JioBook 2023: Android phone की कीमत में मिल रहा Jio का यह स्टाइलिश लैपटॉप, जाने इसकी खूबियां

JioBook 2023: अगर आप भी कम दामों में लैपटॉप लेना चाहते है तो JioBook की बेहतर और दमदार फीचर को जानकर हैरान हो जायेंगे , ख़ास बात यह है की इसमें सिम connectivity का भी option मिलता है| तो आइये जानते है इसके बारे में बिस्तार से

JioBook 2023 Overview

हाल ही में JioBook 2023 भारत में लॉन्च हो गया है। रिलायंस जियो का यह लैपटॉप 4G सिम सपोर्ट के साथ आता मिलता है। यह भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप है। JioBook लैपटॉप को कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड के बाद लॉन्च किया है।

JioBook 2023 लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 4G के साथ-साथ Wifi ब्लूटूथ और HDMI पोर्ट भी गया है। रिलायंस जियो ने भारत में JioBook की दूसरी जेनरेशन को लॉन्च किया है। लेटेस्ट इस Jiobook 2 को कंपनी पिछले वर्जन के मुकाबले काफी बेहतर प्रोसेसर के साथ लांच  किया है।

रिलायंस जियो के इस दमदार लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन जैसे अन्य इ – कॉमर्स वेबसाइट पर  खरीदा जा सकता है। जियो का यह शानदार लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। 

पिछले महीने कंपनी ने भारत में सस्ता 4G फीचर फोन Jio Bharat V2 को भी लॉन्च किया था।  रिलायंस जियो (Jio) का नया लैपटॉप आज भारत में लॉन्‍च हो गया है। नए JioBook (2023) को लेकर यह अनुमान है कि पिछले साल आए जियोबुक से ज्‍यादा पोर्टेबल और दमदार होगा और बैटरी लाइफ के मामले में भी बढ़िया रहेगा।

इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किये जाने की उम्‍मीद है, साथ ही इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लेवल पर इस लैपटॉप को जरूरी अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। सबसे खास बात यह होने वाली है की इस लैपटॉप की सस्ती कीमत। तो आइए जानते हैं JioBook (2023) से जुड़े सभी दमदार और बेहतरीन अपडेट्स। 

JioBook का प्रोसेसर और स्टोरेज

जिओ कंपनी ने अपने इस दमदार लैपटॉप JioBook में प्रोसेसर के तौर पर पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 4GB LPDDR4 रैम के साथ मिलता है। वही पर इस धाकड़ स्मार्टफोन में आपको 64GB तक का स्टोरेज भी मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक भी बढ़ाया जा सकता है। इस JioBook की खसियतर यह भी है की इसमें एक इनफिनिटी की बोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड भी मिलता है। जो इसे और भी बेहतर के साथ शानदार बनाता है।

यह भी जाने:

Jiobook 2023 लैपटॉप की खूबियां

  • रैम: 4GBकी LPDDR4
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: JioOS मिलेगा 
  • ऑलवेज-ऑन इंटरनेट 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi भी उपलब्ध है 
  • अल्ट्रा लाइटऔर कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम मिलेगा 
  • मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट उपलब्ध है 
  • सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग भी होगा 

रिलायंस Jiobook 2023 की आगर खूबियों की बात करें तो यह पिछले वर्जन के मुकाबले काफी हल्का होगा। इसके साथ ही पीछे वाले पैनल में Jio का लोगो भी दिया गया है। 2023 में लॉन्च हुए इस लैपटॉप का वजन मात्र 990 ग्राम है। अगर बात करें पिछले साल वाले जियो बुक की तो उसका वजन मात्र 1.2 किलोग्राम था।

रिलायंस के इस दमदार जियो बुक लैपटॉप के बैटरी की अगर बात करें तो यह 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। इसके साथ ही इस अफोर्डेबल लैपटॉप में एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी मिलता है। जिओ के इस लैपटॉप में इनफिनिटी की-बोर्ड और टचपैड  भी मिलता है।

जियो के इस शानदार लैपटॉप में 4G कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है। यह लैपटॉप सिर्फ जियो की सिम सपोर्ट करता है। यह धाकड़ और दमदार लैपटॉप जियो के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है, आपको यह 4जी कनेक्टिविटी और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ भी आता है।

इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन आपको और भी पसंद आयेगा , इसका बेहतरीन डिस्प्ले तेज प्रकाश में भी आपको साफ और अच्छे से दिखने में सक्षम है । साथ ही इस लैपटॉप में  आपको Digiboxx पर 100GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस जो की एक साल की वैलिडिटी के साथ ही मिलता है|

Jio Book में SIM एक्टिवेट कैसे करें

जियो की वेबसाइट या Myjio मोबाइल ऐप से भी इसकी नया सिम को रजिस्टर कर सकते है। जियो सिम की होम डिलिवरी आपके एक निश्चित समय पर कर दी जाएगी। Jio Book SIM को आप जियो स्टोर पर भी एक्टिवेट किया जा सकेगा। इसके लिए आपको भी अपने जियोबुक को नजदीकी जियो स्टोर पर लेकर जाना पड़ेगा और वही activate करवाना पड़ेगा।

JioBook की कीमत

रिलायंस के इस JioBook को कंपनी ने 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन इंडिया  के साथ अन्य इ – कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अमेजन वेबसाइट पर HDFC बैंक के कार्ड पर आपको 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।

अगर आप भी इस बेहतरीन और दमदार लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो यह आपको बस कुछ ही दिनों में खरीदी के लिए उपलब्ध हो जायेगा, अगर कहे तो  कंपनी ने इसकी कीमत अपने ग्राहकों के लिए 16,499 रुपये तक की रखी है। इसके साथ ही , आप इसे जिओ के स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment