U&i ने लॉन्च किया 500 घंटे बैटरी बैकअप वाला ईयरबड्स, एक ही केस में मिलेंगे चार बड्स – “u&I Earbuds”

U&I Earbuds
U&I Earbuds

U&i Earbuds की कीमत और फीचर्स के बारे में..एक बार चार्ज करने पर यह ईयरबड्स 500 घंटे तक चलता है , कंपनी का यह भी दावा है की इतनी दमदार बैटरी वाला इस तरह का ईयरबड्स किसी भी कंपनी ने नहीं बनाया है | साथ ही इसके शानदार features सबसे हट कर है |

आमतौर पर किसी भी ईयरबड्स में दो ही बड्स मिलते हैं। अभी तक मार्केट में सिर्फ 50 घंटे से लेकर 60 घंटे वाले ईयरबड्स ही मौजूद हैं , लेकिन अब घरेलू कंपनी U&I ने अपना ईयरबड्स लॉन्च किया है| और कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी लाइफ 500 घंटे तक की है।

माना यह जा रहा है की U&I Denim Series की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 घंटे तक चलने में सक्षम है यह खुद में ही बहुत बड़ी बात है।

U&I ने अपने नए Couple Series Earbuds और Denim Series के Earbuds को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह भी कहना है कि कपल सीरीज TWS इंडस्ट्री का पहला कॉम्पैक्ट और प्रीमियम TWS वाला बड्स है, जो आपको सिंगल पैकेज में डुअल पेयर ईयरबड्स यानी की कुल चार बड्स मिलते है।

कंपनी का यह भी कहना है कि सुपर कैपेसिटेंस तकनीक के साथ इस  ईयरबड्स में कुल 400 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। दूसरी तरफ , डेनिम सीरीज को लेकर कंपनी का यह दावा है कि इसमें 500 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। U&I ईयरबड्स को बेहद किफायती और प्राइस पॉइंट में लॉन्च किया गया है।

U&I ने ‘Couple Series’ और ‘Denim Series’ की पेशकस की है। U&I Couple Series के केस में एक साथ आपको चार ईयरबड्स मिलेंगे। आमतौर पर किसी कम्पनी के ईयरबड्स में दो ही बड्स मिलते हैं। 

U&I Earbuds: CoupleSeries के फीचर्स

U&I Earbuds: आपको बता दें U&I कपल सीरीज के साथ एक ही चार्जिंग केस में 4 बड्स मिलेंगे यानी की एक ही बड्स को दो अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इनमें V5.0+EDR को दिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक बड्स में लिथियम आयन बैटरी को हटाकार सुपर कैपेसिटर लगाया गया है।

अगर प्रत्येक बड्स की बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो यह 500 घंटे की है और चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ लगभग 100 घंटे की है। चार्जिंग केस में 450mAh की दमदार बैटरी है। बड्स के साथ टच कंट्रोल भी है और पैसिव नॉइज़ कैंसिलेशन भी दिया गया है। U&I कपल सीरीज के इयरबड्स को ब्लैक और ग्रे कलर में आप खरीद सकते है।

U&I Denim Series TWS

U&I Earbuds: U&I के डेनिम सीरीज के साथ भी ब्लूटूथ V5.1+EDR मिलता है। इसके प्रत्येक बड्स में भी 35mAh की बैटरी है जो कि 5 घंटे का दमदार बैकअप देती है। चार्जिंग केस में आपको 300mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की है और स्टैंडबाय समय 500 घंटे तक का है। इसको ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। 

क्यों है यह इयरबड्स सबसे अलग 

Couple सीरीज एक unique earbud है और इंडस्ट्री के यह पहले कॉम्पैक्ट TWS ईयरबड्स हैं, इस ईयरबड्स में दो जोड़ी मिलते है। यानी एक ही केस के अंदर कुल आपको चार इयरबड्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ V5.0+EDR का स्पोर्ट है।

ईयरबड्स केस का ढक्कन खोलते ही आपके फ़ोन में पेयर डिवाइस का option से तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं। केस के अंदर दो ईयरबड की जोड़ी है, जो कॉम्पैक्ट होने के साथ ही स्टाइलिश भी है।

U&I इयरबड्स की 500 घंटे बैटरी लाइफ

U&I Earbuds: के हर बड्स में फास्ट चार्जिंग के लिए सुपर-कैपेसिटर दिए गए हैं। बड्स 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देता हैं, हालांकि, 450mAh बैटरी वाले चार्जिंग केस के साथ कुल 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है।

टच-सेंसिटिव बड्स को प्रीमियम स्टाइल और फिनिश के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक कंफर्ट फिट के लिए स्कीन-फ्रेंडली सिलिकॉन टिप्स भी है। इसमें बेहर कॉल क्वालिटी के लिए नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। Couple सीरीज को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। और डेनिम सीरीज ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। 

U&I Couple और Denim सीरीज की कीमत 

आपको बता दें की U&I Couple सीरीज की कीमत 2,499 रुपये और Denim सीरीज की कीमत 2,999 रुपये है |

यह भी जाने:

Li-Fi Technology: Wi-fi की जगह आ गई अब Li-Fi Technology, देखिए कैसे करेगी काम

JioBook 2023: Android phone की कीमत में मिल रहा Jio का यह स्टाइलिश लैपटॉप, जाने इसकी खूबियां

Leave a Comment