Tomato Price : टमाटर फिर 300 रूपये के पार…जानें- दाम बढ़ने के कारण…

Tomato Price
Tomato Price
Tomato Price

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में फिर से उछाल आया है , इस बजह से अब मार्केट में बिक रहा है 300 रुपये किलो और उम्मीद यह भी लगे जा रही है की आने वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ सकती है| आइये जानते है इस महंगाई की क्या है असली वजह |

टमाटर की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है, सरकारी की तमाम कोशिशों के बाद कुछ दिन पहले लोगों को थोड़ी राहत मिली थी और कीमतों में गिरावट देखा गया था| लेकिन ये अच्छे दिनों की राहत ज्यादा दिन कायम नहीं रह सकी और टमाटर की कीमतों ने फिर तीसरा सतक मार दिया| अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को मदर डेयरी जैसी दुकानों पर टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव से बेचा गया है |

टमाटर की कीमतों में महीने भर से जारी इस तेजी के बीच थोक व्यापारियों ने आने वाले समय में टमाटर के भाव 300 रुपए प्रति किलो तक पहुचने की भारी आशंका जताई है| किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब आम लोगों की पहुंच से काफी दूर निकलता जा रहा है|

बताया यह जा रहा है की टमाटर के दाम बढ़ने के बाद रिटेल कीमतें 300 से लेकर 350 रुपये प्रति किलो तक हो सकती हैं| टमाटर के दाम पिछले ही महीने से आसमान पर पहुंचे हुए हैं| भारी बारिश के कारण अब टमाटर उत्पादक इलाकों में इसके उत्पादन और सप्लाई में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

Tomato Price: मदर डेयरी पर मिल रहा 259 रुपये प्रति किलो टमाटर

Tomato Price: इसी बीच मदर डेयरी ने अपने रिटेल स्टोर्स में बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के रेट पर ही बेचना शुरू कर दिया है| ऐसा भी कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में हुए लैंडस्लाइड और भारी बारिश के कारण ही सब्जियों को लाने ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी वजह से सब्जियों को उचित जगह पहुचने में  सामान्य समय से 6-8 घंटे ज्यादा ही लग रहे हैं |

जिसके कारण टमाटर के दाम 300 रुपये प्रति किलो तक भी हो  सकते हैं|  इसके अलावा हिमाचल और कर्नाटक के साथ महाराष्ट्र से भी आने वाली सब्जियों के क्वालिटी पर भी  असर पड़ा है ,जिसके चलते इनकी बिक्री में भी दिक्कतें आ रही हैं| “Tomato Price”

300 रुपये के पार होंगे टमाटर के दाम


सब्जी मंडियों के थोक विक्रेताओं के मुताबिक आने वाले कुछ ही समय में टमाटर के दाम 300 रुपये प्रति किलो तक बिक सकते हैं| यहां तक कि नोएडा में तो Tomato Price टमाटर 300 रुपये प्रति किलो के रेट पर भी बिक रहा है| 

हालांकि केंद्र सरकार ने टमाटर की बढती कीमतों पर एक्शन में आई और 14 जुलाई से टमाटर की कीमत पर थोडा कमी देखने को मिली थी | इसके चलते राजधानी दिल्ली और और एनसीआर में भी टमाटर की कीमतें कम हुई थीं पर फिर से सप्लाई में कमी के बाद इसके दाम बढ़ने लगे हैं|

ये है कीमतें फिर बढ़ने का कारण

Tomato Price: PTI के रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी के प्रवक्ता ने टमाटर की बढती कीमतों में फिर से आए उछाल को लेकर यह कहा है कि मौसम के खराब होने की वजह से पिछले दो महीने में देशभर में टमाटर की आपूर्ति से  प्रभावित हुई है, वहीं बीते कुछ दिनों में दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है|

मांग ज्यादा है और सप्लाई कम होने के वजह से टमाटर की थोक कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और इसका सीधा असर इसकी खुदरा कीमतों पर पड़ा है| एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया की सबसे बड़ी होलसेल सब्जी मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमतें पर बुधवार को 170 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहीं है | 

सरकार के दखल के बाद आई थी कमी

आपको बता दें कि जून 2023 के आखिरी और जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में टमाटर की कीमतों में बड़ी तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन सरकारी हस्तक्षेप के बाद 14 जुलाई से टमाटर की कीमते कम हो गयी थी |  इसके बाद से दिल्ली में टमाटर की रिटेल कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली थी |

Tomato Price: अब फिर से न केवल दिल्ली बल्कि छत्तीसगढ़ में टमाटर की बढ़ती कीमत के चलते महंगाई का असर आम नागरिकों पर दिखा है | यहां भी लाल टमाटर कुछ दिन पहले सौ रूपये किलो और अब दो सौ रूपये किलो तक में बिकने लगा है|

कब होगा टमाटर सस्ता 

Tomato Price: हर जगह यही कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण टमाटर की पूर्ति कम होती जा रही है और बारिश के कारण खराब रास्ते और खराब फसल होने से भी टमाटर की पूर्ति नहीं हो पा रही है। अभी फिलहाल मानसून आया है और यह कब तक चलने वाला है इसके बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी है |

हर जगह सडकों का भी हाल बेहाल है और बाढ़ भी लोगो के बीच काफी मुसीबत बनी हुई है | जिसके कारण यातायात पर भी काफी असर पड़ा है , और बारिशो ने काफी फसल भी बर्बाद कर दिया है | लेकिन सरकार की तरफ से यह अस्वासन दिया गया है की जल्द ही इसके बढती दामो पर रोक लगे जाएगी |

और आम लोगो को बढती टमाटर की महंगाई से छुटकारा दिलाया जायेगा , लेकिन फिलहाल अभी तो लाल टमाटर लेने में थोड़ी देरी होगी | साथ ही जैसे ही आवागमन सुधरता है तो जल्द ही इसके पूर्ति कर लिया जायेगा और फिर आप खाने में आराम से मजे के साथ टमाटर का आनंद उठा पाएंगे |

Tomato Price

यह भी पढ़े:

Investment Tips: हर दिन 50 रूपए की बचत आपको बना सकती है करोड़पति, जानिए क्या है तरीका

LPG Cylinder Price: LPG Cylinder की कीमत में भरी कटौती, सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या होगी नई कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *