LPG Cylinder Price: LPG Cylinder की कीमत में भरी कटौती, सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या होगी नई कीमत

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price: LGP सिलेंडर की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव , अब आपको कम दामो में मिलेगा LPG सिलिंडर | अब गैस के लिए देने पड़ेंगे कम पैसे , आइये जानते है इस बड़े बदलाव के बारे में ,जानिए नई कीमत क्या होगी|

LPG Cylinder Price

आज की सबसे बड़ी खबर यह है की , आज सुबह सुबह की देश की जनता को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है| LPG सिलेंडर की कीमत में हुई भारी कटौती, देश की राजधानी नई दिल्‍ली समेत कई अन्य शहरों में LPG  सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती हुई है| 

लम्बे समय से लगातार बढती सिलेंडर की कीमतों से आम जनता की महँगाई की मार झेल रही थी। इसी बीच में तेल कंपनियों ने महंगाई से कुछ राहत देते हुए LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपये तक कम करने का बड़ा फैसला लिया है|

इन कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है| अगस्त महीने की शुरुआत में ही उपभोक्ताओं को यह खुशखबरी आई है|

यह कटौती 1 अगस्त से लागू हो गयी है | लेकिन यह कटौती कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर यानी 19 किलो बजन वाले सिलिंडर के दाम पर ही होगी, फिलहाल घरेलू सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही रहने वाले हैं| फ‍िलहाल, इस महंगाई के इस दौर में कमर्शियल सिलिंडर इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत तो म‍िली है|   

क‍ितने का म‍िलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर 

मुंबई में 4 जुलाई 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट बढ़कर 1733.50 रुपये हो गया था ,लेक‍िन अब यहां पर यह 1640.50 रुपये में मिलेगा |  जबक‍ि, चेन्‍नई में यह 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम घटकर अब 1852.50 रुपये हो गया है, जैसा की हम जानते है की यह जुलाई में 1945 रुपये का हो गया था| साथ ही कोलकाता में LPG के 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर 93 रुपये कम हुआ है | लेकिन अब यहां क‍मर्शियल सिलेंडर का मूल्य 1802.50 रुपये हो गया है|

सभी लोगों की कम नहीं हुई तकलीफ  

फिलहाल कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पर ही कमी आई है| जिसके चलते होटल वालों या दूसरे कमर्शियल काम करने वालों को थोड़ी राहत म‍िली है, परन्तु घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी है| जैसा की हम जानते है की मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत पर कोई बदलाव नहीं हुआ है|

यह घरेलू स‍िलेंडर 14.2 किलो का होता है जो की  मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे| द‍िल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये सिलेंडर में मिलती है, जबक‍ि मुंबई में यह 1102.50 रुपये, चेन्‍नई में यह 1118.50 रुपये और कोलकाता में यह आपको 1129 रुपये में मिलेगी|

इन शहरो में LPG कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम

कोलकाता में LPG 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत पर  93 रुपये की कमी आई है और अब यहां क‍मर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये का मिलेगा| 

मुंबई में यह LPG सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में मिलेगा , जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये हो गया था| वहीं पर चेन्‍नई में LPG 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये हो गई हैं, जो की 4 जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गयी थी|

यह भी जानें:

घरेलू गैस की कीमतों में नहीं राहत

बात यह है की मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है| 14.2 किलो घरेलू LPG की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ी थी | देश की राजधानी  दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है| जबक‍ि मुंबई में यह 1102.50 रुपये, चेन्‍नई में यह 1118.50 रुपये और कोलकाता में यह आपको 1129 रुपये में मिलेगी|

CNG  और PNG की कीमत में बदलाव नहीं

दरसल घरेलू गैस की कीमत ही नहीं, बल्कि कुछ महीने से सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है| इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी काफी समय से एक जैसे ही है| यह भी है की पेट्रोल और डीजल के दाम देश की राजधानी समेत कई अन्य जगहों पर स्थिर हैं|

यह भी जानें:

Leave a Comment