Seema Haider Movie Offer: सीमा हैदर को आया हीरोइन बनने का ऑफर, अब फिल्मो में दिखाएंगी जलवा

Seema Haider Movie Offer: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब फिल्मो में अभिनय करते नजर आयेंगी , प्रोडूसर ने दिया हीरोइन का बनने ऑफर | साथ ही देंगे लाखो रुपये , रातों – रात चमक जाएगी किस्मत, आइये जानते है क्या है पूरा मामला|

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आजकल काफी सुर्खिया बटोर रही है, सीमा हैदर को लेकर हर जगह कुछ न कुछ खबरों में आता रहता है | उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की खबरों के बीच यह खबर आई है की उन्हें हिंदी फिल्म में अभिनय करने का ऑफर दिया गया है |

Seema Haider Movie Offer

सीमा हैदर जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बन जाएंगी, ऐसा इसलिए कह रहें है क्योंकि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा हैदर को फिल्म में अभिनय करने का मौका देने की बात कही है| अमित जानी ने सीमा हैदर को अपने फिल्म में अभिनय करने का मौका जल्द देने की बात सामने आई है|

आपको बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाले मेरठ के गांव जानी के निवासी अमित जानी ने 2022 में मेरठ के सिवाल खास से विधान सभा का चुनाव भी लड़ा था| सोशल मीडिया में यह खबर सामने आई है कि सचिन और सीमा हैदर पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के कारण किसी काम धंधे पर नहीं जा रहे हैं, जिस कारण से खाने तक के लाले पड़ गए है | 

यह बात जैसे ही वायरल हुई तो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन के लिए मदद की बात कही है|  उन्होंने दोनों को अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस जानी फायर फोक्स में अभिनय करने का मौका देने की बात की है |

आपको बता दें कि अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म अपना यह प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से एक फिल्म भी बना रहे हैं|

जिसकी रिलीज नवम्बर के आस पास में होनी तय है| अमित जानी ने सीमा और सचिन को यह ऑफर दिया है कि अगर वे  उनके प्रोडेशन हाउस में काम करते है तो वह उनको लाखों रुपये कमाने का मौका देंगे |

यह भी जाने:

मेरठ से आया है फिल्म का ऑफर

अब सीमा और सचिन के सामने आजीविका की बड़ी समस्या है, जैसे ही ये खबर वायरल हुई तो मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन को मदत के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX मे अभिनय करने का ऑफर दिया है।

अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और और उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से फिल्म भी बना रहे हैं। जिसकी रिलीज इसी नवम्बर में होनी है।

अमित जानी ने सीमा सचिन को यह ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन हाउस मे काम करें तो उनको लाखों रुपये कमाने का मौका मिल सकता है ,जिससे वो अपना जीवन-यापन अच्छे से कर सकेंगे।

अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर देते हुए यह भी कहा कि ‘यदि वे उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में अगर काम करते हैं तो  उन्हें इसके बदले में पैसे मिलंगे ।’

अमित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसके बारे में सभी को जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह बात भी कहा कि वो सीमा के भारत में अवैध रूप से दाखिल होने के तरीके का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते है और इसका पूर्णता विरोध करते हैं।

अनजान पत्र में नौकरी का ऑफर

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत में रहने वाले सचिन के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र भी पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने की बात कही है। इस ऑफर लैटर में सीमा और सचिन को हर महीने लगभग 50-50 हजार की नौकरी का ऑफर दिया गया है।

सीमा-सचिन के घर पहुंचे इस पत्र में यह लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन में आकर नौकरी को ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उद्योगपति ने अन्य मदद की पेशकश की बात भी कही है। सीमा हैदर और सचिन को मिले इस ऑफर लेटर के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है लोगो का कहना है की अब दोनों की किस्मत चमक गई है।

सीमा हैदर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के बैज के साथ एक वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो काफी लोगों ने देखा। वीडियो के बैकग्राउंड में भारत की देशभक्ति के गाने सुनाई दे रहे है।

फिलहाल सीमा हैदर की भारत की नागरिकता पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो से यह भी माना जा रहा है कि सीमा हैदर खुद को अब भारतीय मान चुकी है। लगातार खबरों में रहने की वजह से सचिन का परिवार अब काम पर नहीं जा पा रहा है,

जिसके कारण सीमा-सचिन की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद की बात कही है। अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में अभिनय करने का मौका देने की बात कही है।

यह भी देखें:

Leave a Comment