Tesla Smartphone: Tesla ला रहा है मार्केट में सबसे जबरदस्त smartphone जो iphone जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देने वाला है , इसे Tesla CEO Elon Musk ने एक मजेदार पोस्ट शेयर करके बताया है , उन्होंने इसके कई शानदार फीचर के बारे में भी बताया है | आइये जानते है क्या है पूरा ये मामला जो सुर्खिया बटोर रहा है |
मार्केट में वैसे ही कई बेहतर और बेहतरीन Smartphone हैं, जिनका आपस में एक दुसरे से मुकाबला चलता रहता है| चाहें फिर बात Apple-Samsung की हो या कोई अन्य कंपनी की , अब इसी सब के बीच Tesla CEO Elon Musk ने एक मजेदार पोस्ट ट्वीटर में शेयर किया है | इस पोस्ट में एलन मास्क ने एक स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है और उन्होंने उस पोस्ट में लिखा कि ,क्या आप भी इस Tesla Smartphone का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे| साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ला फोन में X App Pre-Installed मिलेंगे | आपको बता दें, जब से ट्विटर में एलन मस्क ने बदलाव किया है तब से ही वो प्लेटफॉर्म में लगातार बदलाव करते आ रहे हैं|
Tesla Smartphone
Apple जैसे बड़े ब्रांड का चक्काजाम करने के लिए Tesla ला रहा है यह जबरदस्त Smartphone, Elon Musk का प्लान यह है की , मार्केट में हर तरह के स्मार्टफोन्स आते हैं और हर कंपनी दूसरी कंपनी के फोन को टक्कर देने वाला फोन बनाती है| Apple और Samsung के बीच तो यह मुकाबला देखने को मिलता ही रहता है| अब Elon Musk भी इस फाइट में घुस चुके हैं| एक मजेदार पोस्ट करके उन्होंने अपने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है| पोस्ट में एक स्मार्टफोन की तस्वीर को शेयर करके उस smartphone का नाम उन्होंने टेस्ला फोन बताया है।
टेस्ला के CEO Elon Musk ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ फनी पोस्ट करते ही रहते हैं| इसी बीच उन्होंने बीते मंगलवार को एक ट्वीट किया था , जिस ट्वीट में उन्होंने Tesla Smartphone की फोटो पोस्ट करते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वे इस “टेस्ला फोन” को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे?
Tesla फ़ोन iPhone 12 Mini के मुकाबले होगा शानदार
ट्विटर पर एक रेयान नाम के यूजर्स ने प्रश्न पूछा, उन्होंने यह कहा, ‘क्या आप टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और साइज बता पाएंगे ’ वह अपनी सबसे पसंदीदा फोन iPhone 12 Mini के साइज और वजन की तरह ही चाहते हैं| उसने यह बात भी कहा कि यदि टेस्ला स्मार्टफोन उसके पसंदीदा फोन के समान होता है, तो वह इसे जरूर उपयोग करना चाहेंगे |
इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया है की , ‘टेस्ला फोन सबसे बेहतर होगा और इससे बुरा तो नहीं हो सकता है।’रेयान नाम के ट्विटर यूजर्स ने यह भी कहा कि क्या आप टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और साइज बता सकते हैं।
और उसने कहा कि अगर Tesla Smartphone का साइज और वजन उसके पसंदीदा फोन iPhone 12 Mini के जितना हुआ, तो वो उसे जरूर यूज करना पसंद करेंगे। इस पर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला फोन सबसे बेहतर ही होंगे। इन सब से बुरा तो नहीं होगा।
Tesla Smartphone फ़ोन के शानदार उपयोग
सैटेलाइटन कनेक्टिविटी के बारे में एलॉन मस्क ने यह रोचक बात कही है| उन्होंने यह भी कहा कि ‘स्टारलिंक कनेक्टिविटी’ दुनिया में हर जगह पर मौजूद है| वे अपने इस सर्विस को मात्र 100 डॉलर प्रति माह के मूल्य पर उपलब्ध कर रहे हैं| अगर यह सचमुच में होता है तो इस दमदार और फ़ास्ट इंटरनेट सर्विस को सभी लोगों तक पहुंचाने के प्रति एक बड़ा कदम हो सकता है।
यह भी जानें:
- DSLR और Iphone भी फीके पड़ जायेंगे OnePlus के इस 5g फ़ोन के कैमरे क्वालिटी के आगे
- Oneplus दे रहा है अपने Tv में जबरजस्त ऑफर, आज ही ख़रीदे वरना गवाना पड़ेगा ऑफ़र
- लांच होते ही OnePlus ने कर दी ऑफर्स की बारिश , दे रहा तगड़ा डिस्काउंट, लोगो की लगी लाइन
यूजर्स का मस्क को मजेदार रिप्लाई
एलॉन मस्क के इस ट्विट के बाद ट्विटर पर लोगों ने कई मजेदार सवाल पूछे है , एक यूजर ने पूछा कि क्या टेस्ला फोन में फ्री स्पीच का सर्वर मौजूद होगा। वही एक दुसरे यूजर्स ने यह पूछ डाला है कि क्या टेस्ला फोन में XOS मौजूद होगा। उस यूजर ने यह भी कहा कि अगर फोन xOS पर चलता है, तो वो जरूर इसे इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
मंगल ग्रह से कर पाएंगे इस्तेमाल
सैटेलाइटन कनेक्टिविटी के बारे में एलॉन मस्क ने यह कहा कि स्टारलिंक कनेक्टिविटी दुनिया में हर जगह पर मौजूद है। आप कहीं से भी 100 डॉलर प्रति माह देकर इस स्टारलिंक के मजेदार सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसे आप मंगल ग्रह से भी इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े:
- Apple iPhone 15 series का डेटा हुआ लीक, डिस्प्ले और लुक का हुआ खुलासा
- Wi-fi की जगह आ गई अब Li-Fi Technology, देखिए कैसे करेगी काम
- मात्र 13 हजार में मिल रहा 200MP कैमरा वाला Motorola का यह स्मार्टफोन, जाने क्या है ऑफर?