइक लोन मिलेगा। बाइक लेने के समय आपको 35,000 रुपये की डाउनपेमेंट देनी होगी।

इसके बाद बकाया रकम को चुकाने के लिए 9000 रुपये की EMI या मासिक किस्त देनी होगी। बाइक का लोन चुकाने के लिए लगभग 3 साल यानी 36 महीने तक का समय दिया जाएगा। साथ ही बाइक के लोन के साथ 9.7 फीसदी दर का ब्याज भी देना होगा।

यह भी जानें:

Royal Enfield GT 650 कैसे मिलेगी 35 हजार में 

अगर आप भी Royal Enfield GT 650 बाइक को लेना चाहते है तो सबसे पहले बैंक से बाइक लोन के लिए आवेदन करना होगा , जहा आपको 3,12,189 रुपये तक का लोन मिल जाएगा | फिर इस लोन के बाद आपको 35,000 रुपये कम से कम डाउन पेमेंट जमा करना होगा और उसके बाद हर महीने लगभग 9,497 रुपये की माशिक EMI देनी होगी।

इस बाइक पर जो लोन दिया जाएगा उस लोन को चुकाने के लिए बैंक अधिकतम 3 वर्ष का समय देता है और साथ ही इस दौरान दी जा रही लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी लेगा।

Leave a Comment