लोग इस स्टाइलिश नई CrossFit Smartwatch को पाने के लिए क्यों दौड़ रहे हैं जाने खुबिया

CrossFit Smartwatch की यह सबसे शानदार वाच जिसे लेने के लिए हर कोई बेताब है, इसके दमदार फीचर और कम कीमत लोगो को बहुत ज्यादा उत्साहित कर रही है | आइये जानते है लोग क्यूँ पागल है इस स्टाइलिश स्मार्टवॉच के पीछे ,

CrossFit Smartwatch
CrossFit Smartwatch

लंबे समय से स्मार्टवॉच मार्केट में कुछ ही बड़ी कंपनियाँ थीं जो अपनी मनचाही कीमत पर बेचती थीं और ग्राहकों को लूट रही थी। लेकिन जैस जैसे वक़्त बिता अब एक से बढ़कर एक कंपनिया मार्केट में आ गयी है जो बहुत ही शानदार फीचर के साथ स्मार्टवाच किफ़ायती दामों में बनाती है|

ऐसी ही एक कंपनी है CrossFit जिसने इतनी शानदर स्मार्टवाच को मार्केट में लाया है जिसके फीचर और कीमत दोनों ही बड़ी से बड़ी कंपनियों को टक्कर देने में सक्षम है| आज के समय में जहा कंपनियों ने कुछ एक तरह के फीचर देने को लेकर होड़ लगी है वही CrossFit अपने दमदार स्मार्ट वाच की वजह से लोगो के लिए में राज कर रही है |

चूंकि क्रॉसफ़िट वॉच एक ऐसा ब्रांड है, जिसके विज्ञापन पर कोई पैसा खर्च नहीं होता हैं। और वह केवल ऑनलाइन ही बेचते हैं ताकि इसकी कीमतों पर  कम्पनी का कण्ट्रोल रहे। जब आप किसी भी बड़े ब्रांड को खरीदते हैं, तो आप न केवल उसके प्रोडक्ट के लिए भुगतान कर रहे होते हैं, बल्कि आप उस कंपनी के सभी भारी लागतों के लिए भी भुगतान कर रहे होते हैं।

CrossFit स्मार्टवॉच के बारे में

CrossFit Smartwatch विकसित करने वाली जापानी कंपनी है जो आपके स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी देने में सक्षम है। इस कंपनी के इंजीनियरों ने क्रॉसफ़िट घड़ियाँ बनाने के लिए दुनिया के बड़े से बड़े घड़ी निर्माताओं के साथ भी काम किया।

CrossFit Smartwatch सर्वश्रेष्ठ फिटनेस बैंड, डिजिटल घड़ी, स्वास्थ्य मॉनिटर और हैंड्स-फ़्री हेडसेट जैसे दमदार फीचर को एक ही घडी में देता हैं। जब इसे आप अपनी कलाई पर पहनते है तो यह बहुत ही आरामदायक है।

और यह सभी टेक्नोलॉजी कंपनियों  के हाई-एंड स्मार्टवॉच से भी बेहतर है। यदि आप इसका उपयोग व्यायाम याकि कोई भी आउटडोर खेल के लिए भी करते है तो इसमें कोई समस्या नहीं होगी , इसकी दमदार एल्यूमीनियम बॉडी और टेम्पर्ड टच स्क्रीन ग्लास में कोई खरोंच आयेगा और यह टूटेगा भी नहीं।

कालिंग फीचर, कदम गिनना, आपकी नींद पर नज़र रखना, आने वाले मेसेज को दिखाना जैसे कई अन्य विशेषताएं हैं जो एक शानदार स्मार्टवॉच में होनी चाहिए, लेकिन जो चीज़ क्रॉसफ़िट घड़ी को इतना खास और लोगों के बीच पॉपुलर बनाती है, वह है इसकी शानदार विशेषताएं, जो आपके स्वास्थ्य से संबंधी सभी जानकारी दे सकती हैं| 

CrossFit Smartwatch के फीचर 

  • हृदय गति और रक्तचाप की निगरानी 24/7 करता है
  • IP6/7 की वजह से यह वॉटरप्रूफ़ है और तैराकी या शॉवर के दौरान भी इसे पहन सकते है 
  • इसमें 1.3″ इंच की HD डिस्प्ले है जिससे पढ़ने में आसानी होगी, और डिस्प्ले का साइज़ भी बड़ा है 
  • आपके स्टेप काउंट नही करता है इसमें अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते है ,और तेजी से वजन कम होगा 
  • नींद की निगरानी करता है ,आपके शरीर के शारीरिक संकेतों को मापता है साथ ही आपकी जीवनशैली को भी समझता है|
  • कैलोरी मॉनिटरिंग का भी फीचर है तो यदि आप वजन कम करने, बनाए रखने या यहां तक कि बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह विशेष रूप से उपयोगी है
  • अलार्म सुविधा भी है जो आपकी सालगिरह या आपके appointment को भी कभी नहीं भूलने देगी 
  • इनकमिंग कॉल और मेसेज की भी सुविधा है जो इस फोन को जेब में सुरक्षित रखकर कॉल का जवाब देने के लिए अपनी इस घड़ी का उपयोग कर सकते है।
  • अत्याधुनिक फिटनेस ट्रैकिंग भी है जो आपके वर्कआउट को रिकॉर्ड करता है 
  • लंबा स्टैंडबाय मिलता है जिसके कारण लंबे समय तक इसकी बैटरी चलती है 
  • बाइक में चलने के दौरान यह आपकी स्पीड को भी मॉनिटर करता है 
  • शानदार स्टाइलिंग है जिसके कारण यह स्मार्टवॉच प्रीमियम दिखती है  
  • एंटी-लॉस्ट या एंटी थेफ़्ट का भी फीचर मिलता है जिससे अपने खोए हुए फोन को ढूंढने के लिए अपनी क्रॉसफिट वॉच से कॉल भी कर सकते है 
  • अपने स्मार्टफोन पर फोटो लेने के लिए भी अपनी क्रॉसफिट वॉच का उपयोग कर सकते है 
  • iPhone और Android दोनों के साथ कनेक्ट हो जाता है क्यूंकि यह IOS और Android को सपोर्ट करता है
  • आप अपने म्यूजिक को भी नियंत्रित कर सकते है , क्यूंकि इसमें  ट्रैक और वॉल्यूम बदलने का सबसे आसान तरीका दिया है 

CrossFit Smartwatch की कीमत कितनी है?

इसमें कोई भी आश्चर्य की बात नहीं है कि CrossFit Smartwatch की कीमत लाखों करोड़ो रुपये तक भी होती है। लेकिन अगर बात करें तो यह 1000 रूपए तक भी मिलती है , साथ ही इसकी कीमत आपके हिसाब से है की आप कैसी स्मार्ट वाच को लेना पसंद करेंगे |

यह भी पढ़ें

भारतीय बाजार में भी हो सकती है Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग, जानें फीचर्स

घरेलू कंपनी URBAN ने पेश की लग्जरी स्मार्टवॉच, मेटल स्ट्रैप के साथ मिलेगी एलॉय बॉडीकम – “Urban Smartwatch”

Leave a Comment