Maruti Suzuki Electric: Maruti की ये नई इलेक्ट्रिक कार एक चार्ज में चलेगी 500 km, जानिए फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki Electric: Maruti भी अब अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने जा रही है और एक बार चार्ज करने पर यह 500 km तक की रेंज देगी | अब इलेक्ट्रिक अवतार में दिखेगी Maruti की यह पॉपुलर SUV, तो आइये जानते है विस्तार से |  

इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में Maruti Suzuki ने भी अब इलेक्ट्रिक कार को लाने का फैसला किया है , हाल ही में लॉन्च हुए CNG वेरिएंट को लोगों ने काफी पसंद किया है | इसी कारण Maruti Suzuki कंपनी की सबसे पॉपुलर मिड साइज SUV Brezza का अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने की तैयारी है, कम्पनी इस EV को भारत में लाने पर काम कर रही है।

Maruti Suzuki Electric Car

Maruti Suzuki Electric car

अनुमान है भी है कि कंपनी अपनी सबसे दमदार SUV ब्रेजा को सबसे पहले EV के तौर पर लॉन्च कर सकती है। मारुति अब सीएनजी मॉडल्स के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स पर भी काम कर रही है|  मारुति सुजुकी ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपने इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में लाने की आशा जताई जा रही है और EV व्हीकल को शोकेस किया था| जिसके बाद यह अंदाजा लगे जा रहा था कि इस इलेक्ट्रिक कार को मारुति पहले ही लॉन्च करेगी|  लेकिन अब ब्रेजा को EV में लॉन्च होने की बात की जा रही है| 

ब्रेजा EV कार  के लॉन्च होने के बाद सबसे बड़ा मुकाबला नेक्सॉन EV और सेल्टॉस EV के लिए होगा| कार को कंपनी EV के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार कर रही है, इसके चलते इस कार की लंबाई 4 मीटर तक रखी जाएगी|

क्योंकि EVX का प्लेटाफॉर्म लगभग 4.3 मीटर का है| वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इसकी USP रेंज होगी , Maruti Suzuki कंपनी ब्रेजा EV की रेंज 500 किमी. तक की दे सकती है| कार में 60 किलोवॉट का बैटरी पैक मिल सकता है जो 150 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को चलाएगा|

खास होंगे Brezza के फीचर्स

Maruti Suzuki Electric Brezza कार में एलईडी हैडलैंप के साथ ही फ्रंट ग्रिल को नया रूप दिया गया है ,वहीं पर मल्टीपल डिस्‍प्ले, एडवांस कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल, की लैस एंट्री, ड्राइविंग मोड्स जैसे कई अन्य बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिलेंगे|

कार की सेफ्टी को भी लेकर भी काफी बदलाव किया जायेगा| इसमें 6 एयरबैग्स, बीम प्रोटेक्‍शन, आइसोफिक्स माउंटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे| Brezza EV कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन infotainment system भी मिलेगा। Isofix mounted seats जैसे फीचर्स भी होंगे।

यह भी जाने:

Maruti Suzuki Electric Car सिंगल चार्ज में चलेगी 550 km 

हाल ही में Maruti Suzuki ने ब्रेजा का CNG वर्जन लॉन्च किया था, जो मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड पर है| जिसके चलते अब कंपनी ने मिड साइज SUV का इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है| ब्रेजा इलेक्ट्रिक का ,मार्केट में लॉन्च होते ही सीधा मुकाबला Nexon EV और Seltos EV के साथ हो सकता है |

सोशल मीडिया पर Maruti Suzuki Brezza EV की कुछ फोटो भी वायरल हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 से लेकर 550 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी।

Brezza EV की दमदार बैटरी और बूट स्पेस

अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो  Maruti Suzuki Brezza EV में आपको एक बड़ा सा 328 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है। साथ ही इस कार में 60 kWh का जानदार बैटरी पैक लगाया जा सकता है। कंपनी अपनी इस हाई परफॉमेंस वाली कार में आपको खराब रास्तों में भी आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन देगी। हालाँकि कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

क्या है EVX प्लेटफॉर्म 

Maruti Suzuki Brezza EV कार को कंपनी अपनी कॉन्सेप्ट कार EVX के प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है| जिसके कारण इसकी लंबाई 4 मीटर तक रखी जाने की उम्मीद है| क्योंकि EVX का प्लेटाफॉर्म 4.3 मीटर का है| वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इसकी USP रेंज होगी और कंपनी ब्रेजा इलेक्ट्रिक को सबसे आगे रखेगी|

Leave a Comment