Ola S1 Air: Ola के स्कूटर पर मिल रही है 10,000 की छूट, जानिए कैसे ले सकते हैं डिस्काउंट

OLA S1 Air

OLA S1 Air: Ola फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में धूम मचाने के लिए लेकर आया है Ola S1 Air, कम्पनी का दावा है की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी | सस्ते होने के साथ ही दमदार रेंज भी मिलने वाला है और इस स्कूटर को खरीदने पर 10 हजार रुपये के इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट भी मिलगा , तो आइये जानते है बिस्तार से 

OLA S1 Air Review

OLA S1 Air

 आजकल भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में ई-स्कूटर मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने तो धमाल ही कर दिया है, कंपनी ने दमदार खासियत वाले OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुरे 10 हजार रुपए तक की छूट प्रदान कर रही है| 

जिससे यह खास डील के लिए समय बहुत सीमित है। क्योंकि बहुत कम खर्च में चलने वाले इस ईवी की कीमत अब बढ़ने वाली है। Ola Electric के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की खरीदारी करने का सुनहरा मौका कंपनी दे रही है।

ओला कंपनी ने यह भी कहा है की जिन ग्राहकों ने 30 जुलाई से पहले स्कूटर की बुकिंग करवाई हुई है उन सभी ग्राहकों को स्कूटर पर 10 हजार रुपये तक के इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट भी मिलेगा। Ola S1 Air के इस वेरिएंट में 3kWh बैटरी है।

इससे पहले 2kWh और 4kWh बैटरी वाले वेरिएंट्स बाजार में आये थे फिर बाद में इन्हें बंद कर दिया गया।इसकी रेंज 125 किलोमीटर तक है। है। ओला कंपनी के Twitter हैंडल पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

Ola S1 Air की बिक्री के लिए कंपनी ने घोषणा की है। यह 28 जुलाई से इसकी सुरुआत हो गयी है। कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब 1,09,999 रुपये में बेंच रही है। यानि कि 30 जुलाई तक Ola S1 Air खरीदने पर आपको Rs 10000 सस्ता मिलेगा।

उसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ग्राहकों को 1,19,999 रुपये तक की कीमत देनी होगी। आपको बता दें कि ओला कंपनी ने ग्राहकों को फिर तोहफा देते हुए इस कीमत को 15 अगस्त तक जारी रखने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आपको ईवी खरीदना है तो यह अच्छा समय है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की  खासियत 

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें दमदार 3 kWh बैटरी पैक लगाया गया है, जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किमी तक की रेंज प्रदान करता है| कंपनी का यह दावा है। जिससे यह भी है की स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चलेगी। Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है।

क्या है Ola S1 Air की  कीमत?

Ola S1 Air  को जिन्होंने पहले से बुक कराया था, उन सभी लोगों के लिए यह ₹1.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाएगी  | लेकिन अगर बाद में इसे खरीदते हैं तो यह आपको 10 हजार रुपये महंगी मिल सकती है, फिर भी आपको बता दें कि ओला कंपनी ने ग्राहकों को फिर तोहफा देते हुए इस कीमत को 15 अगस्त तक जारी रखने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आपको ईवी खरीदना है तो यह अच्छा समय है।

यह भी जाने:

किससे होगा Ola S1 Air का मुकाबला

Ola S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450S और TVS आई क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा | इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं| इसमें नई नियॉन ग्रीन पेंट स्कीम और प्रैक्टिकल ग्रैब रेल भी देखने मिलते हैं|

कंपनी ने दी यह जानकारी 

27 जुलाई 2023 को भाविश अग्रवाल ने एक लाइव वेबकास्ट के दौरान इसकी घोषणा की थी उन्होंने कहा था की  Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने के लिए हरी झंडी दे दी गयी है और इसी कारण से इसके खरीदार, निर्धारित दिन से एक दिन पहले ही इसे खरीद पाएंगे|

Ola S1 Air का conclusion

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 pro  मॉडल वाले समान प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है|  हालांकि इसमें कई फीचर्स की कटौती कर दी गई है, जिसमें एक छोटा 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा | जिसे एक बार चार्ज करने पर आप 125 किमी तक की रेंज का मजा उठा सकते हैं| 

कंपनी के अनुसार Ola S1 Air में 4.5 किलोवाट हब मोटर दिया गया है और यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड में चल सकता है| साथ ही इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है|

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *