Royal Enfield Electric: Royal Enfield जल्द ही लंच करने वाली है दमदार इलेक्ट्रिक बाइक जिसकी रेंज पेट्रोल बाइक से भी ज्यादा मिलेगी| इसकी स्पीड जानकार आप हैरान हो जायेंगे , अभी तक किसी भी कंपनी ने ऐसी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बनाई है| Royal Enfield की इस इलेक्ट्रिक बाइक का इंजन भी काफी दमदार है | आइये जानते है इस बाइक के बारे में |
Contents
Royal Enfield Electric Bike
Royal Enfield की दुग-दुग वाली आवाज लगभग सभी लोग जानते ही होंगे और खासकर उसकी रॉयल आवाज ही Royal Enfield को सभी गाडियों से अलग बनाती है | लेकिन हाल ही में यह खबर है की Royal Enfield अब इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने जा रही है परन्तु सोचने की बात यह है की इलेक्ट्रिक व्हीकल और दमदार आवाज !!
सायद आपको भी जानकार यह अजीब लगा की Electric बाइक और इसमें दुग-दुग वाली आवाज कैसे होगा ? फिर भी यह है की Royal Enfield बढ़िया रेंज और दमदार इंजन के साथ अपनी Royal Enfield EV ला रही है | लेकिन, क्या ऐसा हो सकता है कि तेज रफ्तार में बुलेट आपके नजदीक से गुजर जाए और बिलकुल आवाज भी ना आए? अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा ही होने वाला है|
रॉयल एनफील्ड 2023 -24 तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपनी बाइक को लॉन्च करेगी| Royal Enfield के CEO बी गोविंदराजन ने इस जानकारी की पुष्टि की है और कहा है की “कंपनी मजबूत Royal Enfield वाले भरोसे के साथ स्पेसिफिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल” को लांच करने जा रही है | हाल ही में कंपनी ने चेन्नई में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के आसपास ऐसे प्रोडक्ट के लिए स्ट्रेटजी, डेवलपमेंट, टेस्टिंग और सप्लाई चेन नेटवर्क को बढ़ाने का काम जोरो – सोरो से कर दिया है |

Royal Enfield Electric Bike का दमदार इंजन
Royal Enfield बाइक के दमदार इंजन को हटाकर बैटरी लगाई जाएगी और बैटरी के कवर को ऐसा लुक दिया जाएगा की वह बड़े इंजन जैसा ही दिखे | इसके दमदार फ्यूल टैंक के नीचे की तरफ लगाया जाएगा | साथ ही इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे , Royal Enfield की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5kW की क्षमता वाला BLDC हब मोटर और 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी लगया जाएगा | बैटरी को चार्जर से भी चार्ज कर सकते है|| इस बाइक की खास बात यह भी है कि इसमें बेल्ट या चेन सिस्टम नहीं दिया गया है बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर को सीधा पीछे वाले पहिए से जोड़ा गया है|
यह भी जानें:
- Maruti की ये नई इलेक्ट्रिक कार एक चार्ज में चलेगी 500 km, जानिए फीचर्स और कीमत
- स्मार्टफ़ोन के क़ीमत में मिल रही न्यू Electric बाईक, जाने पूरा प्रोसेस
- Honda की ये sports Bike देखकर उड़ जाएगी Apache-Pulsar की रातो की नींद, दिल को छू जायेगा इसका लुक
Royal Enfield Electric Bike की शानदार रेंज
Royal Enfield EV बाइक को आप रेगुलर मोड में 90 किमी ,जबकि इकोनॉमी मोड में 100 किमी से भी ज्यादा की रेंज पर चला सकते है | इसकी बैटरी लगभग 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी , और इसे आप 15 एम्पीयर के किसी भी घरेलू सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं| बाइक की टॉप स्पीड लगभग 110 kmph तक की है।
कंपनी ने शुरू की तैयारी
Royal Enfield ने नए प्रोडक्ट के विकास और ईवी उत्पादन के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है| रॉयल एनफील्ड चेय्यर ने हाल ही में चेन्नई में अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में जुटी है| जहा पर कंपनी अपनी EV बाइक का मैन्युफैक्चरिंग करेगी| फिलहाल कंपनी के पास दोपहिया वाहन के लिए वल्लम में एक ईवी उत्पादन प्लांट है और इसे चेय्यार प्लांट से भी जोड़ा जाएगा| कंपनी का अभी शुरुआती लक्ष्य यह है की सालाना 1 लाख यूनिट तक का उत्पादन करेगा|
Royal Enfield Electric Bike की कीमत
अभी फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है । लेकिन अनुमान यही लगया जा रहा है की इस बाइक की कीमत 2 लाख रूपए से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है , और इस बाइक को यदि आप फाइनेंस प्लान के साथ खरीदते है तो इसमें आपको कई खास ऑफर भी मिल सकते है |