YouTube Shorts Tips: ये तरीके आपके शॉर्ट्स को तेज़ी से वायरल बना सकते हैं- यूट्यूब द्वारा खुलासा!”

YouTube Shorts
YouTube Shorts

यदि आप भी YouTube Shorts बनाते है या बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।इस रिपोर्ट में हम आपको यूट्यूब शॉट्स को वायरल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। और इं तरीकों की मदत से जल्द ही आप YouTube Shorts से अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे। 

YouTube का क्रेज दिन प्रतिदिन सभी के बीच बढ़ता ही जा रहा है, डिजिटल वर्ल्ड में आजकल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में काफ़ी चढाव देखने को मिला है। जिसमे यूट्यूब वीडियो का ट्रेंड भी काफी हद तक बढ़ गया है।अभी के दौर में यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स और आर्टिस्ट इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि उन्होंने देश के साथ विदेश तक में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। साफ शब्दों में यदि कहें तो यूट्यूब को कई क्रिएटर्स फुल टाइम एंप्लॉयमेंट की तरह कर रहे हैं।

एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा की डॉक्टर , टीचर और इंजिनियर की तरह ही YouTube भी एक profession बन गया है | अब YouTube वीडियो के साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) भी लोगो के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप भी इससे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते है याकि बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन तरीकों की मदत से हम आपको यूट्यूब शॉट्स को वायरल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। तो चलिए सुरु करते हैं…

YouTube Shorts Videos को Viral करने के कुछ तरीके 

1. Niche से Related YouTube Shorts Video बनाये।

आप जिस भी Niche/Topics पर लॉन्ग विडियो बनाने का सोच रहे है या बनाते हैं, उसी टॉपिक्स पर ही  YouTube Shorts Video भी बना सकते है, यानि कि आपके चैनल पर Content एक जैसा हीं होना चाहिए।अगर आपका YouTube चैनल Motivation जैसे topics से रिलेटेड है, तो आपका YouTube Shorts Video भी Motivation से ही सबंधित होना चाहिए।

इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि आपकी ऑडियंस आपके चैनल प रही रहेगी। यदि आपका YouTube चैनल किसी अलग Niche से है, तो कोसिस करें कि आपके Short वीडियो भी उसी Niche की तरह या उसी तरह के topics से संबंधित विडियो हो। 

2. Title, Tags और Keywords का इस्तेमाल करें।

YouTube Shorts Video Viral होने में सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका Views निभाता  हैं, जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Video को देखेंगे, उतने ही ज्यादा आपका Video Viral होंगें। और ज्यादा से ज्यादा लोग तभी आपके Video को देखेंगे जब उस वीडियोस में  ट्रेंडिंग Title, Tags और Keywords का यूज़ किया जायेगा, इसलिए जब कभी भी आप YouTube Video या शॉर्ट्स अपलोड करें तो उसमें अच्छे ट्रेंडिंग टाइटल, टैग्स और कीवर्ड्स जरूर इस्तेमाल करें।

3. Description में कीवर्ड का इस्तेमाल करें ।

आपका Video जिस भी topics के बारे में है, उसके बारे में Description में जरूर लिखिए और अपने Description में Title, Tags और Keywords को भी जरूर इश्तेमाल कीजिये। मान लीजिये की अगर आपका Title है “YouTube Shorts के वीडियो कैसे वायरल होते  हैं” या “YouTube Shorts viral Tricks 2023  in Hindi” तो इस टाइटल को भी Description में भी लिखना है। 

 4. #shorts Tag का इश्तेमाल करें।

शॉर्ट्स Video अपलोड करते समय विडियो के Title के अंत में #shorts Tag लगाना मत भूलिए, इस टैग को यूज़ करने से आपका विडियो YouTube Shorts सेक्शन में दिखने लगता है। जिससे आपके विडियो को  वायरल होने का Chance बढ़ जाता है। जब आप #shorts टैग का इस्तेमाल करेंगे। तो YouTube पर शॉर्ट वीडियो खोजेंगे उसमे लोगों को आपके वीडियो ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा।

5. Thumbnail का भी Use करें।

अगर आप video में आकर्षक Thumbnail का इस्तेमाल करते हैं, तो उस वीडियो पर क्लिक होने के chance बहुत ज्यादा होते हैं। अगर इस video पर लोग क्लिक करते है, तो Views भी बढ़ेगें, और जब views बढ़ेंगे, तो YouTube Shorts Videos Viral होने के chance भी बढ़ेंगे।

6. Consistency भी बनाये रखें।

शॉर्ट्स विडियो अपलोड करते समय आपको Consistency बनाये रखना बहुत जरूरी है, आप यदि लगातार विडियो अपलोड करते है तो YouTube Short Videos बनाने में भी काफी समय की बचत होती है, जिससे आप दिन के लगभग 2-4 विडियो तो आसानी से Upload कर ही सकते हैं, तो फिर आप एक Time को फिक्स कर लीजिए और उसी Time पर daily विडियो Upload कीजिए।

यदि आप एक महीने तक Video डालते रह गये, तो याद रखिये आपका विडियो आने वाले समय में जरूर वायरल होगा। क्यूंकि यह बिल्कुल सही कहा गया है कि “Consistency is the King of Success.”

7. Collab के साथ रि-मिक्स भी करें

Collab एक नया क्रिएशन टूल है जो किसी भी शॉर्ट्स वीडियो के साथ अपना एक शॉर्ट विडियो भी रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। स्प्लिट स्क्रीन फॉर्मेट में क्रिएटर्स कई लेआउट विकल्पों में से विडियो शॉर्ट्स बना सकते हैं। किसी पॉपुलर शॉर्ट्स या YouTube वीडियो को आप एक क्लिक में आसानी से रीमिक्स कर सकते है। इसके क्रिएटर्स को या यूजर्स को बस “रीमिक्स” और फिर “कोलैब” पर क्लिक करना है और ध्यान रखे की आप ट्रेंडिंग शॉर्ट्स वीडियोस में यह करें।

यह भी जाने:

Google Play Store Redeem Code: इन Redeem Codes के मदद से पाए प्रीमियम आइटम बिल्कुल मुफ्त में

Seema Haider Movie Offer: सीमा हैदर को आया हीरोइन बनने का ऑफर, अब फिल्मो में दिखाएंगी जलवा

8. नए इफेक्ट और स्टिकर के साथ एक्सपेरिमेंट करें

यूजर्स को अपने शॉर्ट्स को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए नए इफेक्ट और स्टिकर के साथ ही एक्सपेरिमेंट करके देखना चाहिए। इससे सब्सक्राइबर्स को नए और अलग तरीके का कंटेंट देखने मिलता है और हो सकता है की उन्हें आपका यह नया प्रयोग पसंद आए। उदाहरण के लिए क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइबर्स के साथ Q&A सेशन वाले शॉर्ट्स भी अपलोड कर सकते हैं।

जिससे आपके ऑडियंस के साथ बातचीत करने का भी मौका मिल सकता है । वहीं आप किसी तरह का पोल भी रख सकते हैं जो आपके फॉलोअर्स या सब्स्क्रिबेर्स की राय जानने में भी मदद कर सकता है। साथ ही शॉर्ट विडियो में आये कमेंट का भी जवाब देने के साथ, आप आसानी से उस व्यक्ति से interact भी कर सकते है।

9. व्यूअर्स के साथ लाइव जुड़े 

आप अपने कंटेंट और फीडबैक के लिए अपने सब्स्क्रिबेर्स से बात भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सही और बढ़िया जरिया होता है कमेंट बॉक्स। आप अपने वीडियो या शॉर्ट्स में अपने व्यूअर्स की राय और फीडबैक भी जरुर लेते रहें।

इससे आपको अगले शॉर्ट्स बनाने और कंटेंट को choose करने में भी मदद मिलेगी, साथ ही आप अपने  व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से भी अपने कंटेंट में changes कर सकते हैं। आप अपने व्यूअर्स के कमेंट का जवाब भी जरूर दें, इससे व्यूअर्स और आपके बीच का सम्बन्ध मजबूत होगा।  

10. क्वालिटी और इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल करें

शॉर्ट्स में वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग बहुत ज्यादा मायने रखती है। जब आप एक अच्छे topic को यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए सेलेक्ट करते हैं, तो आपको अपने शॉर्ट्स की क्वालिटी और इफेक्ट्स पर भी ज्यादा ध्यान देना है। शॉर्ट्स में एडिटिंग के समय अच्छे इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना न भूलें। क्यूंकि 60 सेकंड के अन्दर आपको अपना topics अपने viewers के सामने रखना है | 

11. सुझावों के साथ ही अपने को भी क्रिएशन को simple करें

दुसरे शॉर्ट्स क्रिएटर्स से प्रेरित होने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? जब भी आपके फीड पर कोई अच्छी विडियो आती है तो रीमिक्स की सुविधा के साथ शॉर्ट्स की यूट्यूब पर क्रिएट कर सकते हैं। आपके द्वारा रीमिक्स किए जा रहे शॉर्ट से ऑडियो और इफेक्ट को ऑटोमेटिक आपके अनुसार बदल देता है। शॉर्ट्स प्लेयर से रीमिक्स बटन पर टैप करके और साउंड का उपयोग करें। 

और जान ने के लिए नीचे दी गई वीडियो देखें

यह भी पढ़े:

JioBook 2023: Android phone की कीमत में मिल रहा Jio का यह स्टाइलिश लैपटॉप, जाने इसकी खूबियां

Tesla Smartphone: Apple की नींदें उड़ाने Tesla ला रहा है जबरदस्त smartphone, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Ola S1 Air: Ola के स्कूटर पर मिल रही है 10,000 की छूट, जानिए कैसे ले सकते हैं डिस्काउंट

Leave a Comment