Zomato Share बना रॉकेट, लगातार हो रही है शेयर में बढ़ोतरी, अब ग्राहकों पर प्लेटफॉर्म चार्ज भी लगेगा

Zomato Share में अचानक इतनी बढ़ोतरी देखने मिली है , और अव zomato में प्लेटफ़ॉर्म चार्जदेना होगा , कैसे Zomato के शेयर ख़रीदकर लाभ कमा सकते है | आइये जानते है सब कुछ विस्तार से क्या है पूरा मामला |

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपना पहली तिमाही Zomato Q1 Result को जारी कर दिया है। जून, 2023 की समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने लगभग 2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इस साल की समान अवधि में Zomato कंपनी को 186 करोड़ रुपये का नुकशान हुआ था।

वहीं पर मार्च 2023 को हुए तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपये का नुकशान हुआ था। बीएसई पर पिछले शुक्रवार को Zomato के  शेयर पर 10.68 फीसदी बढ़कर यह 95.43 रुपये पर बंद हुआ था और आपको यह भी बता दें की यह शेयर अपने 52 वीक पर  उच्चस्तर 98.39 रुपये तक पहुंच गया था |

Zomato Share
Zomato Share

वर्तमान के समय में इसके एक शेयर की कीमत लगभग 100.70 रुपए पर ट्रेड कर रही है और आपको बता दें की ऑनलाइन फूड डिलीवर करनेवाली Zomato कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक काफी तगड़ा झटका भी दे दिया है |

कंपनी ने यह कहा है की अब से Zomato अपने हर एक ऑर्डर पर 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस को लेना शुरू कर दिया है और जैसे ही यह खबर आया इसके आने के बाद से सोमवार को Zomato का शेयर 100 रुपये के पार पहुंच गया है| अगर बाते करे वही इस साल जनवरी में तो इस शेयर की कीमत 44.35 रुपये तक भी पहुंच गई थी और उस समय यह शेयर 52 वीक का सबसे निचला स्तर पर था| 

Zomato Share: किस-किस को देना होगा प्लेटफॉर्म चार्ज

Zomato Share: आपको यह बता दें की अभी Zomato चुनिंदा यूजर्स से ही कुछ प्लेटफॉर्म चार्ज ले रही है लेकिन अनुमान यह लगया जा रहा है की कुछ समय बाद यह सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य किया जा सकता है परन्तु अभी तक Zomato के इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म को इसमें शामिल नहीं किया गया है|

मनीकंट्रोल को दिए गए बयान में Zomato ने कहा कि यह अभी फिलहाल सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है| शायद बाद में हम इसका एक मापदंड भी बना सकते हैं और शायद नहीं भी| वही फ़ूड डेलिवरी करने वाली स्विगी ने तो करीब 4 महीने पहले ही फूड ऑर्डर पर 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस लेने का ऐलान कर दिया था।

हर दिन 20 लाख ऑर्डर Zomato को मिलते है 

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी रेस्तरां Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों को हर एक ऑर्डर पर करीबन 22-28% तक का कमीशन देती हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो ने जून तिमाही में औसतन 17.6 करोड़ ऑर्डर लिए थे , जिसका मतलब यह है की जोमैटो को हर दिन में लगभग 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिलते है।

लॉस से मुनाफे में आई कंपनी

Zomato Share: Zomato कंपनी का एडजस्टेड एबिटडा लगभग 12 करोड़ रुपये तक रहा। वहीं पर एक साल पहले Zomato को 152 करोड़ का नुकशान हुआ था। कंपनी का यह एबिटडा मार्जिन 0.4% पर रहा। इसका रेवेन्यू लगभग 2402 करोड़ रुपये तक रहा।यदि बात किया जाये तो यह सालाना लगभग 33% की ग्रोथ है।

ZOMATO का तिमाही मुनाफा 

Zomato Share: कंपनी के प्रबंध निदेश और सीईओ दीपिंदर गोयल ने पहली तिमाही की कमाई पर कहा , ‘हम अपने व्यवसाय को दमदार और मजेदार बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारी कोसिस है की अपने व्यवसाय में सही लोगों को सही स्थान दिया जाये।

‘ गोयल ने यह भी कहा की , ‘हमें उम्मीद यही है की हम कम से कम अगले कुछ वर्षों तक यह 40% की  ग्रोथ जारी रहे।आपको यह बता दें की शाल भर के बाद Zomato को जून तिमाही में पहली बार इतना मुनाफा हुआ है और इस वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में Zomato को लगभग दो करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है और यही मुख्य कारण है की पिछले दो दिन में कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखा गया है |

Zomato Share: साथ ही इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को ही Zomato के एक शेयर की कीमत लगभग 102 रुपये तक हो गई थी  इसीलिए इसके शेयर में करीब 7% की बढ़ोतरी देखने मिली है|

Zomato Share के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया नीचे दिया गया वीडियो देखें:-

Disclaimer:- आपको पहले ही बता देते है की शेयर मार्किट में निवेश करने से आपका नुकसान भी हो सकता है , इसीलिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की जरूर सलाह ले लें| जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले किसी भी प्रकार का नुकसान न हो सके|

यह भी पढ़ें:

Share Market: सिर्फ 6 महीने में ही इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!

Investment Tips: हर दिन 50 रूपए की बचत आपको बना सकती है करोड़पति, जानिए क्या है तरीका

Leave a Comment