घरेलू कंपनी URBAN ने पेश की लग्जरी स्मार्टवॉच, मेटल स्ट्रैप के साथ मिलेगी एलॉय बॉडीकम – “Urban Smartwatch”

Urban Smartwatch
URBAN Smartwatch

URBAN की ये शानदार वाच किसी लक्ज़री वाच से बिलकुल भी कम नही है ,यह पहली कंपनी है जिसने इतने सस्ते दामों में आपकी smartwatch बाजार में लायी है | साथ ही इसके कीमत के बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे , आइये जानते है क्या है खासियत और इसमें क्या दमदार features मिल रहे है |

URBAN ने एक साथ तीन नई लग्जरी स्मार्टवॉच को लांच किया हैं जिनमें URBAN Titanium, URBAN Dream और URBAN Rage शामिल हैं।

इन सभी वॉच को प्रीमियम के साथ क्लासिक लुक भी दिया गया है। देसी टेक ब्रैंड Urban कंपनी ने यह तीन लग्जरी स्मार्टवॉच एक साथ ही लॉन्च किया हैं और इन्हें बजट सेगमेंट का भी हिस्सा बनाया गया है। कंपनी ने इसकी प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के बारे में बहुत ख्याल रखा है।

इन सभी मॉडल्स में मेटल स्ट्रैप्स, अलॉय बॉडी और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं। URBAN की Titanium वाच को खासतौर पर पुरुषों के लिए ही डिजाइन किया गया है, वहीं पर URBAN Dream और URBAN Rage को महिलाओं के हिसाब से डिजाईन किया गया है।

Urban Smartwatch: URBAN Titanium और Dream के साथ इसमें प्रीमियम मेटल स्ट्रैप दिया गया है, जबकि URBAN Rage अल्ट्रा प्रीमियम में PU लेदर स्ट्रैप के साथ मार्केट में लाया गया है। इस नए लग्जरी एडिशन वाच कलेक्शन की कीमत मात्र 3,299 रुपये से शुरू है।

URBAN SMARTWATCH:

URBAN Titanium के फीचर्स

URBAN Titanium के साथ क्लासिक कार्पोरेट वाली डिजाइन मिलती है। इसके साथ ही स्टेनलेस स्ट्रैप भी है। इसमें 1.43 इंच की अल्ट्रा HD IPS वाली डिस्प्ले दी गई है। इसमें 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज हैं और ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा भी दी गई है। URBAN की इस वॉच के साथ Artificial Intelligence वॉयस असिस्टेंट और 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ SpO2, HR और BP मॉनिटरिंग जैसे सेंसर भी मिलते हैं।

URBAN Dream के फीचर्स

URBAN Dream वाच के साथ 1.32 इंच की क्लासिक राउंड वाली डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ भी प्रीमियम स्टेनलेस स्टील वाला डिजाइन है। इसमें मेटल की स्ट्रैप है। इस वॉच का वजन लगभग 50 ग्राम है।

URBAN की इस वॉच में भी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ AI वॉयस असिस्टेंट जैसे शानदार features है। इसमें 150 से भी ज्यादा वॉच फेसेज हैं। URBAN की इस शानदार वॉच में भी सभी तरह के हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। 

URBAN Rage के फीचर्स

URBAN Rage में भी 1.32 इंच की राउंड HD डिस्प्ले मिलता है। इसमें PU लेदर की स्ट्रैप है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें पीरियड ट्रैकर के अलावा अन्य तरह के हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें की स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग आदि जैसे फीचर शामिल हैं।

URBAN वॉच की कीमत

URBAN Titanium को मैटे ब्लैक और मेटालिक सिल्वर कलर के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत लगभग 3,499 रुपये है। URBAN Dream भी रोज गोल्ड और मायस्टिक सिल्वर के साथ उपलब्ध है और इसकी भी कीमत लगभग 3,499 रुपये है। URBAN Rage की भी कीमत लगभग 3,299 रुपये है और इसे पिंक, स्टारलाइट और कॉस्मिक व्हाइट कलर में भी खरीदा जा सकेगा।

Urban द्वारा अन्य घड़ियाँ

Urban Smartwatch

ये भी पढ़ें…

Tesla Smartphone: Apple की नींदें उड़ाने Tesla ला रहा है जबरदस्त smartphone, जानिए क्या होंगे फीचर्स

JioBook 2023: Android phone की कीमत में मिल रहा Jio का यह स्टाइलिश लैपटॉप, जाने इसकी खूबियां

Leave a Comment