Eye Flu: जानिए क्यों फ़ैल रहा है यह आई फ्लू ,क्या है इस आई फ्लू से बचने के उपाय

EYE FLU
EYE Flu

Eye Flu क्यों इतना फ़ैल रहा है? क्या है मुख्य कारण | यदि आपके आस – पास भी आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति है याकि आपको होने के कुछ असार दिख रहे है ,तो यह कुछ उपाय आपको आई फ्लू जैसी होने वाली बिमारियों से बचाएगा| आइये जानते है विस्तार से इसके बारे में ,

आपको बता दें की आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में दर्द, लालपन जैसी कई अन्य परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में खुद को आई फ्लू के संक्रमण से बचाय रखने के लिए कुछ ऐसे उपाय अपनाने होंगे , देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों में आई फ्लू के संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं।

अत्यधिक संक्रामक मानी जानी वाली यह बीमारी वायरस और बैक्टीरियल संक्रमण के अलावा एलर्जी के कारण भी होती है। Eye Flu कंजंक्टिवाइटिस बिमारी के नाम से भी जाना जाता है, इसमें रोगी को आंखों में लालिमा, खुजली, जलन, चिपचिपापन जैसी समस्याए हो सकती है।

आमतौर पर यह संक्रमण को ज्यादा गंभीर नहीं माना जाता है और यह एक या दो सप्ताह में खुद से ही ठीक हो जाता है। यह संक्रमण आपकी आंखों को ज्यादा हानि नहीं पहुंचाता है लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को इससे बचाव करने की सलाह देते हैं।

डॉक्टर यह बताते हैं की, कंजंक्टिवाइटिस बहुत तेजी से फैलता है, इसके वायरस लंबे समय तक रहते है। संक्रमित जगह जैसे दरवाजे की कुंडी, बेडशीट, दरवाजे, तौलिया, रूमाल आदि के माध्यम से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होने का खतरा होता है। इसीलिए यही निर्देश दिया जाता है की सभी लोगों को इस संक्रमण से बचाव करने को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता होती है।

Eye Flu संक्रमण से कैसे बचाव करें?

डॉक्टर यह कहते हैं, आजकल बढ़ रहा कंजंक्टिवाइटिस (Eye flu)अत्यधिक संक्रामक हो गया है और इससे बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है।

सार्वजनिक परिवहन से सफर करने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा और अधिक है, इसलिए बस-मेट्रो से आने-जाने वाले लोग सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी रखे।इसके साथ ही लाइफस्टाइल की कुछ बातों को भी ध्यान में रखकर , इस रोग के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।

क्या है डॉक्टर की सलाह?

डॉक्टर कहते हैं, Eye Flu के अधिकतर मामले को सामान्य उपायों के साथ ठीक किए जा सकते हैं। यदि आपको बहुत ज्यादा दर्द, जलन या असहजता की परेशानी हो तो किसी डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

बिना किसी डॉक्टरी सलाह के आप किसी भी प्रकार की दवा का प्रयोग न करें। कई और भी बीमारियों में कंजंक्टिवाइटिस की तरह ही लक्षण दिख सकते हैं, इसलिए समस्या का सही निदान और डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही किसी दवा का प्रयोग करें।

आई फ्लू (Eye Flu) से ऐसे बचाव करें?

डॉक्टर यह बताते हैं की कुछ सामान्य सी बातों को ध्यान में रखकर आई फ्लू जैसी समस्या के जोखिमों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। जैसे की 

स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर:

अपने हाथों को बार-बार धोएं। तौलिये या साबुन जैसी व्यक्तिगत वस्तुओं को दुसरो के साथ साझा न करें।

आंखों को बार -बार रगड़ें नहीं:

आंखों को बार बार छूने या रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे आंखों में कीटाणु पहुचने की बहुत सम्भावना हैं।

सुरक्षात्मक चश्मे का भी उपयोग कर सकते है:

यह उपाय आपको बाहरी संक्रमण से सुरक्षित रखने में बहुत सहायक होगा।

संक्रमित व्यक्तियों से दुरी बना कर रखे :

यदि आपके आस-पास किसी को आई फ्लू की समस्या है, तो संक्रमण से बचने के लिए एक सुरक्षित दूरी तो बना कर रखना होगा।

अगर Eye-Flu हो जाए तो क्या करें?

अगर आपको Eye-Flu हो जाए तो कुछ उपाय आपके इस संक्रमण के जोखिमों को कम करने में मददगार हो सकता हैं।

  • अपने हांथो को बार-बार धोएं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए साफ सुथरा तौलिए, वॉशक्लॉथ का ही  इस्तेमाल करें।
  • अपनी आंखों को निरंतर साफ, ठंडी सेक लगाएं, इससे आई फ्लू में होने वाली असुविधा को कम करने में काफी मदद मिल सकती है।
  • आंखों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। बेहतर यह रहेगा की आप टिश्यू का इस्तेमाल करें और फिर उसे सुरक्षित जगह पर फेंक दें।

अस्वीकरण: यह हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित लिखे गए ,सभी आर्टिकल डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों के लिखे गए लेख और बातचीत के आधार पर ही जानकारी दी जाती हैं। इसकी पुष्टि का दावा हम नहीं करते है ,लकिन कोई भी स्वस्थ से सम्बंधित उपचार करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर परमर्श ले लें | कंजंक्टिवाइटिस (Eye Flu) बीमारियों में किसी भी तरह की समस्या का निदान और डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही किसी दवा का प्रयोग करें।

क्या है इस आई फ्लू से बचने के उपाय:

यह भी पढ़ें:

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी? जान कर हो जायंगे हैरान

Zomato Share बना रॉकेट, लगातार हो रही है शेयर में बढ़ोतरी, अब ग्राहकों पर प्लेटफॉर्म चार्ज भी लगेगा

Leave a Comment